Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime woman body thrown in bag and then set fire in ghazipur area

दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, बैग में भरकर फेंकी महिला की लाश, फिर लगाई आग

Delhi Crime: दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार को तड़के एक महिला की क्षत विक्षत हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश को बैग में डालकर फेंका गया और उसके बाद बैग समेत लाश को आग के हवाले कर दिया गया।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 10:12 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में सनसनीखेज वारदात, बैग में भरकर फेंकी महिला की लाश, फिर लगाई आग

दिल्ली के गाजीपुर इलाके में रविवार तड़के एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक महिला की छत विक्षत लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। लाश बैग में कर के फेंकी गई थी। इसके बाद लाश समेत बैग को आग के हवाले कर दिया गया था। आरोपी वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया। हालांकि जैसे ही पुलिस को सूचना मिली की एक लाश फेंकी गई है। पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल लाश की शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।

मौके से नहीं मिला कोई दस्तावेज

लाश बुरी तरह जल गई है। मौके से कोई कोई दस्तावेज नहीं बरामद हुआ है। पुलिस ने डेडबॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। स्थानीय पुलिस की टीमों ने मौके से साक्ष्य जमा किए हैं।

जली हालत में मिली लाश

तकनीकि विशेषज्ञों की मदद से महिला की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि रविवार सुबह 4:10 बजे गाजीपुर थाने में जली हालत में शव मिलने की पीसीआर कॉल मिली थी।

शव बैग में डालकर आग लगाई

सूत्रों का कहना है कि शव को बैग में डालकर गाजीपुर पेपर मार्केट इलाके में फेंका गया था। उसके बाद शव की पहचान को छिपाने के लिए बैग समेत शव को आग लगा दी गई। पुलिस शव की शिनाख्त और आरोपियों की पहचान के लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी जल्द ही कानून के शिकंजे में होगा। पुलिस ने आसपास के मुखबिरों के भी संपर्क में है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें