Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi double murder 4 accused arrested
दिल्ली डबल मर्डर मामले में पुलिस को कामयाबी, पकड़े गए चारों आरोपी

दिल्ली डबल मर्डर मामले में पुलिस को कामयाबी, पकड़े गए चारों आरोपी

संक्षेप: दिल्ली में बीते दिनों दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Wed, 10 Sep 2025 10:00 AMMohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली
share Share
Follow Us on

बीते दिनों दिल्ली के हर्ष विहार इलाके में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन चारों आरोपियों ने दुकान में बैठे दो युवकों पर ताबड़तोड़ गोलीबारी कर दी थी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी। मामले की जनाकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी और जांच शुरू की थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इस मामले की जानकारी दते हुए नंद नगरी के एसीपी सुरेंद्र सिंह राठी ने बताया कि दोहरे हत्याकांड के बाद से ही आरोपियों की तलाश की जा रही थी। इस दौरान गुप्त सूचना मिली कि चाों छिपे हुए हैं। पुलिस ने तुरंत टीम के साथ छापा मारा और आरोपियों को गिफ्तार कर लिया।

मामला हर्ष विहार के प्रतापनगर का है। यहां की एक गली में सुधीर और राधे एक दुकान में बैठे थे। इस दौरान असलहों से लैस कई बदमाश पहुंचे और दनादन फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग राधे और सुधीर को गोलियां लगीं। घायल अवस्था में दोनों को जीटीबी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। यहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई थी।

इस मामले की जानकारी देते हुए सुधीर के भाई अजय कुमार ने बताया कि घटना के समय वे अपने मोबाइल शॉप पर बैठे थे। इस दौरान सुधीर का दोस्त राधे भी दुकान पर ही बैठा था। मां भी करीब में ही लेटी हुई थी। अजय ने बताया कि अचानक बदमाश आए और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इस फायरिंग में दोनों दोस्त घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।

इस मामले पर बात करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाप भारतीय दंड संहिता की धारा 103(1) और 3(5) के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों पर आर्म्स एक्ट की भी धाराएं लगाई गई हैं। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में पवन और प्रदीप आपस में सगे भाई है। दोनों की मृतक दोस्तों के साथ किसी बात को लेकर लड़ाई हुई थी, जिसका बदला लेने के लिए दोनों की हत्या कर दी गई।

Mohammad Azam

लेखक के बारे में

Mohammad Azam
युवा पत्रकार आजम ने लाइव हिन्दुस्तान के साथ पत्रकारिता की शुरुआत की। 8 राज्यों की पॉलिटिकल, क्राइम और वायरल खबरें कवर करते हैं। इनकी मीडिया की पढ़ाई भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC), नई दिल्ली से हुई है। इंटरव्यू, पॉडकास्ट और कहानियां कहने का शौक है। हिंदी, अंग्रेजी साहित्य के साथ उर्दू साहित्य में भी रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।