शराब के नशे में पत्नी से झगड़ रहा था शख्स, गुस्साए बेटे ने प्लास्टिक की पाइप से मार डाला
दिल्ली के अमन विहार इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक 16 वर्षीय किशोर ने मां के साथ झगड़ा कर रहे अपने पिता पर प्लास्टिक की पाइप से ऐसा वार किया कि शख्स की मौत हो गई। पुलिस जांच टीम ने आरोपी बेटे को पकड़ लिया है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अमन विहार इलाके में रविवार को एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक 16 वर्षीय किशोर ने मां के साथ झगड़ा कर रहे अपने पिता पर प्लास्टिक की पाइप से ऐसा वार किया कि शख्स की मौत हो गई। वारदात अमन विहार इलाके में स्थित रमेश एन्क्लेव में हुई। पीसीआर कॉल मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल 55 वर्षीय एक शख्स को अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस जांच टीम ने आरोपी बेटे को पकड़ लिया है।
पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए कहा- उसे रविवार को सुबह करीब 11 बजे एक शख्स की हत्या की कॉल मिली थी। सूचना मिलते ही एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की टीम ने पाया कि मौके पर एक 55 वर्षीय शख्स बेहोशी की हालत में पड़ा है। पुलिस टीम ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवाया है।
पुलिस ने परिवार के सदस्यों और आसपास के लोगों से वारदात को लेकर पूछताछ की। इसमें उसे पता चला कि मारा गया शख्स अक्सर शराब के नशे में अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छोटी-छोटी बातों पर मारपीट करता था। बताया जाता है कि रविवार को सुबह किसी बात को लेकर शख्स पत्नी से झगड़ा कर रहा था। इस पर उसके बेटे ने उसे टोका तो वह उसे बुरा-भला कहने लगा। नौबत झगड़े तक आ गई। इसके बाद 16 वर्षीय बेटे ने पिता के सिर पर प्लास्टिक पाइप से वार कर दिया।वार इतना घातक था कि पिता की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।