Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi exit polls axis my india poll says bjp wil come in power aap can loose full details

एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले, दिल्ली में 27 साल बाद खिल सकता है कमल

  • दिल्ली में एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी के साथ जाते दिख रहे हैं। आम आदमी पार्टी को एग्जिट पोल के अनुसार 15-25 सीटें बस मिल सकती हैं। वहीं भाजपा को 45-55 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस के खाते में ज्यादा से ज्यादा 1 ही सीट आएगी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 Feb 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on
एक्सिस माय इंडिया एग्जिट पोल में भी बीजेपी की बल्ले-बल्ले, दिल्ली में 27 साल बाद खिल सकता है कमल

दिल्ली में किसकी सरकार बन रही है, इसपर एक्सिस माय इंडिया ने अपना फैसला सुना दिया है। एग्जिट पोल में बीजेपी पूर्ण बहुमत से दिल्ली में आ रही है। एक्सिस माय इंडिया के अनुसार, बीजेपी को 70 में 45-55 सीटें मिल सकती हैं। आम आदमी पार्टी को यहां भी मायूसी हाथ लगी है। एक्सिस माय इंडिया ने अपने अनुमान में आम आदमी पार्टी को 15-25 सीटें ही मिल पाएंगी। ऐसे में यहां भी संकेत हैं कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार बन सकती है।

एक्सिस माय इंडिया ने भी करा दी बीजेपी की बल्ले-बल्ले

एक्सिस माय इंडिया अमूमन किसी भी चुनाव की वोटिंग के बाद अपने एग्जिट पोल जल्द जारी करता था, लेकिन पिछले कुछ चुनावों से उसने यह रणनीति बदली है। इस बार भी उसने वोटिंग के 24 घंटे बाद दिल्ली चुनाव के एग्जिट पोल जारी किए हैं। एक्सिस माय इंडिया ने आज शाम 6 बजकर 45 मिनट पर दिल्ली में सीटों को लेकर अपना अनुमान जारी किया है। इसके अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 45-55 सीटें मिलती दिख रही हैं, तो वहीं आम आदमी पार्टी को मात्र 15-25 सीटें मिल सकती हैं। कांग्रेस की बात करें तो उन्हें 0-1 सीट के बीच ही संतोष करना पड़ सकता है। अन्य का भी यही आंकड़ा है।

axis my india polls

वोट शेयर में भी बढ़त

सीट शेयर के बाद वोट शेयर पर भी नजर डाल लेते हैं। एक्सिस माय इंडिया की मानें तो बीजेपी का वोट शेयर पिछली बार से बढ़कर 48 पर जा सकता है, इसके अलावा आप का घटकर 42 फीसदी पर जा सकता है। कांग्रेस का थोड़ा बढ़कर 7 फीसदी पर रह सकता है, अन्य का वहीं 3 फीसदी पर रह सकता है। हालांकि मुकाबला आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच ही रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें