Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi court sends Chaitanyananda Saraswati to 14 days judicial custody
डर्टी बाबा चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा इन बातों का जवाब

डर्टी बाबा चैतन्यानंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत, कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से मांगा इन बातों का जवाब

संक्षेप: इससे पहले पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने पर शुक्रवार को पाखंडी बाबा चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के सामने पेश किया गया।

Fri, 3 Oct 2025 05:01 PMSourabh Jain हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने स्वयंभू बाबा और धर्मगुरू चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके साथ ही अदालत ने डर्टी बाबा की तरफ से दायर तीन आवेदनों पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है। इन आवेदनों में बाबा के वकीलों ने जब्ती ज्ञापन और केस डायरी देने के साथ ही जेल में संन्यासी भोजन, संन्यासी वेश, दवाइयां और किताबें आदि उपलब्ध कराने की मांग की है, जिसके अब अदालत ने इस बारे में पुलिस से जवाब मांगा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इससे पहले पांच दिन की पुलिस हिरासत पूरी होने पर शुक्रवार को चैतन्यानंद को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार के सामने पेश किया गया। चैतन्यानंद (62) को 28 सितंबर को आगरा से गिरफ्तार किया गया था और उस पर दिल्ली के एक निजी संस्थान में 17 छात्राओं का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है।

उसके खिलाफ दर्ज FIR के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली स्थित प्रबंधन संस्थान का पूर्व अध्यक्ष सरस्वती कथित तौर पर छात्राओं को देर रात अपने क्वार्टर में आने के लिए मजबूर करता था और उन्हें अनुचित समय पर अनुचित संदेश भेजता था। वह कथित तौर पर अपने फोन के जरिए छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखता था।

जांच के दौरान पता चला कि आरोपी ने कथित तौर पर विभिन्न नामों और विवरणों का इस्तेमाल करते हुए कई बैंक खाते खोले थे और उसके खिलाफ FIR दर्ज होने के बाद 50 लाख रुपए से ज्यादा राशि भी निकाल ली थी।

कार्रवाई के दौरान पुलिस को उसके पास से फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले थे, जिन पर उसने खुद को संयुक्त राष्ट्र और ब्रिक्स से जुड़ा हुआ दिखाया था। पुलिस ने चैतन्यानंद से जुड़े कई बैंक खातों और फिक्स्ड डिपॉजिट में जमा आठ करोड़ रुपए जब्त कर लिए थे।

Sourabh Jain

लेखक के बारे में

Sourabh Jain
सौरभ जैन पत्रकारिता में लगभग 15 वर्ष से जुड़े हुए हैं। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत जुलाई 2009 में ZEE24 छत्तीसगढ़ न्यूज चैनल से की थी। इसके बाद वे IBC24 और दैनिक भास्कर जैसी संस्थाओं में भी सेवाएं दे चुके हैं। सौरभ साल 2023 से लाइव हिन्दुस्तान से जुड़े हुए हैं और यहां पर स्टेट डेस्क में कार्यरत हैं। सौरभ मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई और ग्रेजुएशन दोनों यहीं से किया है। इसके बाद उन्होंने माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में मास्टर्स की डिग्री ली है। सौरभ को राजनीति, बॉलीवुड और खेल की खबरों में विशेष रुचि है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।