Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi fire news six firefighters burn due to lpg cylinder blast in karol bagh area

दिल्ली के करोलबाग में भीषण आग, LPG ब्लास्ट से 6 झुलसे, बुझाने में जुटीं 8 दमकल गाड़ियां

Karol Bagh Fire: मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में एक तीन मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई। इसके बाद कम से कम आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। आग बुझाने के दौरान छह दमकलकर्मी घायल हो गए हैं।

दिल्ली के करोलबाग में भीषण आग, LPG ब्लास्ट से 6 झुलसे, बुझाने में जुटीं 8 दमकल गाड़ियां
Krishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्लीWed, 14 Aug 2024 01:21 PM
हमें फॉलो करें

मध्य दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई। एक अधिकारी ने बताया कि करोल बाग में तीन मंजिला इमारत में आग लगने की सूचना दोपहर 1.36 बजे मिली। इसके बाद कम से कम आठ दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया। दमकलकर्मी जब इमारत में आग बुझाने में जुटे थे, तभी एक एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया। इससे छह दमकलकर्मी घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद आनन फानन में घायल दमकलकर्मियों को बीएलके अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान फायर स्टेशन अधिकारी बत्ती लाल और फायर ऑपरेटर दीपांकर, संदीप, अभिजीत, राहुल राणा और प्रदीप के रूप में हुई है। माना जा रहा है कि इमारत में आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। दमकल कर्मियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया।

बताया जाता है कि जिस इमारत में आग लगी उसमें गारमेंट फैक्ट्री संचालित हो रही थी। आग इमारत की तीसरी मंजिल पर लगी थी जिसकी वजह से इसे बुझाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। आग कैसे लगी इसकी जांच के लिए एफएसएल और क्राइम टीम ने मौके पर मुआयना किया। इमारत में मशीनों से कढ़ाई का काम होता है। आग लगने के बाद सबसे पहले मशीनें जलने लगीं। फिर कपड़ों के जरिए यह फैलती चली गई।

राहत की बात यह कि जैसे ही इमारत में आग लगी लोगों को हटा दिया गया। इमारत खाली करा ली गई। आग की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि काफी देर तक इमारत में कूलिंग का काम जारी रहा। आग बुझाने के दौरान ही सिलेंडर में धमाका हुआ जिसकी चपेट में दमकलकर्मी भी आ गए। आग में पूरी फैक्ट्री जलकर खाक हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें