दिल्ली की CM ने किया BRPL के नए 66/11 kv GIS ग्रिड सब-स्टेशन का उद्घाटन, 1 लाख लोगों को होगा फायदा
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के अत्याधुनिक 66/11 केवी जीआईएस ग्रिड सब-स्टेशन का उद्घाटन किया।

दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को पश्चिमी दिल्ली के पालम गांव में बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड (बीआरपीएल) के अत्याधुनिक 66/11 केवी जीआईएस ग्रिड सब-स्टेशन का उद्घाटन किया। इससे आसपास की कई कॉलोनियों में रहने वाले करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही राजधानी में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की सरकार की प्रतिबद्धता में मदद मिलेगी। इस मौके पर दिल्ली के बिजली मंत्री आशीष सूद भी मौजूद रहे।
रेखा गुप्ता ने मीडिया से बात करते हुए दिल्ली की बढ़ती बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए एडवांस इंफ्रास्ट्रक्चर को अपनाने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के लोगों को 24X7 बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। यह नई तकनीक का सब-स्टेशन है, जो दिल्ली के परिवेश के अनुकूल है।
सीएम ने कहा कि यह 66/11 केवी सब-स्टेशन आस-पास के क्षेत्र की बिजली जरूरतों को भी पूरा करेगा, जिससे करीब एक लाख लोगों को लाभ मिलेगा। इससे उनके लिए निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। यह सबस्टेशन अपने आप में नई एडवांस टेक्नोलॉजी का प्रमाण है।
सीएम ने बताईं इसकी खासियत
सीएम रेखा गुप्ता ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा, ''आज पालम गांव में BRPL द्वारा निर्मित अत्याधुनिक 66/11 केवी GIS सबस्टेशन का लोकार्पण किया। यह उप-केंद्र 1170 वर्ग मीटर में निर्मित Ground+2 संरचना वाला NCR का सबसे कॉम्पैक्ट, पूर्णतः स्वचालित और SCADA-नियंत्रित विद्युत उप-केंद्र है, जिसकी 63 MVA क्षमता आने वाले वर्षों की बढ़ती मांग को भी पूरा करने में सक्षम है। प्रधानमंत्री @narendramodi जी के “विकसित भारत” और “स्मार्ट इंफ्रास्ट्रक्चर” के विजन से प्रेरित यह परियोजना, दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के 1 लाख से अधिक नागरिकों को निर्बाध, सुरक्षित और गुणवत्ता युक्त बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेगी। यह ग्रिड पालम, द्वारका, महावीर एंक्लेव सहित कई रिहायशी व संस्थागत इलाकों की बिजली जरूरतों को पूरा करेगा। यह केवल एक ग्रिड नहीं, बल्कि दिल्लीवासियों के लिए सशक्त, सुरक्षित और स्मार्ट भविष्य की आधारशिला है। इस अवसर पर मेरे कैबिनेट सहयोगी @ashishsood_bjp जी भी मंच की गरिमा बढ़ाने हेतु उपस्थित रहे। #ViksitDelhi''
दिल्ली ड्रिल के लिए पूरी तरह तैयार : सीएम
वहीं, देशव्यापी मॉक ड्रिल के लिए गृह मंत्रालय के निर्देश पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली की सीएम ने कहा कि राजधानी दिल्ली इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। दिल्ली के लोग और सरकार देश के साथ हैं। हम केंद्र सरकार द्वारा निर्देशित हर चीज का पालन कर रहे हैं।
इससे पहले आज, दिल्ली की सीएम ने कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर परिसर से 'माई एनडीएमसी, कीप इट क्लीन' नामक 20 दिवसीय स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इस दौरान रेखा गुप्ता ने सभी से सड़क पर उतरने और स्वच्छता को बढ़ावा देने का आग्रह किया।