Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi crime 3 bodies found from a house in molarband area of badarpur ps

दो महीने से नहीं दिया था किराया, दिल्ली में मां समेत 3 ने किया सुसाइड; सड़ी-गली हालत में मिली लाशें

दिल्ली में बुधवार को एक मकान से सड़ी गली हालत में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। घटना बदरपुर थानाक्षेत्र के मोलरबंद इलाके में हुई। क्या है वारदात की वजह?

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 12 March 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
दो महीने से नहीं दिया था किराया, दिल्ली में मां समेत 3 ने किया सुसाइड; सड़ी-गली हालत में मिली लाशें

दिल्ली के बदरपुर थानाक्षेत्र के मोलरबंद इलाके में बुधवार को एक मकान से सड़ी गली हालत में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गई। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि पुलिस को एक पीसीआर कॉल मिली जिसमें एक घर से दुर्गंध आने की बात कही गई। इसके बाद एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पाया कि घर के अंदर तीन लोग रह रहे थे। इन्हीं तीन लोगों की लाशें सड़ी गली हालत में पाई गईं।

पुलिस को संदेह है कि तीनों ने आत्महत्या की है। दिल्ली पुलिस की ओर से जारी बयान के मुताबिक, एसीपी और एसएचओ बदरपुर ने तुरंत कॉल का जवाब दिया। तुरंत एक टीम मौके पर भेजी गई। पुलिस टीम को मौके से तीन लोगों की लाशें मिलीं। इसमें पूजा नाम की महिला की दो बेटियां एक की उम्र 18 वर्ष जबकि दूसरी की 8-9 साल और खुद पूजा की लाशें थीं।

पुलिस ने बताया कि तीनों बदरपुर के मोलरबंद में गली नंबर 16 के मकान नंबर 43 की दूसरी मंजिल पर रह रहे थे। तीनों कमरे में मृत पाए गए और उनके मुंह पर झाग जैसा पदार्थ पाया गया। लाशें सड़ी-गली हालत में थीं। प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि लाशें लगभग 4 से 5 दिन पुरानी हैं। पुलिस को शक है कि तीनों की मौत जहर खाने से हुई है।

पुलिस को इस बात का अंदेशा है कि तीनों ने आर्थिक तंगी के चलते यह कदम उठाया होगा क्योंकि उन्होंने पिछले दो महीनों से किराया नहीं दिया था। पुलिस ने जारी बयान में कहा कि क्राइम टीम ने मौके पर जांच पड़ताल की। मामले की जांच जारी है। बता दें कि जुलाई 2018 में ऐसी ही एक घटना में दिल्ली के बुराड़ी इलाके में संत नगर की गली नंबर-4 के मकान नंबर 530 में चुंडावत परिवार के 11 सदस्यों को उनके मकान में मृत पाया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें