Delhi Excise Policy Discussion Live: दिल्ली की शराब नीति पर जारी कैग रिपोर्ट में बताया गया है कि इससे दिल्ली के खजाने को 2000 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। भाजपा ने आम आदमी पार्टी (आप) पर शराब नीति में कथित भ्रष्टाचार को छिपाने के लिए कैग निष्कर्षों को दबाने का आरोप लगाया। मंगलवार को सदन में चर्चा के दौरान भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने दावा किया कि आप जवाबदेही से बचने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, 'संवैधानिक रूप से हर सरकार के लिए अपने कार्यकाल के दौरान कैग रिपोर्ट पेश करना आवश्यक होता है। उन्हें रोकना संविधान का उल्लंघन है।'
27 Feb 2025, 04:47:47 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: अध्यक्ष ने आसंदी पर बुलाकर किया बिष्ट का स्वागत, फिर सीट पर भी बैठाया
Delhi Excise Policy Discussion Live: उपाध्यक्ष चुने जाने के बाद शाम करीब 4 बजकर 40 मिनट पर अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने नए उपाध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट को बधाई देते हुए उन्हें आसंदी के पास बुलाया और फूल देते हुए नए पद पर उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी अध्यक्ष के साथ मिलकर नए उपाध्यक्ष बिष्ट को बधाई दी। इसके बाद अध्यक्ष ने बिष्ट को आसंदी पर भी बैठाया।
27 Feb 2025, 04:05:44 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: मोहन सिंह बिष्ट बने विधानसभा उपाध्यक्ष
Delhi Excise Policy Discussion Live: सदन की कार्यवाही के दौरान भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट को विधानसभा का उपाध्यक्ष चुना गया। इसका प्रस्ताव मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रखा, जिसका समर्थन भाजपा विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने बिष्ट को सदन के सदस्यों की सहमति से सदन का उपाध्यक्ष चुन लिए जाने की बात कही।
27 Feb 2025, 03:58:08 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: परमात्मा लाठी मारता है तो आवाज नहीं आती: मोहन सिंह बिष्ट
Delhi Excise Policy Discussion Live: चर्चा के दौरान भाजपा विधायक मोहन सिंह बिष्ट ने कहा, 'जब परमात्मा लाठी मारता है तो उसकी आवाज भी नहीं आती है और काम भी हो जाता है। आप सरकार की गलत नीतियों के कारण जिस तरह 2 हजार करोड़ रुपए दिल्ली की जनता और टैक्स पेयर्स के पैसों का जिस तरह भ्रष्टाचार हुआ उससे दिल्ली की जनता को कितना नुकसान हुआ ये हम सब लोग जानते हैं। ना इसमें नियम थे, ना कानून थे। दिल्ली के हर गली-कोने में शराब के ठेके खोल दिए गए। लोगों को बर्बाद करने की योजनाएं बनाई गईं, उससे दिल्ली की जनता को बहुत बड़ा नुकसान हुआ। दिल्ली में कोविड हुआ, लोग जान बचाने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे थे, उनको दिल्ली की जनता की चिंता नहीं थी, वो शीशमहल बना रहे थे। केजरीवाल कहते थे, कोई चिंता नहीं, दिल्ली का मालिक मैं हूं।'
27 Feb 2025, 03:53:15 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: केजरीवाल पीएम बनने के सपने देख रहे थे: मारवाह
Delhi Excise Policy Discussion Live: भाजपा विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने चर्चा के दौरान कहा, 'केजरीवाल ने मुंगेरीलाल के सपने देखे थे, उन्होंने प्रधानमंत्री के सपने देखने शुरू कर दिए थे। उसको लगा कि आज की तारीख में अगर सबसे ज्यादा पैसा कहीं है तो वो शराब में है। मोहरा किसको बनाया, जो शिक्षामंत्री क्रांति ला रहा था। दोनों ने मिलकर जब हमने देखा कि जिस दुकान का किराया 50 हजार हो, उसके लिए लोग 5 लाख से 7 लाख किराया देने को व्यापारी तैयार हो गए। 14 साल के लड़के को भी उस वक्त बीयर की आदत पड़ गई थी। उसके बाद एक पेटी के साथ दो बोतल फ्री हो गई। उसके बाद एक पेटी लेने जाओ तो उसके साथ दो पेटी फ्री देने लगे।'
27 Feb 2025, 03:39:05 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: जब दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही थी, तब केजरीवाल का शैतानी दिमाग दो जगहों पर था; नीलम पहलवान
Delhi Excise Policy Discussion Live: भाजपा विधायक नीलम पहलवान ने कहा, 'पूरी दुनिया पर जब कोरोना का प्रकोप आया और जब पूरी दुनिया त्राहि-त्राहि कर रही थी, उस समय केजरीवाल का शैतानी दिमाग दो जगहों पर लगा हुआ था, एक तो शराब पॉलिसी और दूसरा अपना शीशमहल बनवाने पर लगा हुआ था। रुह कांप जाताी है जब हमारे आखिरी समय में भी हमें जगह नहीं मिलती। ना श्मशान घाटों में जगह मिली, ना कब्रिस्तानों में जगह मिली, और जो बच गए उन्हें शराब ने मार डाला।' आगे पूर्व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया पर हमला बोलते हुए पहलवान ने कहा, 'लानत है ऐसे शिक्षामंत्री पर जिन्होंने शिक्षा को छोड़कर शराब पॉलिसी बनाने पर काम किया। इन लोगों ने शराब खरीदने की उम्र 25 साल से घटाकर 21 साल कर दी।'
27 Feb 2025, 03:24:53 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहें वही सही: भाजपा विधायक हरीश खुराना
Delhi Excise Policy Discussion Live: चर्चा के दौरान बोलते हुए भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, 'ना खाता ना बही, जो केजरीवाल कहें वही सही। 2 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का राजस्व का नुकसान हुआ है। यह सिर्फ घोटाला नहीं, मानवता को तार-तार करने वाली बात। जब हम लोग कोरोना से जूझ रहे थे, यह व्यक्ति अपनी जेब में कितना पैसा आए, अपने दोस्तों की जेब में कितना पैसा जाए इसकी चिंता कर रहा था। हमारी नजर में यह मानवता को तार-तार करने वाली बात है।'
27 Feb 2025, 03:16:06 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: ये आदमी माओवादी है, विदेशों से भी जुड़े हैं तार: भाजपा विधायक खत्री
Delhi Excise Policy Discussion Live: विधानसभा में चर्चा के दौरान भाजपा विधायक सूर्य प्रकाश खत्री ने केजरीवाल पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि यह आदमी माओवादी है और इसके तार विदेशों से भी जुड़े हुए हैं। वह क्रिमिनल माइंड का आदमी है। खत्री ने कहा उन्होंने दिल्ली के लोगों के पैसों से अलग-अलग राज्यों में चुनाव लड़ा और पंजाब के लोगों के पैसों से वकीलों की फीस दी गई।
27 Feb 2025, 02:45:49 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: कई जोन बेच दिए
अभय वर्मा ने कहा कि आप सरकार ने खजाने को चूना लगाया गया। पुरानी पॉलिसी में एक शराब की बोतल की कीमत 530 रुपए थी। नई पॉलिसी में उसमें 30 रुपए बढ़ा दिए गए। 363.25 पैसे कारोबारी को मिलने लगे। कई जोन सेल पर लगाए गए कि आप दारू बेचिए, जो करना है करिए। इससे मैन्यूफैक्चरर ही रिटेलर और स्टॉकिस्ट बन गया। इससे यूपी और हरियाणा के लोग दिल्ली शराब के लिए आने लगे। पूरा व्यापार तीन लोगों में बंट गए। पहले उसने शराब बेचकर अपने पैसे पूरे किए। फिर उसने एक पर एक फ्री कर दिया।
27 Feb 2025, 02:41:10 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब नीति से सरकार को हुआ 2000 करोड़ का नुकसान
अभय वर्मा ने कहा कि शराब नीति में पारदर्शिता नहीं रखी। तीन लोगों के हवाले दिल्ली को कर दिया गया। कैग रिपोर्ट में केवल सरकार की खामियां बताई गई हैं। नई शराब नीति के कारण सरकार को 2000 करोड़ का नुकसान हुआ।
27 Feb 2025, 02:38:48 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: पीले रंग ने इनकी पोल खोली
अभय वर्मा ने कहा कि पीला रंग इनकी पोल खोल रहा है। ये कहते थे कि शिक्षा क्रांति लाने वाले मनीष सिसोदिया को भारत रत्न मिलना चाहिए। जब कलई खुलने लगे तो दोनों तिहाड़ में चले गए।
27 Feb 2025, 02:36:17 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: कैग रिपोर्ट अनियमितता बताती है
अरविंदर सिंह लवली ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर पर कहा कि कैग रिपोर्ट भ्रष्टाचार का खुलासा नहीं करती हैं। वह केवल अनियमितताओं के बारे में बताती है। सदन को कैग रिपोर्ट के नाम पर गुमराह किया जा रहा है।
27 Feb 2025, 02:34:52 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: घोटाला हुआ कहां हैं
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि घोटाला हुआ कहां हैं। सीबीआई, ईडी, एसीबी आपके पास है। केवल यह बताया गया है कि नुकसान होता।
27 Feb 2025, 02:33:30 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: दिल्ली सरकार चरित्र हनन करके आप सरकार में आ गए
अमानतुल्लाह खान ने कहा कि कोई निकम्मा कह रहा है। इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए। यह सही नहीं है। कैग रिपोर्ट सदन में पेश हुई, उसपर चर्चा भी हुई। शराब घोटाले पर कई तरह की चीजें आ रही हैं। दिल्ली सरकार का चरित्र हनन किया और आप सरकार में आ गए। अब जनता के हित में काम करें। जो 2500 रुपए का वादा किया था उसे पूरा करें।
27 Feb 2025, 02:31:41 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: निष्कासित विधायकों को वापस बुला लें
निष्कासित विधायक भी सदन का हिस्सा हैं। मेरा अनुरोध है कि आप उन्हें वापस बुला लें। बड़ी खुशी की बात है कि दिल्ली की जनता ने आपको चुनकर भेजा है। इस समय आपकी सरकार है।
27 Feb 2025, 02:29:22 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: पूरा विधानसभा ही सदन है
पूरा परिसर ही सदन है। जब भी मार्शल आउट की स्थिति आएगी तब सदस्य को सदन से बाहर जाना पड़ेगा। स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को विधानसभा परिसर का मतलब समझाया। उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल के अभिभाषण पर जिस तरह की हरकत की गई वो निंदनीय है।
27 Feb 2025, 02:24:52 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: 6 महीने में तोड़ दिए दो करोड़ के मोबाइल
कपिल मिश्रा ने कहा कि पिछली सरकार में अशोक गहलोत मंत्री थे। उन्हें आवंटित बंगले में विजय नायर रहता था। वो समीर महेंद्रू से कहता था कि विन-विन सिचुएशन होगी, जो बोलता हूं कर दो। अभी केवल जनता की अदालत में न्याय हुआ है, अदालत में न्याय होना बाकी है। फिर आएंगे केजरीवाल यह तिहाड़ की दीवारों पर लिखा है। जिसका हर महीने नंबर बगल रहा है इसका मतलब है कि वो कोई घोटाला कर रहे हैं। मनीष सिसोदिया ने 18 मोबाइल तोड़े हैं, क्या छुपा रहे थे। 6 महीने में दो करोड़ के मोबाइल तोड़ दिए गए।
27 Feb 2025, 02:22:08 PM IST
कोरोना काल में आप सरकार ने दो पाप किए
कपिल मिक्षा ने कहा कि कोरोना काल में पिछली सरकार ने दो पाप किए थे- एक शराब घोटाला दूसरा शीशमहल। इन्हें लगा कि सभी लोग कोरोना में बिजी हैं कोई इनका घोटाला नहीं देख पाएगा। चीफ सेक्रेटरी के लेटर में लिखा है कि मनीष सिसोदिया ने संविधान का उल्लंघन करते हुए 580 करोड़ का नुकसान किया गया। एलजी से अनुमति नहीं ली गई। ओबेरॉय होटल में साउथ के दलालों को बुलाया गया। कैबिनेट ने 5 प्रतिशत कमीशन नोट को पास किया था। उसे मनीष सिसोदिया ने एडिट करके 12 प्रतिशत कर दिया।
27 Feb 2025, 02:17:42 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: लोकतंत्र में जनता मालिक होती है
कपिल मिश्रा ने कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। जो भी खुद को मालिक समझने की भूल करता था उसे जनता ने यहां नहीं पहुंचने दिया। शराब नीति पर कैग रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जा चुकी है। पहली बार एक सरकार ने षड्यंत्र रचा की कैग रिपोर्ट सदन में नहीं रखी गई। ये बताती है कि हम जनता के सेवक हैं। एक लाइन में यह रिपोर्ट है- झाड़ूवाला ही दारूवाला है। आज पूरा का पूरा गैंग ही खुद को बेरोजगार बता रहा है।
27 Feb 2025, 02:06:21 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब घोटाले पर कैग रिपोर्ट तो बस शुरुआत है: हरीश खुराना
भाजपा विधायक हरीश खुराना ने कहा, 'कैग रिपोर्ट सदन में रखी जा चुकी है और अब जब इस पर चर्चा चल रही है और पूरी दिल्ली का ध्यान इस पर है कि उन्होंने कैसे घोटाला किया, तो वे मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। शराब घोटाले पर सीएजी रिपोर्ट तो बस शुरुआत है, ऐसी 12-14 रिपोर्ट हैं जिन्हें सदन में रखा जाना चाहिए। लोगों को पता चल जाएगा कि सच्चाई क्या है।'
27 Feb 2025, 02:00:28 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: उम्मीद है आतिशी नियमों का पालन करेंगी: कपिल मिश्रा
दिल्ली विधानसभा में पेश की गई कैग रिपोर्ट पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, 'हम सदन में जनता के मुद्दों पर चर्चा करने के इरादे से आए हैं। अगर कोई सदन के अंदर सिर्फ हंगामा करना चाहता है तो मुझे लगता है कि संविधान ने स्पीकर को इस पर फैसला लेने के लिए पर्याप्त शक्ति दी है। मुझे उम्मीद है कि आतिशी सदन के नियमों का पालन करेंगी।'
27 Feb 2025, 01:57:17 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: कितने लालची हैं अरविंद केजरीवाल? मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने कथित सीसीटीवी घोटाले पर कहा, 'इस (आप) सरकार ने (दिल्ली को) दोनों हाथों से लूटा है। उन्होंने शराब घोटाला, स्कूल घोटाला, बस घोटाला किया और अब उन्होंने कैमरा घोटाला भी कर दिया। ऐसा कहा गया था कि कैमरा चोर को पकड़ लेगा, लेकिन चोर ने ही कैमरा चुरा लिया। मुझे हैरानी है कि अरविंद केजरीवाल कितने लालची हो सकते हैं।'
27 Feb 2025, 01:52:10 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: वे आरोप लगाने के अलावा कुछ और नहीं कर सकते: अरविंदर सिंह लवली
दिल्ली विधानसभा में पुलिस द्वारा एंट्री नहीं देने पर आप विधायकों के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा विधायक अरविंदर सिंह लवली ने कहा, 'चूंकि वे विधानसभा से निलंबित हैं, इसलिए वे सत्र में प्रवेश नहीं कर सकते। वे आरोप लगाने के अलावा और कुछ नहीं जानते।'
27 Feb 2025, 01:11:33 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: सदन की कार्यवाही स्थगित
सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है
27 Feb 2025, 01:11:03 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड लिंक किया जाए
रेवेन्यू कमाने के लिए पूरी की पूरी सरकार शराब बेचने में लग गई थी। इस सरकार का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शराब नीति के कारण चुनाव हारे। चार राज्यों में शराबब्दी है क्या वो तरक्की नहीं कर रहे हैं। रोहताश नगर में पहले दो शराब की दुकानें थीं, वहां 9 दुकानें खोली गईं। दो दुकानें चुनाव से पहले खुली हैं। अध्यक्ष महोदय मेरा आपसे अनुरोध है कि इसकी जांच की जाए। शराब खरीदने के लिए आधार कार्ड को लिंक किया जाए ताकि शराब बेचने वाले को उसकी आयु का पता चल जाए। साथ ही वह कितनी शराब खरीद रहा है, यह पता चल जाए।
27 Feb 2025, 01:05:46 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब के ठेके खोलते समय मंदिर-मस्जिद गुरुद्वारे का नहीं रखा ध्यान
जीतेंद्र महाजन ने कहा कि शराब के ठेके खोलते समय मंदिर-मस्जिद गुरुद्वारे का ध्यान नहीं रखा गया। सड़कों पर शराब लेने के लिए लोगों की लाइनें लगती रहीं। रोहताश नगर विधानसभा में सबसे पहले शराब का आंदोलन शुरू हुआ। सरकार और शराब माफियाओं के कहने पर मुकदमें लगाए गए। मुझे तीन महीने झूठी गवाही देकर जेल में बिताने पड़े। मैं सदन से डिमांड करता हूं कि शराब के झूठे मुकदमे खत्म कराए जाएं। शराब नीति के अंदर एक नियम था कि शराब बेचने की न्यूनतम आयु कम करने का स लेट लाइट तक ठेके खोलने का प्रस्ताव था। दिल्ली के लोगों को साफ पानी नहीं दिया लेकिन दिल्ली की निकम्मी सरकार लोगों को शराब दे रही थी।
27 Feb 2025, 01:00:24 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: अपनी कारगुजारी छिपाने को वापस ली रिपोर्ट
शिखा रॉय ने कहा कि पॉलिसी की वजह से स्टेट को राजस्व का नुकसान हुआ। 96 प्रतिशत मामलों में कोई रिपोर्ट पेश नहीं की गई। शराब में मिथाइल एल्कोहल मिला। इससका कोई प्रमाण नहीं दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि नमूना जांच के लिए चयनित LF-1 में गुणवत्ता जांच की जानी चाहिए था। जल गुणवत्ता अनिवार्य था जो नहीं किया गया। आपने दिल्ली के लोगों के स्वास्थ्य के साथ जो खिलवाड़ किया और बिना अच्छी क्वालिटी वाली ऐसी चीज परोसी जो गरीब आदमी भी फ्री के चक्कर में स्टॉक रख रहा था। यह पैसा बच्चों की फीस और परिवार के काम आता। यह भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वाली पॉलिसी थी। जब सवाल किए गए तो अपनी कारगुजारियों को छिपाने के लिए इसे वापस ले लिया गया।
27 Feb 2025, 12:50:07 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब नीति की वजह से महिलाओं को परेशानी हुई
शिखा रॉय ने शराब नीति पर जारी कैग रिपोर्ट को लेकर कहा कि इस रिपोर्ट में दिल दहलाने वाले तथ्य सामने आए हैं। इस पॉलिसि में प्रॉफिट को महत्व दिया गया और लोकहित को छोड़ दिया गया। मैं उन महिलाओं के दर्द सामने रखना चाहती हूं जिन्होंने इस पॉलिसी की वजह से परेशानी हुई। घरेलू हिंसा, कर्ज में डूबे घर इसके बाय प्रोडक्ट के तौर पर सामने आए। कितना अच्छा होता अगर एक पानी की बोतल की जगह एक बोतल फ्री दी जाती।
27 Feb 2025, 12:40:28 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: भ्रष्टाचार नहीं था तो क्यों वापस ली शराब नीति
शराब में हानिकारक तत्वों की जांच क्यों नहीं करवाई गई। विदेशी शराब ब्रांड को क्यों बिना गुणवत्ता रिपोर्ट के बिना शराब बेचने की इजाजत दी गई। दिल्ली की जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया है। 51% मामलों में शराब गुणवत्ता की रिपोर्ट या तो नहीं था या फिर एक साल पुरानी थी। यह अंगूर की सरकार थी जो जहर परोस रही थी। आबकारी विभाग तस्करी को रोकने में विफल रहा। एख तरह से पीछे का दरवाजा खोल दिया गया। केजरीवाल सरकार इसपर बोलते क्यों नहीं। अगर वे बेईमान नहीं थे, भ्रष्टाचारी नहीं थे तो उन्होंने शराब की नीति को वापस क्यों लिया? यह चोर की दाढ़ी में तिनका था। शराब नीति को वापस इसलिए लिया ताकि उनका भ्रष्टाचार सामने नहीं आए।
27 Feb 2025, 12:34:42 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: शराब के नमूनों की नहीं हुई जांच
भाजपा विधायक ने कहा कि लाइसेंस तब जारी किए गए जब शराब की गुणवत्ता रिपोर्ट गायब थी। यह घोर लापरवाही नहीं, सोची समझी साजिश थी जिसमें लोगों की जान से खिलवाड़ किया गया। शराब के नमूनों का परीक्षण नहीं हुआ। FSSAI और खाद्य विभाग के नियमों का उल्लंघन किया गया। जब नमूनों की जांच नहीं हुई तो इस बात की आशंका है कि दिल्ली में नकली शराब बेची जा रही थी। विदेशी शराब की गुणवत्ता भी संदिग्ध थी।
27 Feb 2025, 12:30:05 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: आप सरकार ने उड़ाई नियमों की धज्जियां: सतीश उपाध्याय
सतीश उपाध्याय ने कहा कि बिना किसी जांच के लाइसेंस देना, कायदे कानून को ताक पर रखकर लाइसेंस देना लेकिन जानबूझकर ऐसे लोगों को लाइसेंस दिए गए जिनकी वित्तीय स्थिति मजबूत थी। इससे पता चलता है कि किसी खास समूह को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया गया। कैबिनेट से परमिशन नहीं ली गई। यह दिखाता है कि कैसे केजरीवाल सरकार ने सदन के अंदर और सरकार के अंदर नियमों की धज्जियां उड़ाई हैं। कैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि आप ने कुछ चुनिंदा लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए नीति बनाई।
27 Feb 2025, 12:25:47 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया: सतीश उपाध्याय
दिल्ली विधानसभा में शराब नीति पर जारी कैग रिपोर्ट पर चर्चा शुरू हो गई है। सबसे पहले सतीश उपाध्याय ने कहा कि शराब नीति से दिल्ली के राजस्व को दो हजार करोड़ का नुकसान हुआ। यह एक बड़ा षड्यंत्र था। संविधान के शेड्यूल में राज्य सरकार को शराब नीति बनाने का अधिकार मिला है। इसपर चौकड़ी ने बैठकर भ्रष्टाचार किया क्योंकि यहां से 14 प्रतिशत राजस्व आता है। तत्कालीन उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मनमाने फैसले लिए। लाइसेंसधारकों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। जनता की गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग किया।
27 Feb 2025, 12:19:27 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: जल बोर्ड की एक लाइन टूटी है, उसकी मरम्मत हो: कैलाश गंगवाल
कैलाश गंगवाल ने कहा कि छोटी गलियों में जो ऑटो चलते हैं उनकी संख्या बढ़ाई जाए। लेबर न के बराबर हैं। सीवर की भी समस्या है। मेरे यहां जल बोर्ड की एक लाइन टूटी हुई है। जिसकी वजह से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। नालों की डिसिल्टिंग कराई जानी चाहिए क्योंकि बारिश का भी मौसम आने वाला है।
27 Feb 2025, 12:16:27 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: नजफगढ़ ड्रेन की डिसिल्टिंग होनी चाहिए: मनोज शौकीन
मनोज कुमार शौकीन ने कहा कि नजफगढ़ ड्रेन यमुना मैया को गंदा कर रहा है। ड्रेन की डिसिल्टिंग होनी चाहिए थी जो नहीं हुई। यहां बुरी हालत है। मेरी विधानसभा में सीवर टूटे हुई हैं। हमें इसपर जल्दी से कदम उठाने की आवश्यकता है।
27 Feb 2025, 12:12:55 PM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: संगम विहार के कई लोगों को नहीं मिलता पीने का पानी
चंदन सिंह चौधरी ने कहा कि मेरी विधानसभा में बहुत दयनीय स्थिति है। वहां एलजी, सेक्रेटरी और प्रिंसिपल सेक्रेटरी जा चुके हैं। वहां टैंकर माफिया केवल उन लोगों को पानी देते हैं जहां वोट बैंक हैं। विशेष वर्ग ट्यूबवेल चलाते हैं। कई लोग प्यासे रह जाते हैं जिसकी वजह से उन्हें पानी खरीदने को मजबूर होना पड़ता है। किसी के घर में महीनों पानी नहीं जाता, वहीं किसी के घर में हर दूसरे दिन पानी भेजा जाता है। संगम विहार की जनता ने जो आशीर्वाद दिया है उसकी उम्मीदों पर खरा उतरा जाए। इसके लिए मुझे मुख्यमंत्री और मंत्री जी का सहयोग चाहिए।
27 Feb 2025, 12:06:25 PM IST
बारापुला परियोजना पर क्या बोले प्रवेश वर्मा?
दिल्ली सरकार में मंत्री परवेश वर्मा ने कहा कि बारापुला परियोजना की लागत पहले ही स्वीकृत राशि से दोगुनी हो चुकी है,क्योंकि सरकार की ओर से कोई फॉलो-अप नहीं हुआ। उस परियोजना पर काम कर रही कंपनी ने मुझे बताया है कि पिछले 10 सालों में कोई भी मंत्री फॉलो-अप के लिए नहीं आया। इसी तरह कई परियोजनाओं की लागत फॉलो-अप न होने के कारण दोगुनी हो गई है।
27 Feb 2025, 11:57:18 AM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: पुलिस से भिड़ गईं आतिशी
दिल्ली विधानसभा परिसर में एंट्री नहीं करने देने पर नेता विपक्ष आतिशी भड़क गईं। उनकी गेट पर पुलिस से बहस हो गई। उन्होंने कहा कि यह हमारे विशेषाधिकार का उल्लंघन हैं। आजादी के बाद ऐसा पहली बार हुआ है। बता दें कि स्पीकर ने आप के 21 विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड किया हुआ है। उन्होंने कहा कि यह तानाशाही है।
27 Feb 2025, 11:53:42 AM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: सीवर लाइन बंद हैं, इसपर संज्ञान लें मंत्री: अजय कुमार महावर
अजय कुमार महावर ने कहा कि मेरी विधानसभा में सीवर की समस्या है। इसमें अब भी सुधार नहीं हुआ है। सीवर सड़कों पर बह रहा है। सीवर लाइन अंदर से बंद है। माननीय मंत्री इसपर संज्ञान लेकर तुरंत कार्यवाही करें। कई बार सीवर साफ करके गाद निकालकर रख दी जाती है जो कई-कई दिन तक पड़ी रहती है। गाद हटाने को जल बोर्ड के पास अपना कोई संसाधन नहीं है। इसपर भी माननीय मंत्री संज्ञान लें।
27 Feb 2025, 11:48:53 AM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: PWD रोड से कूड़ा हटना चाहिए: अभय वर्मा
अभय वर्मा ने कहा कि नगर निगम में एक गूंगी बहरी सरकार है। लोग घरों का मलबा, टूटे हुए पत्थर सड़कों पर डाल देते हैं। PWD का पूरा रोड डिस्टर्ब रहा है। इस भ्रष्टाचार को रोकने के लिए PWD रोड से कूड़ा हटना चाहिए। प्राइवेट एजेंसी कूड़ा उठाए और उसे कॉम्पैक्टर मशीन में डाले। मैं माननीय मंत्री से आग्रह करता हूं कि इसे हटाया जाए।
27 Feb 2025, 11:42:14 AM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: नजफगढ़ का नाम बदला जाए: नीलम पहलवान
नीलम पहलवान ने कहा कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखा जाए। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी मुझे आपसे बड़ी उम्मीद हैं। अगर दिल्ली देहात में मास्टरप्लान आता है तो वह भी तरक्की करेगा। मेरी विधानसभा में जच्चा-बच्चा केंद्र नहीं हैं। बहुत सारी जमीन खाली पड़ी है, उसमें केंद्र बनाया जाए।
27 Feb 2025, 11:40:03 AM IST
Delhi Excise Policy Discussion Live: जिम्मेदार अधिकारी पर होगा ऐक्शन: प्रवेश वर्मा
ओम प्रकाश शर्मा की कैमरे को लेकर शिकायत पर प्रवेश वर्मा ने कहा कि हम आपकी विधानसभा में सबसे पहले कैमरे लगाएंगे। जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं उनपर ऐक्शन लिया जाएगा।