Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi government announced ex gratia for emloyees who lost life during covid duty
CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

CM रेखा गुप्ता का बड़ा ऐलान, कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवार को मिलेंगे 1 करोड़ रुपए

संक्षेप: दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने कोविड ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले 10 कर्मचारियों के परिवारों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। रेखा गुप्ता ने कहा कि जल्द ही परिवारों को पहली किश्त जारी कर दी जाएगी।

Thu, 2 Oct 2025 06:54 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली सरकार ने कोविड ड्यूटी में जान गंवाने वाले अपने कर्मचारियों को लेकर बड़ा ऐलान किया है। दिल्ली सरकार ने कहा कि कोविड ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सभी कर्मचारियों को एक-एक करोड़ रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी। इस मामले की घोषणा करते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि जल्द ही इन 10 कर्मचारियों के परिवारों को पहली किस्त जारी कर दी जाएगी। सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि ऐसे सभी मामलों की जांच मंत्रियों द्वारा की जा रही है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस मामले की जानकारी देते हुए दिल्ली के एक अधिकारी ने बताया कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने कोविड महामारी के दौरान इस अनुग्रह राशि की घोषणा की थी और पहली बार इसे जारी भी किया था, लेकिन बाद में आए आवेदनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। सीएम रेखा गुप्ता ने भई कहा कि केजरीवाल सरकार ने कर्मचारियों के परिजनों को वित्तीय सहायता देने की घोषणा की थी, लेकिन उनको पैसे जारी नहीं किए गए। सीएम ने कहा कि सम्मान और कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में दी जाने वाली अनुग्रह राशि देरी के कारण पांच सालों तक रुकी रही।

सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार के कर्मचारियों की तारीफ करते हुए कहा कि महामारी के दौरान डॉक्टरों, नर्सों, सफाई कर्मचारियों, टीचर्स और अन्य सरकारी कर्मचारियों ने आगे आकर काम किया और बहुत बड़ा जोखिम भी उठाया। रेखा गुप्ता ने कहा कि जब पूरी दुनिया महामारी से डर रही थी, तब इन लोगों ने अपनी जाम जोखिम में डालकर अपनी ड्यूटी निभाई। सीएम ने कहा कि इन सभी कर्मचारियों का नाम इतिहास में सबसे निस्वार्थ अध्यायों में से एक माना जाएगा। इस दौरान रेखा गुप्ता ने अनुग्रह राशि मिलने में देरी को लेकर पिछली सरकार की आलोचना भी की।

इस दौरान दिल्ली सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि साल 2020-21 में कोविड ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों की रुकी हुई अनुग्रह राशि के सभी क्लेम को भी खत्म किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसपर अब तेजी से काम किया जाएगा।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।