दिल्ली के नरेला में प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, दो कर्मचारी घायल
Delhi Crime: बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में बुधवार को रात करीब आठ बजे पैसों के विवाद को लेकर हुए हमले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके दो कर्मचारी घायल हो गए।
बाहरी उत्तरी दिल्ली के नरेला इलाके में पैसों के विवाद को लेकर हुए हमले में एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी गई जबकि उसके दो कर्मचारी घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को रात करीब आठ बजे गोलीबारी की घटना की सूचना मिली। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों की पहचान मनीष और उसके कर्मचारी प्रवीण तथा कुलबीर के रूप में हुई है।
आरोपियों की तलाश
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी में घायल तीनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मनीष को मृत घोषित कर दिया। हमले में बिल्डिंग मटेरियल डीलर आशीष और दीपक का हाथ होने का संदेह है। पुलिस बिल्डिंग मटेरियल डीलर आशीष और दीपक की तलाश कर रही है।
हत्या का मामला दर्ज
पुलिस उपायुक्त (बाहरी उत्तरी) रवि कुमार सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच के अनुसार, निर्माण सामग्री के लंबित भुगतान को लेकर पीड़ितों और आरोपियों के बीच विवाद था। झगड़े के बाद आशीष ने पीड़ितों पर उनके कार्यालय में गोलीबारी की। उनके कार्यालय क्षेत्र में सड़क के विपरीत दिशा में स्थित हैं। नरेला थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। मामले की छानबीन जारी है।
जिम संचालक से मारपीट के बाद हवाई फायरिंग
वहीं एक घटना में जाफराबाद में जिम संचालक से मारपीट के बाद गोलीबारी कर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित जिम संचालक का आईफोन लूटकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला समेत दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।
आईफोन लूटकर मौके से फरार
करावल नगर निवासी कुलदीप ने बताया कि अरविन्द मोहल्ला घोण्डा में वह जिम चलाता है। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को शाम छह बजे पूजा धामा अपने भाई महेश और अन्य साथियों के साथ आईं और मारपीट करने लगी। विरोध करने पर आरोपियों ने जिम में तोड़फोड़ की और आईफोन लूटकर मौके से फरार हो गए। शोर सुनकर मौके पर पीड़ित के मकान मालिक मौके पर आ गये और मकान मालिक ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।