Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi crime youth drowns during swimming at mcd swimming pool
दिल्ली में फिर एक को निगल गया MCD का स्विमिंग पूल, डूबकर युवक की मौत

दिल्ली में फिर एक को निगल गया MCD का स्विमिंग पूल, डूबकर युवक की मौत

संक्षेप: दिल्ली में फिर एमसीडी के एक स्विमिंग पूल में बड़ा हादसा हुआ है। बताया जाता है कि शालीमार बाग इलाके में एमसीडी के एक स्विमिंग पूल में उतरे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Mon, 11 Aug 2025 06:17 PMKrishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

शालीमार बाग इलाके में रविवार शाम को स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अंकित के तौर पर हुई है। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अंकित आदर्श नगर में रहता था और जूस की रेहड़ी चलाता था। रविवार को वह अपने भाई सुनील, दोस्त मोहित और कुछ अन्य युवकों के साथ शालीमार बाग के केला गोदाम के पास एमसीडी के स्विमिंग पूल में नहाने गया था। इसी दौरान वह डूब गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अंकित के परिवार वालों ने उसे फोर्टिस अस्पताल ले जाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि पूल की बिजली काटी गई थी और वह बंद था, फिर भी अंकित और अन्य युवक वहां नहाने कैसे पहुंचे, इसकी जांच की जा रही है। सुरक्षा गार्ड से पूछताछ भी की जाएगी। अंकित के पिता हरिराम ने बताया कि उनका बेटा जल्द ही अपना व्यवसाय शुरू करने वाला था।

पुलिस ने बताया कि लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दी गई है। पुलिस की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि 10 अगस्त की शाम को लगभग 5:30 बजे सूचना मिली कि अंकित कुमार (25) दिल्ली के शालीमार बाग स्थित बीके-2 स्थित एमसीडी स्विमिंग पूल में तैरते समय डूब गए हैं। उनके छोटे भाई और दोस्त उन्हें फोर्टिस अस्पताल ले गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

शव को बीजेआरएम अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखा गया है। पूछताछ और एमएलसी संख्या 332/25 के आधार पर धारा 106(1) बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। घटना की जांच जारी है। बताया जाता है कि अंकित के डूबने की घटना रविवार को दोपहर के वक्त हुई। पुलिस का कहना है कि वह वारदात की छानबीन के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

पुलिस ने बताया कि एमसीडी यानी दिल्ली नगर निगम शालीमार बाग इलाके में स्थित इस स्विमिंग पूल का संचालन करता है। यह स्विमिंग पूल में रविवार को बंद रहता है। ऐसे में सवाल यह भी उठ रहा है कि छुट्टी के दिन अंकित और उसके साथी स्विमिंग पूल में दाखिल कैसे हुए। स्थानीय लोगों का कहना है कि तैरने के दौरान अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दोस्तों एवं अन्य लोगों ने उसको बचाने की काफी कोशिशें की लेकिन समय पर बाहर निकालने में कामयाब नहीं हुए।

दिल्ली में एमसीडी के स्विमिंग पूल में डूबकर मरने की यह कोई पहली घटना नहीं है। अभी बीते जून महीने में ही दिल्ली के पीतमपुरा में एमसीडी के एक स्वीमिंग पूल में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई थी। मृतक छह साल का तक्ष अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। वह पहली क्लास में पढ़ता था। मौर्या एंक्लेव थाना पुलिस ने इस घटना के बारे में लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया था।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।