दिल्ली की गरीब कल्याण की एक भी योजना बंद नहीं होगी, पत्थर की लकीर हैः अमित शाह
बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र के तीसरे हिस्से को जारी किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में चल रही किसी भी गरीब कल्याण योजना को बंद नहीं किया जाएगा।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के संकल्प पत्र के तीसरे हिस्से को जारी किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि दिल्ली में चल रही किसी भी गरीब कल्याण योजना को बंद नहीं किया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि भाजपा की संस्कृति है कि जो कहते हैं, वह करते हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के चुनाव को प्रभावित करने के लिए एक गंभीर झूठ फैलाया जा रहा है। मैं दिल्ली में ही निवास करता हूं। मेरे बंगले में काम करने वाले एक कर्मचारी ने मुझसे कहा कि साहब मुझे आपसे पांच मिनट मिलना है। मैंने उसे बुलाया और पूछा कि क्या काम था। उसने कहा कि मेरे मोबाइल पर फोन पर फोन आ रहे हैं कि भाजपा दिल्ली में आएगी तो ये सारी योजनाएं बंद कर देगी।
शाह ने कहा कि उन्होंने सार्वजिनक जीवन में कभी भी इतना झूठा स्तर का प्रचार नहीं देखा है। आज मैं दिल्ली की जनता के लिए स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि नरेंद्र मोदी जी ने स्वयं कहा है कि और यह पत्थर पर की लकीर है कि दिल्ली में गरीब कल्याण की एक भी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। इसके अलावा भी हमने जो कहा है, वह भी पूरा किया जाएगा।
अमित शाह ने कहा कि वह (अरविंद केजरीवाल) जब अन्ना की नहीं सुने तो मेरी भी नहीं सुनेंगे। फिर भी मैं अपील करना चाहता हूं कि इस तरह की झूठ की राजनीति आपको शोभा नहीं देती, इसको बंद करना चाहिए। बार-बार फोन पर, व्हाट्सअप पर और एडवरटाइजिंग के माध्य से इस तरह की झूठ को फैलाकर आप सार्वजिनक जीवन का ह्रास कर रहे हैं।