delhi assembly poll aap leader sanjay singh asked question to sandeep dixit also aim modi and shah दो जासूस करे महसूस..., संजय सिंह ने संदीप दीक्षित से पूछे सवाल; मोदी-शाह पर भी साधा निशाना, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly poll aap leader sanjay singh asked question to sandeep dixit also aim modi and shah

दो जासूस करे महसूस..., संजय सिंह ने संदीप दीक्षित से पूछे सवाल; मोदी-शाह पर भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने जासूसी को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा की तरफ से प्रायोजित कार्यक्रम को उनके साथ मिलकर चला रहे हैं। संजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह को देश का सबसे बड़ा जासूस भी बताया।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 29 Dec 2024 02:12 PM
share Share
Follow Us on
दो जासूस करे महसूस..., संजय सिंह ने संदीप दीक्षित से पूछे सवाल; मोदी-शाह पर भी साधा निशाना

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने जासूसी को लेकर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से सवाल पूछे हैं। साथ ही कहा कि कांग्रेस नेता भाजपा की तरफ से प्रायोजित कार्यक्रम को उनके साथ मिलकर चला रहे हैं। संजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह को देश का सबसे बड़ा जासूस भी बताया।

आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार संदीप दीक्षित पर हमला बोला। आम आदमी पार्टी के खिलाफ संदीप दीक्षित की शिकायत पर एलजी द्वारा जांच के आदेश देने पर कहा कि कांग्रेस नेता परवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं दर्ज करवाते, जिन्होंने खुलेआम पैसे बांटे हैं। संजय सिंह ने कहा कि परवेश वर्मा नई दिल्ली सीट से बीजेपी के संभावित उम्मीदवार हैं और खुलेआम पैसे बांट रहे हैं।

आप नेता ने कहा कि संदीप दीक्षित परवेश वर्मा के खिलाफ कोई सवाल नहीं उठा रहे हैं। इसका मतलब साफ है कि वह भाजपा द्वारा प्रायोजित कार्यक्रम को उनके साथ मिलकर चला रहे हैं। यह इससे भी साबित होता है कि संदीप दीक्षित ने परवेश वर्मा के खिलाफ कोई अप्लीकेशन नहीं दी है। वर्मा खुलेआम 1100-1100 रुपए बांट रहे हैं। उल्टे संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ शिकायत की है और एलजी भी इसकी जांच के आदेश दे रहे हैं।

जासूसी के मुद्दे पर संजय सिंह ने कहा कि किसी को भी शंका नहीं होनी चाहिए कि किसी की जासूसी हो सकती है, जब तक देश में दो जासूस बैठे हैं। कौन जासूसी करेगा। इनके रहते किसी और जासूस की जरूरत नहीं है। सारे लोग जानते हैं कि देश में कैसे बड़े-बड़े लोगों की जासूसी करवाई जाती है। कहा कि दो जासूस करे महसूस कि दुनिया बड़ी खराब है। संजय सिंह ने कहा कि जब तक प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह हैं, किसी दूसरे को जासूसी करने की जरूरत ही नहीं है। यही दोनों सबकी जासूसी करवाते हैं।

बता दें कि कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना को शिकायत दी है। इसमें उन्होंने कहा है कि उनकी जासूसी कराई जा रही है। दीक्षित ने अपनी शिकायत में उनके आवास के बाहर पंजाब सरकार के खुफिया कर्मचारियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया है। संदीप दीक्षित ने चुनाव से पहले वोटरों को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में नकदी भेजने का भी आरोप लगाया है। एलजी ने उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस को जांच के आदेश दे दिए हैं।