दिल्ली को एक लाख करोड़ के बजट में क्या-क्या मिला, 10 पॉइंट में जानें सबकुछ
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सेहत सुधारने के लिए अब तक का सबसे बड़ा एक लाख करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट पिछले बजट से 31.5 फीसदी बड़ा है।

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली की सेहत सुधारने के लिए अब तक का सबसे बड़ा एक लाख करोड़ रुपये का प्रस्तावित बजट मंगलवार को विधानसभा में पेश किया। वित्त वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट पिछले बजट से 31.5 फीसदी बड़ा है। सीएम ने ‘विकसित दिल्ली बजट’ को दस प्रमुख क्षेत्रों में बांटकर पेश किया। इनमें सबसे ऊपर उन मुद्दों को रखा जिन्हें भाजपा ने विधानसभा चुनाव के दौरान उठाया था। खासतौर पर यमुना सफाई, सड़क निर्माण और जल आपूर्ति को लेकर बजट में इस बार खास प्रावधान किए गए हैं।
1. सड़क, सुरक्षा और भोजन का रखा ध्यान
● सड़कों के निर्माण के लिए एक हजार करोड़ रुपये का प्रावधान
● सुरक्षा के लिए 50 हजार अतिरिक्त सीसीटीवी लगेंगे
● झुग्गी झोपड़ियों के लिए 230 करोड़ रुपये का प्रावधान
● 100 जगह अटल कैंटीन खुलेंगी
2. व्यापारियों के लिए अलग से बोर्ड बनेगा
● ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट का आयोजन होगा, 30 करोड़ रुपये का प्रावधान
● नई उद्योग नीति व वेयरहाउस नीति बनाने की घोषणा की है।
● व्यापारी वेलफेयर बोर्ड का गठन किया जाएगा
3. पानी, सीवर और यमुना की सफाई पर जोर
● केंद्र से दो हजार करोड़ रुपये लेकर सीवरेज सिस्टम, जलापूर्ति और यमुना की सफाई पर काम होगा
● पानी चोरी रोकने के लिए स्मार्ट मीटरिंग, मुनक नहर पर पाइप लाइन से पानी लाया जाएगा
● वाटर टैंकर को जीपीएस कनेक्ट किया जाएगा, जिसे आरडब्ल्यूए के लोग निगरानी कर सकेंगे
4. मुफ्त लैपटॉप और नए स्कूलों की सौगात मिलेगी
● सीएम श्री योजना के तहत 60 नए स्कूलों का निर्माण होगा
● भाषा व कंप्यूटर लैब बनाई जाएंगी
● पंडित मदन मोहन मालवीय योजना के तहत वंचित वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग की सुविधा
● मेधावी छात्रों को लैपटॉप मिलेंगे
5. राजधानी में फिल्म महोत्सव शुरू होगा
● अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अलग से बजट तय किया
● दिल्ली में बनी नए इमारतें पर्यटन केंद्र की सूची में शामिल होंगी
● यमुना नदी में नौकायन शुरू किया जाएगा
6. महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खास प्रावधान
● महिला समृद्धि योजना के तहत 2500 रुपये की मासिक सहायता दी जाएगी
● संकटग्रस्त महिला, दिव्यांगों और बुजुर्गों की पेंशन 2500 से बढ़ाकर तीन हजार की जाएगी
● पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा दिया जाएगा
● दिल्ली में 100 जगहों पर अटल कैंटीन खोले जाएंगे
7. बस में मुफ्त यात्रा के लिए कार्ड बनेंगे
● पिंक टिकट की जगह पिंक कार्ड जारी किए जाएंगे
● पांच हजार इलेक्ट्रिक बसों को लाने की घोषणा की गई है
● ट्रैफिक जाम और सड़क परिवहन के लिए एक हजार करोड़ का प्रावधान
8. स्मार्ट मीटरिंग योजना लागू होगी
● जल बोर्ड लीकेज रोकने के लिए स्मार्ट मीटरिंग योजना लागू होगी, जिसमें 150 करोड़ का प्रावधान
● दिल्ली में 40 एसटीपी प्लांट लगाए जाएंगे
● नालों के पुनर्निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये का प्रावधान
9. बिजली पर सब्सिडी मिलना जारी रहेगा
● मुफ्त बिजली की सुविधा मिलेगी उसके लिए 3800 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान
● दिल्ली में प्रदूषण रोकने के लिए 300 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है
● हवा और जल प्रदूषण जांच के लिए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया जाएगा
10. आपात स्थिति के लिए विशेष केंद्र बनेगा
● आपदाओं के लिए दिल्ली संवेदनशील है। इसके लिए अत्याधुनिक आपात इमरजेंसी केंद्र बनाया जाएगा।
● जिला परियोजना निधि बनाने की घोषणा करते हुए 53 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है
● हाइब्रिड मॉडल कोर्ट विकसित किए जाएंगे