दिल्ली सचिवालय में आई ऐसी कौन सी गाड़ी, खुद को ड्राइविंग सीट पर बैठाने से नहीं रोक पाईं CM; VIDEO
पिछले महीने दिल्ली फायर सर्विस मुख्यालय के दौरे के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने DFS को अत्याधुनिक बनाने के लिए नई गाड़ियां खरीदने के निर्देश दिए थे, ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए संकरी गलियों के अंदर जल्दी से पहुंचा जा सके।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और गृह मंत्री आशीष सूद ने गुरुवार को राज्य सरकार के सचिवालय में एक नए मेहमान का स्वागत किया और खुद उसका मुआयना किया। दरअसल सचिवालय में नए फायर फाइटिंग (अग्निशमन) वाहन और उपकरण आए हैं, जिसका निरीक्षण खुद सीएम और गृहमंत्री ने किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अग्निशमन वाहन की ड्राइविंग सीट पर भी बैठीं और उन्होंने उसकी स्टीयरिंग को भी संभालकर देखा। इस दौरान अधिकारी उन्हें वाहन की विशेषताएं और खूबियां बताते रहे।
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सचिवालय में जिस वाहन का निरीक्षण किया, वह आग बुझाने के लिए संकरी गलियों में चलने में सक्षम QRV (त्वरित प्रतिक्रिया वाहनों) है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि ये कॉम्पैक्ट QRV भीड़भाड़ वाले इलाकों में आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। इन QRV में अग्निशमन प्रणाली, वाटर मिस्ट और फोम सिस्टम लगे हैं, जो छोटे से मध्यम स्तर की आग से निपटने के लिए उपयुक्त हैं।
बता दें कि इस वाहन में कटर, स्प्रेडर, अग्निशामक यंत्र और बचाव किट जैसे महत्वपूर्ण बचाव उपकरण लगे हैं। वाहन में स्ट्रेचर और प्राथमिक चिकित्सा किट भी दी गई है और यह सार्वजनिक घोषणा प्रणाली और वायरलेस संचार से लैस है। QRV को शहरी आग, सड़क दुर्घटनाओं, आपदाओं और बड़े सार्वजनिक आयोजनों के दौरान तैनात किया जा सकता है।
इस बारे में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया कि पारंपरिक दमकल इंजनों की तुलना में इन वाहनों का सबसे बड़ा फायदा बेहद कम समय में इनकी त्वरित प्रतिक्रिया से है। गुप्ता ने कहा कि फायर सर्विस विभाग के लिए 504 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है, जिसमें से 110 करोड़ रुपए से नई मशीनरी और उन्नत उपकरण खरीदे जाएंगे। उन्होंने कहा कि जल्द ही ऐसे 100 मिनी क्विक-रिस्पॉन्स फायर व्हीकल को विशेष रूप से संकरी गलियों में ऑपरेशन के लिए तैनात किया जाएगा।
आगे मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारा लक्ष्य दिल्ली फायर सर्विस को न केवल देश में बल्कि दुनिया में सबसे उन्नत और सर्वश्रेष्ठ बनाना है।’ सीएम ने कहा कि एक आर्टिकुलेटिंग वाटर टावर वाहन पूरी तरह से रिमोट से संचालित है और साथ ही थर्मल व ऑप्टिकल कैमरों से लैस है, जिससे उच्च जोखिम वाले क्षेत्रों में सुरक्षित तरीके से आग बुझाने की सहूलियत मिलती है और साथ ही अग्निशमन कर्मियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होती है।
इस तरह के दो वाहन वर्तमान में कनॉट प्लेस और लक्ष्मी नगर फायर स्टेशनों पर तैनात हैं। इसके अलावा, एक फायर ट्रक जिस पर नई जोड़ी गई 32 मीटर लंबी टर्नटेबल सीढ़ी लगी है और 360 डिग्री पर घूमने में सक्षम है, को ऊंची इमारतों में आग बुझाने और ऊंचे स्थानों से लोगों को बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। गुप्ता ने कहा कि दिल्ली अग्निशमन सेवा के लिए एक नए, अत्याधुनिक मुख्यालय भवन का निर्माण जल्द ही शुरू होगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पिछले महीने के आखिरी सप्ताह में गृह मंत्री सूद के साथ शहर के कनॉट सर्कल इलाके में स्थित दिल्ली फायर सर्विस के मुख्यालय पहुंची थीं। जहां उन्होंने ना केवल दिल्ली अग्निशमन सेवा के पास उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली थी बल्कि फायर सर्विस के कर्मचारियों से बात करते हुए उनका हौसला भी बढ़ाया था। उस वक्त भी सीएम गुप्ता ने कई अग्निशमन उपकरणों को खुद चलाकर देखा था। सीएम के दौरे से उत्साहित डीएफएस के निदेशक अतुल गर्ग ने तब बताया था कि यह पहला मौका है जब कोई मुख्यमंत्री यहां आया है, और यही बात हमारा उत्साह बढ़ाने के लिए काफी है।
इस दौरे के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने दिल्ली फायर सर्विस को अत्याधुनिक बनाने के लिए नई गाड़ियां खरीदने के निर्देश दिए थे, ताकि आग पर जल्द से जल्द काबू पाने के लिए संकरी गलियों के अंदर जल्दी से जल्दी पहुंचा जा सके।