Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime news delhi police arrests e taxi driver from up in molestation with air hostess

दिल्ली में एयर होस्टेस के साथ छेड़छाड़ मारपीट, ई-टैक्सी चालक के चंगुल से कैसे बची पीड़िता?

  • पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर लौट रही एक एयर होस्टेस के साथ ई-टैक्सी बाइक चालक ने छेड़छाड़ की। दिल्ली पुलिस ने आरोपी को यूपी से अरेस्ट किया है। आरोपी के चंगुल से कैसे बची पीड़िता जानने के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...

Krishna Bihari Singh भाषा, नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 04:38 PM
share Share

पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर लौट रही एक एयर होस्टेस के साथ ई-टैक्सी बाइक चालक ने छेड़छाड़ की। आरोपी एयर होस्टेस को घसीटकर पेड़ों की ओर ले गया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि यह घटना बीते बुधवार की रात बुद्ध जयंती पार्क के पास साइमन बोलिवर मार्ग पर तब हुई जब महिला पूर्वी दिल्ली स्थित अपने घर ई-टैक्सी बाइक से लौट रही थी।

पुलिस उपायुक्त (नई दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने यूपी के औरैया से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम जयवीर (35) है। आरोपी के खिलाफ चाणक्यपुरी पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 74/76/109(1)/115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आरोपी पर पहले भी आपराधिक मामलों में संलिप्त होने का संदेह है। पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उसने बुधवार रात को द्वारका जाने के लिए एक ई-बाइक किराए पर ली थी। रास्ते में चालक ने उससे कहा कि वह उसका मोबाइल फोन अपने हाथ में ले और जीपीएस मैप से उसे दिशा बताए। चालक ने पीड़िता से रास्ते में आइसक्रीम लाने के लिए भी कहा।

प्राथमिकी के मुताबिक, कुछ किलोमीटर चलने के बाद चालक ने महिला से अपना मोबाइल फोन वापस ले लिया और गलत मोड़ ले लिया। जब महिला ने इसके बारे में पूछा तो उसने बताया कि यह शॉर्ट कट है। इसके बाद आरोपी ने सुनसान जगह पर बाइक रोकी और एयर होस्टेस को पेड़ों के बीच खींचकर ले गया। पीड़िता ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट की।

सूत्र ने बताया कि संयोगवश वहां से गुजर रहे एक दंपती की नजर पीड़िता पर पड़ी। दंपति ने पीड़िता को मुश्किल में देख अपनी कार रोकी। इसके बाद आरोपी पकड़े जाने के डर से फरार हो गया। इस दौरान उसने अपने दो हेलमेट वहीं छोड़ दिए। दंपती ने पीड़िता को नजदीकी मेट्रो स्टेशन पर छोड़ा। पुलिस ने बताया कि वह जयवीर के पिछले रिकॉर्ड को खंगाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें