delhi budget 2025 rekha gupta cash benefits to lakhs of people दिल्ली के बजट से लाखों लोगों को सीधा फायदा, किसकी जेब में कितना आएगा पैसा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi budget 2025 rekha gupta cash benefits to lakhs of people

दिल्ली के बजट से लाखों लोगों को सीधा फायदा, किसकी जेब में कितना आएगा पैसा

दिल्ली भाजपा सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। एक लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्डतोड़ बजट में सड़क, पानी, सीवर, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया गया है तो लाखों लोगों की जेब को भी फायदा पहुंचाया गया।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 26 March 2025 09:38 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के बजट से लाखों लोगों को सीधा फायदा, किसकी जेब में कितना आएगा पैसा

दिल्ली भाजपा सरकार ने मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया। एक लाख करोड़ रुपये के रिकॉर्डतोड़ बजट में सड़क, पानी, सीवर, शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष फोकस किया गया है तो लाखों लोगों की जेब को सीधा फायदा पहुंचाने के लिए भी प्रावधान किए गए हैं। दिल्ली में पहली बार किसानों को जहां साल में 9 हजार रुपये मिलेंगे तो बुजुर्ग और विधवा पेंशन में भी वृद्धि के लिए पैसा आवंटित कर दिया गया है। वहीं, महिला समृद्धि योजना के लिए भी 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।

पेंशन में 500 रुपये का इजाफा

भाजपा ने संकल्प पत्र में पेंशन को लेकर किए गए वादों को बजट में पूरा कर दिया है। विधवा पेंशन, बुजुर्ग पेंशन (69 वर्ष से अधिक आयु) और दिव्यांग पेंशन में पांच सौ रुपये प्रतिमाह का इजाफा कर दिया गया है। इससे राजधानी के करीब नौ लाख से ज्यादा पेंशनधारियों को लाभ मिलेगा। इनकी पेंशन अब 2500 रुपये प्रतिमाह से बढ़ाकर तीन हजार रुपये प्रतिमाह कर दी गई है।

दिल्ली में तीनों पेंशन योजनाओं के करीब 9.5 लाख लाभार्थी हैं। सीएम रेखा गुप्ता ने बजट में बताया कि इनकी पेंशन को बढ़ाने का प्रस्ताव किया गया है। इसके लिए बजट में 3000 करोड़ से ज्यादा राशि का आवंटन किया गया है। 4 लाख से ज्यादा महिलाएं दिल्ली में पेंशन पाती हैं। इनकी पेंशन बढ़ गई है। इसी तरह अलग अलग श्रेणियों में शामिल दिव्यागों को अब बढ़ी हुए पेंशन मिलेगी। बुजुर्ग पेंशन में भाजपा ने संकल्प पत्र में 69 वर्ष से ज्यादा आयु पर राशि बढ़ाने का वादा किया गया था। इसे भी बजट में पूरा कर दिया गया है।

दिल्ली के किसानों को भी सम्मान निधि की सौगात

राजधानी के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में तीन हजार रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। यह योजना अभी तक दिल्ली में लागू नहीं थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि राज्य टॉप अप योजना के लिए 4.85 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है। इस योजना के अंतर्गत किसान को छह हजार रुपये वार्षिक मिलते हैं। राज्य टॉपअप योजना के तहत तीन हजार रुपये अतिरिक्त (एक-एक हजार की तीन किश्तों में) प्रदान किया जाएगा। इस तरह दिल्ली के किसानों को नौ हजार रुपये प्रतिवर्ष मिलेंगे।

महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट भाषण में कहा कि दिल्ली सरकार महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड रुपये का बजट प्रस्तावित कर रही है। विधानसभा चुनावों के दौरान महिला मतदाता सभी राजनीतिक दलों के एजेंडे में शामिल रहीं। चुनावों के दौरान भाजपा, आप और कांग्रेस ने राजधानी की महिलाओं को मासिक सम्मान निधि देने का वादा किया था। भाजपा के चुनाव जीतने के बाद आम आदमी पार्टी लगातार महिला सम्मान निधि की घोषणा की मांग करती रही है। मंगलवार को बजट में भाजपा सरकार की ओर से महिला सम्मान निधि के लिए 5100 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। भाजपा ने महिलाओं को 2500 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया है। इस वित्तीय वर्ष में इसके लिए बजट में फंड निर्धारित कर दिया गया है।