Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly election dilip pandey tells about aap strategy and bjp also signs of strong attack

चुनावी समर में क्या होगी रणनीति? AAP ने बताया, BJP से भी तगड़े वार के संकेत

दिल्ली विधानसभा को लेकर AAP ने चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी ने रविवार को अपनी रणनीति की झलक दी, वहीं भाजपा ने भी तगड़े वार के संकेत दिए।

Krishna Bihari Singh पीटीआई, एएनआई, नई दिल्लीSun, 1 Sep 2024 07:57 PM
share Share

दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। AAP ने चुनावी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। वहीं भाजपा ने भी संकेत जाहिर कर दिए हैं। आम आदमी पार्टी ने रविवार को पिछले पांच वर्षों के दौरान किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार करने के लिए 'आपका विधायक, आपके द्वार' चुनावी कैंपेन की शुरुआत की। पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप पांडे ने इस चुनावी कैंपेन के टार्गेट के बारे में जानकारी दी। दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने एक महीने के भीतर सभी 2,800 क्षेत्रों में मतदाताओं से सीधे जुड़ने के लिए यह संपर्क अभियान चलाया है।

इस अभियान के तहत आम आदमी पार्टी ने पहले दिन शालीमार बाग, बवाना, पालम, महरौली, सुल्तानपुरी, बृजवासन, कोंडली, विकासपुरी, मादीपुर, तिमारपुर, तिमारपुर जोन में बैठकें कीं। तिमारपुर के विधायक दिलीप पांडे ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए AAP के संपर्क अभियान के तहत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं के संगठन ढांचे का पुनर्मूल्यांकन किया जा रहा है। इसके लिए अब तक दिल्ली की 70 विधानसभा क्षेत्रों में से 65 में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किए गए हैं।

दिलीप पांडे ने दावा किया कि हर बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन सचिव, जिला अध्यक्ष, जिला सचिव समेत 200 से 400 कार्यकर्ता मौजूद रहे। आने वाले दिनों में बूथवार बैठकें भी की जाएंगी। हर विधानसभा वार्ड के प्रभारी और जोनल अध्यक्ष की ओर से इन बैठकों का आयोजन होगा। आम आदमी पार्टी दिल्ली में 13,000 से अधिक बूथों पर बैठकें करके विधानसभा, वार्ड, जोन और बूथ स्तर तक संगठनात्मक ढांचा चुनाव से काफी पहले तैयार कर लेगी।

वहीं दिल्ली भाजपा ने भी रविवार को साफ कर दिया कि वह इस चुनावी समर में भ्रष्टाचार के मसले पर दिल्ली सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी। भाजपा ने जाहिर कर दिया कि वह चुनावी अभियानों में भ्रष्टाचार के मुद्दे को हथियार बनाकर दिल्ली सरकार पर चोट करेगी। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की सरकार के खिलाफ दिल्ली की झुग्गियों में मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी देने में विफल रहने और लोगों को लूटने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त बिजली देने के वादे के बाद भी छोटे पंखे और लाइट वाले घरों में भी बिजली के ऊंचे बिल आ रहे हैं। केजरीवाल की सरकार ने दिल्ली के लोगों को केवल लूटा है। दिल्ली सरकार का दावा था कि वह दिल्ली की सभी झुग्गियों में मुफ्त बिजली और पानी दे रही है लेकिन मौजूदा वक्त में केवल लाइट और पंखे वाले एक छोटे से कमरे का भी 4000 रुपये का बिजली बिल आ रहा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने प्रीत विहार की एक झुग्गी बस्ती से पानी की बोतल और बिजली का बिल दिखाते हुए कहा कि इन सुविधाओं पर टैक्स लगाकर दिल्ली के लोगों को लूटा जा रहा है। यह केवल एक कमरे में रहने वाले परिवार का दर्द है, जहां एक पंखा इस्तेमाल होता है, उन्हें इतना ज्यादा बिजली का बिल आ रहा है। वीरेंद्र सचदेवा ने दावा किया कि इन सभी बिलों पर एक गुप्त टैक्स लगाया जा रहा है।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की सड़कों का हाल देखिए, हर जगह पानी जमा है। 2 घंटे या आधे घंटे की बारिश में दिल्ली डूबने लगती है। भाजपा केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार को उजागर करेगी। भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और रामवीर सिंह बिधूड़ी ने भी मालवीय नगर और इंदिरा कल्याण विहार में दिल्ली सरकार के खिलाफ रैलियां निकालीं और जोरदार हमले किए। रविवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए इन डेवलपमेंट ने चुनावी समर की एक धुंधली तस्वीर पेश की। AAP ने जहां लोगों के बीच जाने और संगठन को मजबूत करने के संकेत दिए तो भाजपा ने आक्रामक तेवर के साथ तीखे हमलों के जरिए मंसूबे साफ कर दिए।

(पीटीआई, एएनआई की रिपोर्ट पर आधारित)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें