Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi crime 6 arrested for stealing luxury cars vehicles worth more than 1 crore recovered
दिल्ली में लग्जरी कारें चुराने वाले 6 गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा की गाड़ियां बरामद

दिल्ली में लग्जरी कारें चुराने वाले 6 गिरफ्तार, 1 करोड़ से ज्यादा की गाड़ियां बरामद

संक्षेप: दिल्ली पुलिस ने उन 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जो लग्जरी कारों सहित गाड़ियां चुराते थे। आरोपी इन गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों में बेचते थे। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Sat, 13 Sep 2025 07:12 PMKrishna Bihari Singh पीटीआई, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली पुलिस ने लग्जरी कारों सहित अन्य वाहन चोरी करने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी लग्जरी कारों समेत महंगे वाहन चुराते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी इन गाड़ियों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उन्हें छोटे शहरों और दूर-दराज के इलाकों में बेचते थे। चोरी की गाड़ियों को खपाने का काम उन दूर-दराज के इलाकों में की जाती है जहां गाड़ियों की जांच कम होती है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत की चोरी की कारें बरामद की हैं। आरोपियों के पास से मास्टर चाबियां, फर्जी नंबर प्लेट, जाली रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और गाड़ियों को बदलने में इस्तेमाल होने वाले औजार जब्त किए गए हैं।

पुलिस की ओर से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, जांच टीम ने 27 अगस्त को संदेह होने पर हिंडन कैनाल रोड के पास एक काली एसयूवी को रोका। पुलिस ने एसयूवी के ड्राइवर से कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। ड्राइवर की पहचान जामिया नगर के काजिम हुसैन (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि वाहन के कागजात की जांच की गई तो पता चला कि गाड़ी प्रीत विहार से चोरी हुई थी। इसके बाद पुलिस ने सख्ती शुरू की। पुलिस टीम ने काजिम से सख्त पूछताछ की। उसने पूरे गिरोह का राज उगल दिया। उसने बताया कि वह और उसके साथी गाड़ियों की चोरी का एक बड़ा गिरोह चलाते हैं। गिरोह दिल्ली, मेरठ, अलीगढ़ और पूर्वोत्तर राज्यों में काम करता है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी कई बार चोरी के मामलों में जेल जा चुका है। आरोपी काजिम हुसैन ने पुलिस को यह भी बताया कि गिरोह के गुर्गें चोरी की गाड़ियों को कैरियर (गाड़ी ले जाने वाले) के जरिए एक जगह से दूसरे जगह हटाते थे। उन पर नकली नंबर प्लेट लगाकर रिसीवर (गाड़ी खरीदने वाले) को बेच देते थे।

काजिम की जानकारी पर पुलिस ने दो अन्य गुर्गों खुशनवाज (30) और ताज मोहम्मद (29) को दिल्ली और गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। बाद में आरोपियों की निशानदेही पर एक अन्य अबुजर उर्फ सोनू (27) को बिहार पुलिस की मदद से दबोचा गया। वह चोरी की SUV के साथ पकड़ा गया।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।