दिल्ली के रेस्टोरेंट में गोलीबारी, बदमाशों ने मारपीट के दौरान की फायरिंग, CCTV से छानबीन
दिल्ली में एकबार फिर एक रेस्टोरेंट में फायरिंग की घटना सामने आई है। दिल्ली पुलिस रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
दक्षिण पश्चिमी दिल्ली के सत्य निकेतन इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में दो कारों में सवार पार्टी करने आए कुछ लोगों ने मामूली विवाद में हवाई फायरिंग कर दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को लगी नहीं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले में एक आरोपी अहमद को पकड़ लिया है और इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है। पूछताछ में पता चला कि ये सारे आरोपी जहांगीरपुरी इलाके के रहने वाले हैं।
हवाई फायरिंग कर फरार हो गए बदमाश
अब तक की जांच में पता चला है कि यहां रेस्तरां स्टाफ से किसी बात को लेकर उनका विवाद हो गया। विवाद होने पर आरोपी हाथापाई और मारपीट पर उतारू हो गए। विरोध करने पर आरोपी हवाई फायरिंग करने के बाद मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी अहमद को हिरासत में ले लिया।
दो गिरफ्तार
मामला दर्ज करने के बाद एक अन्य आरोपी जहांगीरपुरी निवासी मंगल (26) को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल एक वाहन भी बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ के साथ ही रेस्टोरेंट और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से पुलिस अन्य आरोपियों की पहचान करने में जुटी है।
12 किलोग्राम गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
वहीं पूर्वी जिला एंटी नारकोटिक्स सेल ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से करीब 12.8 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ है। पकड़े गए तस्करों की पहचान हाथरस, यूपी निवासी 27 वर्षीय प्रताप सिंह और कोंडली निवासी 35 वर्षीय मोहम्मद आजाद के रूप में हुई है। तस्करी में इस्तेमाल एक स्कूटी को भी जब्त किया गया है। पूछताछ में प्रताप सिंह ने खुलासा किया कि उसे गांजा मोहम्मद आजाद के पास पहुंचाना था, लेकिन उसे उसका पता नहीं मालूम था। उसे मो. आजाद का स्कूटी नंबर याद था। तब पुलिस ने तकनीकी टीम की मदद से मो. आजाद को भी कोंडली इलाके से 24 अगस्त को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।