Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi Court Slams Outdated Laws Says Bullet Train Can not Run with Goods Train Bogies
मालगाड़ी के डिब्बों से बुलेट ट्रेन नहीं चलाई जा सकती, पुराने कानूनों पर दिल्ली की अदालत ने कहा

मालगाड़ी के डिब्बों से बुलेट ट्रेन नहीं चलाई जा सकती, पुराने कानूनों पर दिल्ली की अदालत ने कहा

संक्षेप: एक सिविल मुकदमे की सुनवाई के दौरान दिल्ली की एक अदालत ने 1908 के पुराने सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC) पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि आधुनिक कानूनों को लागू करने के लिए पुराने नियमों पर निर्भर रहना ठीक नहीं है।

Thu, 28 Aug 2025 01:09 PMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, पीटीआई
share Share
Follow Us on

दिल्ली की एक अदालत ने हाल ही में एक सिविल मुकदमे की सुनवाई के दौरान 1908 के सिविल प्रक्रिया संहिता (CPC) के कुछ पुराने कानूनों को लेकर तीखी टिप्पणी की। जिला जज संजीव अग्रवाल ने कहा कि आप मालगाड़ी के डिब्बों के साथ बुलेट ट्रेन नहीं चला सकते। यह टिप्पणी तब आई जब अदालत एक डिक्री धारक की अर्जी पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें एक निजी कंपनी के खिलाफ 24.42 लाख रुपये की वसूली के लिए पहले दिए गए फैसले को लागू करने की मांग की गई थी।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बिजनेस को आसान बनाने की कोशिश

25 अगस्त के अपने आदेश में जज ने कहा कि भारत सरकार ने व्यापार को सुगम बनाने के लिए 2015 में कॉमर्शियल कोर्ट्स एक्ट लागू किया, जो कमर्शियल विवादों को तेजी से निपटाने में बेहद कारगर साबित हुआ है। लेकिन, उन्होंने चिंता जताई कि इतने आधुनिक कानून को लागू करने के लिए 1908 के पुराने CPC नियमों पर निर्भर रहना ठीक नहीं। यह ऐसा है जैसे आप जापान की शिनकान्सेन बुलेट ट्रेन को चलाने के लिए पुरानी मालगाड़ी के इंजन का इस्तेमाल करें।

बदलाव की जरूरत

जस्टिस अग्रवाल ने उम्मीद जताई कि विधायिका जल्द ही इस मुद्दे पर ध्यान देगी और पुराने नियमों में जरूरी बदलाव करेगी। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन की रफ्तार के लिए आधुनिक इंजन और डिब्बों की जरूरत है, न कि सदी पुराने ढांचे की। यह टिप्पणी न केवल कानूनी व्यवस्था पर एक सवाल है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि देश की प्रगति के लिए समय के साथ कदम मिलाना कितना जरूरी है।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।