delhi assembly poll ajay makan issue Congress leader Sandeep Dikshit aap leader arvind kejariwal केजरीवाल को अब कह डाला 'निकम्मा बच्चा', नरम की बजाय और तीखी हो गई कांग्रेस की जुबान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly poll ajay makan issue Congress leader Sandeep Dikshit aap leader arvind kejariwal

केजरीवाल को अब कह डाला 'निकम्मा बच्चा', नरम की बजाय और तीखी हो गई कांग्रेस की जुबान

कांग्रेस नेता अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के बाद आप को उम्मीद थी कि कांग्रेस उसके साथ वैसा ही नरमी बरतेगी जैसा उसने हरियाणा में कांग्रेस के साथ बरता था। लेकिन, यहां उल्टा ही हो गया। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने केजरीवाल की तुलना उस निकम्मे बच्चे से कर दी, जो सहारा ढूंढता रहता है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 26 Dec 2024 05:51 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल को अब कह डाला 'निकम्मा बच्चा', नरम की बजाय और तीखी हो गई कांग्रेस की जुबान

कांग्रेस नेता अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग के बाद आप को उम्मीद थी कि कांग्रेस उसकी मांग पर गंभीरता दिखाएगी। कांग्रेस उसके साथ वैसा ही नरमी बरतेगी जैसा उसने हरियाणा में कांग्रेस के साथ बरता था। लेकिन, यहां उल्टा ही हो गया। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की तुलना उस निकम्मे बच्चे से कर दी, जो सहारा ढूंढता रहता है।

कांग्रेस नेता अजय माकन को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस आमने-सामने आ गई है। आप का आरोप है कि माकन ने केजरीवाल को एंटी नेशनल कहा है। इसको लेकर आप ने कहा है कि कांग्रेस माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, वरना वह इंडिया गठबंधन से कांग्रेस को निकालने की मांग करेगी। आप नेता संजय सिंह ने हरियाणा का जिक्र करते हुए कहा कि तमाम कोशिशों के बावजूद वहां कांग्रेस से गठबंधन नहीं हो सका। आम आमदमी पार्टी वहां अकेली चुनाव लड़ी, लेकिन कांग्रेस को कभी निशाना नहीं बनाया।

वहीं, कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का कहना है कि अरविंद केजरीवाल को रोने की आदत है। वे जानते हैं कि अगर वे दिल्ली हार गए तो उनके पास कुछ नहीं बचेगा। संदीप दीक्षित ने कहा कि इन्होंने उनकी मां और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित पर ही आरोप नहीं लगाए, बल्कि शरद पवार, लालू यादव, मुलायम सिंह यादव पर भी आरोप लगाते थे। लेकिन, आज वे अखिलेश से गलबहियां करते घूमते हैं। आज वही शरद पवार इनके लिए सबसे क्लीन कैंडिडेट हो गए हैं। आज ये लालू के बेटे के साथ भी घूम रहे हैं। इसलिए इनकी नैतिकता पर तो कभी विश्वास ही नहीं किया जा सकता है। जहां तक इनके आरोपों की बात है, सवालों की बात है तो ये साबित करें। सरकार तो इन्हीं की है।

संदीप दीक्षित ने कहा कि आप के जितने भी नेता टीवी पर आते थे तो कहते थे कि हमारी बीजेपी से सीधी लड़ाई है और बीजेपी को हम चारों खाने चित कर रहे हैं। जब कांग्रेस की बात आती थी तो कहते थे कि कांग्रेस का तो कोई आधार ही नहीं है। दीक्षित ने सवालिया लहजे में कहा कि जब कांग्रेस का कोई आधार ही नहीं है तो हमारी बातों से इतना परेशान क्यों हो रहे हैं।

अजय माकन के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा कि यह तो अजय जी से पूछिए कि उन्होंने क्या आरोप लगाए हैं। मैं कल से हर 24 घंटे में इनसे सवाल करूंगा, दें जवाब। मैं तो 10 साल से इनसे सवाल पूछ रहा हूं, आज तक इनका जवाब नहीं आया। इंडिया गठबंधन को लेकर पूछने पर दीक्षित ने कहा कि जब आदमी टूटता या गिरता है तो अगल-बगल सहारा ढूंढता है। अरविंद केजरीवाल को रोने की आदत है। एक निकम्मा बच्चा अगल-बगल सहारा ढूंढता है। ये बेचारे सहारा ढूंढ रहे हैं। इनकी हालत खराब है। इन्हें लग रहा है कि कांग्रेस के हमले से इनके हाथ से दिल्ली की सरकार जा रही है। दीक्षित ने तो यहां तक कहा कि पंजाब में भी इनके विधायक भागने को तैयार हैं। अगर इनके हाथ से दिल्ली सरकार चली गई तो इनका नामोनिशान मिट जाएगा।

आप के हराने के लिए कांग्रेस-भाजपा के मिलीभगत पर कहा कि कोई किसी को नहीं हराता, जनता हराती है। अगर जनता इन्हें हराना चाहती है तो कोई इन्हें बचा नहीं सकता। साथ ही याद दिलाया कि यही कहते थे कि उपर मोदी और नीचे केजरीवाल। दीक्षित ने कहा कि ये उन्हीं राज्यों में लड़ते हैं, जहां कांग्रेस नंबर वन या दो पर रहती है। आखिर ये किसका विरोध कर रहे हैं।