Hindi NewsएनसीआरDelhi Assembly Election 2025 LIVE : गलती से कमल का बटन दबा दिया तो स्कूल बर्बाद कर देगी BJP- अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : गलती से कमल का बटन दबा दिया तो स्कूल बर्बाद कर देगी BJP- अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार तक कुल 719 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार हो चुके हैं। चुनाव के लिए कुल 982 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन किए थे। रविवार तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है।

Delhi Assembly Election 2025 LIVE : गलती से कमल का बटन दबा दिया तो स्कूल बर्बाद कर देगी BJP- अरविंद केजरीवाल

Delhi Assembly Election 2025 Live Updates

Praveen Sharma| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Mon, 20 Jan 2025 09:46 PM
हमें फॉलो करें

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए रविवार तक कुल 719 उम्मीदवारों के नामांकन स्वीकार हो चुके हैं। चुनाव के लिए कुल 982 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन किए थे। रविवार तक किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया है। सोमवार दोपहर 3 बजे तक उम्मीदवार के पास नामांकन वापस लेने का समय है। इसके बाद सोमवार को ही उम्मीदवारों की अंतिम सूची चुनाव आयोग द्वारा जारी की जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा रविवार तक के जारी आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 981 उम्मीदवारों ने 1522 नामांकन दाखिल किए थे। इनमें से 262 उम्मीदवारों के 478 नामांकन को चुनाव आयोग ने दस्तावेजों की कमी के चलते अस्वीकर किया है। वहीं 719 उम्मीदवारों के नामांकन रविवार तक स्वीकर कर लिए गए हैं। चुनाव अधिकारियों का कहना है कि रविवार तक एक भी नामांकन वापस नहीं लिया गया है। हालांकि उम्मीदवारों के पास सोमवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन वापस लेने का मौका है। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। चुनाव आयोग अधिकारियों के अनुसार उम्मीदवार तय होने के साथ ही निर्दलीय चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी जारी किया जाएगा। अगर कोई दो निर्दलीय उम्मीदवार एक ही चुनाव चिन्ह की मांग करते हैं तो उसे ड्रॉ के माध्यम से आवंटित किया जाएगा। सोमवार रात को चुनाव आयोग द्वारा अंतिम सूची जारी होने के साथ ही यह तय हो जाएगा कि दिल्ली में किस सीट से कितने प्रत्याशी मैदान में होंगे। दिल्ली विधानसभा के लिए 5 फरवरी 2025 को चुनाव होने हैं और मतगणना 8 फरवरी को होगी। पढ़िए चुनाव से जुड़े पल-पल के अपडेट…

20 Jan 2025, 09:46:36 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : ये फ्री के अलावा दे क्या रहे हैं- अरविंज केजरीवाल पर संदीप दीक्षित का बड़ा हमला

नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, ये फ्री के अलावा दे क्या रहे हैं? ये आपके घर का पैसा नहीं है, ये दिल्ली के करदाताओं का पैसा है। जिसे आप लूटा रहे हैं। आप केवल जनता का पैसा लूटाकर वोट जीत रहे हो। एक बात सिद्ध हो गई है कि अरविंद केजरीवाल केवल मुफ्तखोरी के अलावा कुछ नहीं कर सकता है।

20 Jan 2025, 08:18:52 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : विश्वास नगर में अरविंद केजरीवाल की जनसभा

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के विश्वास नगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मैंने, मनीष जी और आतिशी जी ने बड़ी मुश्किल से दिल्ली के स्कूलों को ठीक किया है। बीजेपी की 20 राज्यों में सरकार है, सभी जगह सरकारी स्कूल खंडहर हैं, अगर गलती से कमल का बटन दबा दिया तो ये दिल्ली के सरकारी स्कूल भी बर्बाद कर देंगे।

20 Jan 2025, 05:20:45 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : 'आप' 60 से ज्यादी सीटों के साथ सरकार बनाएगी- पंजाब के सीएम भगवंंत मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने दिल्ली में आम आमदी पार्टी के उम्मीदवार के लिए चुनाव प्रचार के दौरान कहा, हमें जो समर्थन मिल रहा है, उसकी कीमत किसी करेंसी में नहीं आंकी जा सकती। क्या उन्हें (बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा) लगता है कि दिल्ली की जनता को खरीदा जा सकता है? उन पर एफआईआर हो गई है। 'आप' 60 से ज्यादी सीटों के साथ सरकार बनाएगी। क्या आपको लगता है कि हम ईंट-पत्थर वाले हैं? हम वो लोग हैं जिनके पास फूल, स्कूल और अस्पताल हैं। यह वे (भाजपा) हैं जो हमेशा लड़ने की बात करते हैं। हमने पंजाब में जितना वादा किया था, उससे कहीं अधिक गारंटी पूरी की है।''

20 Jan 2025, 04:06:35 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : मनोज तिवारी का AAP पर बड़ा अटैक

भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को AAP संरक्षण देती है, अब इसका विरोध हो रहा है। सैफ अली खान के मामले में तो देश स्तब्ध है। AAP जैसी पार्टियां जो अवैध घुसपैठियों को समर्थन देती हैं उन पर एक बड़ा सवाल उठ रहा है। दिल्ली के लोग चुनाव में अवैध घुसपैठियों को समर्थन देने वाली पार्टी को बाहर करेंगे।

20 Jan 2025, 03:11:10 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : अरविंद केजकरीवाल के खिलाफ रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए शिकायत

नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार परवेश साहिब सिंह वर्मा ने संदीप सिंह के माध्यम से आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए रिश्वत देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई।

20 Jan 2025, 02:06:12 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : बांसुरी स्वराज बोलीं- दिल्ली की जनता बदलाव के लिए तैयार

Delhi Assembly Election 2025 Live : भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि आज ग्रेटर कैलाश में भाजपा प्रत्याशी के आज चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ है और जो जनसमर्थन आप देख रहे हैं, वो इस बात का संकेत है कि आम आदमी पार्टी ने यहां सिर्फ एक दशक तक सत्ता संभाली है, लेकिन उसके पास कोई जिम्मेदारी नहीं है और अब दिल्ली की जनता बदलाव के लिए तैयार है। हम बदलाव चाहते हैं, आम आदमी पार्टी के नाम पर नहीं। हम दिल्ली में बीजेपी की सरकार चाहते हैं... मैं जानती हूं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में 5 फरवरी दिल्ली की मुक्ति का दिन होगा और दिल्ली में भी बीजेपी की डबल इंजन वाली सरकार चमकेगी। दिल्ली एक विकसित देश की विकसित राजधानी भी होगी।

20 Jan 2025, 02:02:10 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : सौरभ भारद्वाज सिर्फ अपनी ब्रांडिंग के आधार पर वोट मांग रहे : शिखा राय

दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज और ग्रेटर कैलाश से भाजपा पार्टी प्रत्याशी शिखा राय ने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान शिखा राय ने कहा ने सौरभ भारद्वाज सिर्फ अपनी ब्रांडिंग के आधार पर वोट मांग रहे हैं। ग्रेटर कैलाश की जनता उनसे कह रही है कि सिर्फ अच्छा होना तब तक कोई मायने नहीं रखता जब तक आप काम नहीं करते। हम आपको अपना विधायक नहीं चुनेंगे, इस बार जनता बदलाव चाहती है इसलिए हमारा कोई विरोधी नहीं है।

20 Jan 2025, 01:48:05 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : ‘आप’ ताहिर हुसैन पर सवाल से भाग नहीं सकती, अनुराग ठाकुर

भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर कहा कि दिल्ली में दंगे भड़काकर देश को किसने बदनाम किया? अगर आज ताहिर हुसैन जेल में है, तो क्या आम आदमी पार्टी उससे भाग सकती है? ये वही आम आदमी पार्टी और वही कांग्रेस पार्टी है जो बाटला हाउस की घटना पर सवाल उठाती है। दिल्ली में कुछ लोग हैं जो बम धमाकों की अफवाह फैलाते हैं और अभिभावकों को रुलाते हैं और स्कूल बंद करवाते हैं...आपको जवाब देना होगा कि ये किसका एनजीओ है और इसके पीछे कौन मास्टरमाइंड है। पढ़िए पूरी खबर…

20 Jan 2025, 12:50:41 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : कौन सा बिजनेस कर रहे हैं, BJP के प्रवेश वर्मा एफिडेवेट में कमाई देख AAP ने पूछा

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली के मंत्री और ‘आप’ नेता सौरभ भारद्वाज ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का हलफनामा देख रहा था। एक हलफनामा 2019 में उनके चुनाव लड़ने के समय का है और दूसरा हलफनामा 2025 के चुनाव का है। वर्ष 2017-18 में उनकी वार्षिक आय 17 लाख रुपये थी, हालांकि, वर्ष 2023-24 में यह बढ़कर 19 करोड़ 70 लाख रुपये हो गई। कोई भी बिजनेस स्कूल सिर्फ 5 साल में इतनी आय बढ़ाना नहीं सिखा सकता। हमें इसके बारे में भी पता होना चाहिए। हमें यह भी पता होना चाहिए कि वह कौन सा बिजनेस कर रहे हैं। भाजपा के पोस्टर बॉय प्रवेश वर्मा को इस पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करनी चाहिए और हमें बताना चाहिए।

20 Jan 2025, 12:45:51 PM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : शहजाद पूनावाला बोले- आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली चुनाव के बीच भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आम आदमी पार्टी कहती थी कि वे अपनी विधानसभा में अपराधियों को नहीं चाहते क्योंकि अपराधी महत्वपूर्ण और सख्त कानून पारित नहीं कर पाएंगे, लेकिन जब उम्मीदवारों की सूची जारी की गई, तो पाया गया कि ‘आप’ में सबसे ज्यादा लगभग 60% आपराधिक रिकॉर्ड वाले लोग हैं, उसके बाद कांग्रेस है... इसका मतलब है कि आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर यू-टर्न ले लिया है।

20 Jan 2025, 11:50:09 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : केजरीवाल के अहंकार के कारण नरेला में 50,000 से अधिक फ्लैट खाली, AAP के वादे पर BJP का पलटवार

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आज कहा कि घोगा भवन नरेला में 50,000 से अधिक फ्लैट हैं, केंद्र सरकार का इसमें 60% से ज्यादा पैसा लगा हुआ है। ये फ्लैट सफाई कर्मचारियों और मजदूरों को आवंटित किए जा सकते थे, लेकिन अरविंद केजरीवाल तीन बार सीएम बनने के बाद भी इसमें बाधा डालते रहे, ताकि गरीब लोगों को इसका लाभ न मिले। अब जब चुनाव होने वाले हैं, तो वे घोषणा कर रहे हैं कि वे गरीबों को घर देंगे, यहां 50,000 फ्लैट हैं और यदि आप अपना अहंकार और अहम छोड़ने के लिए तैयार हैं, तो मोदी सरकार इसे ठीक करने और इसे फिर से लोगों को देने के लिए तैयार है।

20 Jan 2025, 11:37:53 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : स्वाति मालीवाल बोलीं- दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली से आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी की सरकार पर जोरदार हमला बोला है। स्वाति मालीवाल ने कहा, "दिल्ली की हालत पहले कभी इतनी खराब नहीं रही। सड़कें टूटी हुई हैं, सीवर ओवरफ्लो हो रहे हैं, हर जगह कूड़े के ढेर लगे हैं और लोगों के घरों में दूषित पानी आ रहा है... द्वारका की कॉलोनियों और भलस्वा की झुग्गियों में गंदे नल का पानी आ रहा है... पानी इतना दूषित है कि अगर कोई इसे छू भी ले तो बीमार पड़ सकता है... पानी मुफ्त है, लेकिन लोगों को हर दिन बाहर से साफ पानी खरीदने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं, जबकि 'शीश महल' में करोड़ों की जलापूर्ति व्यवस्था है... मैं अरविंद केजरीवाल को आमंत्रित करती हूं कि वे मेरे साथ झुग्गियों में आएं, न कि केवल उन जगहों पर जाएं जहां उनके समर्थक हैं।''

20 Jan 2025, 11:29:25 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : प्रवेश वर्मा के करीबी ने ईंट से केजरीवाल की गाड़ी का शीशा तोड़ा , सुशील गुप्ता का आरोप

Delhi Assembly Election 2025 Live : आम आदमी पार्टी (आप) के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने कहा कि नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के साथ हमेशा रहने वाले एक व्यक्ति ने ईंट से अरविंद केजरीवाल की गाड़ी का शीशा तोड़ दिया। इस तरह की भीड़ प्रवेश वर्मा अपने आसपास रखते हैं। इससे पता चलता है कि वह किस दिशा में जा रहे हैं।

20 Jan 2025, 11:00:38 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को भेजा नोटिस

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली हाईकोर्ट ने मकोका के तहत एक मामले में ‘आप’ विधायक नरेश बाल्यान द्वारा दायर जमानत याचिका पर नोटिस जारी किया। हाईकोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया और मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 23 जनवरी की तारीख तय की है।

20 Jan 2025, 10:24:59 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : आप और भाजपा में विकास के मुद्दे पर बात करनी की हिम्मत नहीं : संदीप दीक्षित

Delhi Assembly Election 2025 Live : नई दिल्ली विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा कि प्रवेश वर्मा और आम आदमी पार्टी अपने बनाए मुद्दों पर आपस में लड़ रहे हैं। हमसे ये विकास की बात करें..हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं…इनके पास हिम्मत ही नहीं विकास के मुद्दे पर बात करनी की तो क्या कोई इनसे उलझे।

20 Jan 2025, 10:02:50 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : ‘कांग्रेस केंद्र और दिल्ली में सत्तारूढ़ दलों की तुलना में बेहतर विकल्प के रूप में उभरी’

Delhi Assembly Election 2025 Live : कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने दिल्ली चुनाव 2025 पर कहा कि कांग्रेस केंद्र और दिल्ली में सत्तारूढ़ दलों की तुलना में बेहतर विकल्प के रूप में उभरी है। इसने दिल्ली में बेहतर खाका पेश किया है...इंडिया गठबंधन एनडीए के खिलाफ लड़ने के लिए हमेशा से काफी मजबूत था और है, लेकिन विभिन्न राज्यों और स्थानीय इकाइयों की स्थितियों को देखते हुए, दल अपने फैसले खुद लेते हैं।

20 Jan 2025, 09:36:07 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : प्रवेश शर्मा की कहानी झूठी है, ‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़

Delhi Assembly Election 2025 Live : अरविंद केजरीवाल के काफिले पर हमले के आरोप पर ‘आप’ की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा, "सबने वह वीडियो देखा है और उस वीडियो को देखने के बाद सभी को पता चल गया है कि प्रवेश शर्मा की कहानी झूठी है। उन्हें बताना चाहिए कि वह ऐसे कुख्यात अपराधियों को क्यों बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जिनके खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास और डकैती के मामले दर्ज हैं। प्रवेश शर्मा ने ऐसे लोगों का इस्तेमाल करके केजरीवाल के खिलाफ यह हमला करवाया...जब प्रवेश शर्मा ने देखा कि काला धन बांटने और कई अन्य गलत कामों के बाद भी लोग अरविंद केजरीवाल के साथ हैं, तो वह बौखला हो गए और उन्होंने यह हमला करवाया..."

20 Jan 2025, 09:31:05 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : चुनाव सामग्री पर निगम की कार्रवाई

Delhi Assembly Election 2025 Live : दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर दिल्ली नगर निगम की सड़कों, पार्कों, खंभों से पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, साइनेज, फ्लैग, वॉल पेंटिंग हटाने को लेकर कार्रवाई जारी है। रविवार को निगम द्वारा 36842 पोस्टर-बैनर हटाए गए। इसमें 1194 होर्डिंग, 20498 पोस्टर/बैनर/वॉल पेंटिंग, 1419 साइनेज/बोर्ड, 9913 फ्लैग शामिल है।

निगम ने रोहिणी जोन, सिटी-एसपी जोन, सिविल लाइन जोन, करोल बाग जोन, नरेला जोन, केशवपुरम जोन, साउथ जोन, वेस्ट जोन, नजफगढ़ जोन, सेंट्रल जोन, शाहदरा साउथ जोन, शाहदरा नॉर्थ जोन में की। आठ जनवरी से लेकर अब तक 1034270 पोस्टर-बैनर हटाए हैं।

20 Jan 2025, 09:16:55 AM IST

Delhi Assembly Election 2025 Live : अरविंद केजरीवाल, सुनीता, आतिशी, भगवंत मान दिल्ली चुनाव के लिए 'आप' के स्टार प्रचारक

Delhi Assembly Election 2025 Live : आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल, उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल हैं। ‘आप’ के 40 स्टार प्रचारकों की सूची में पार्टी सांसद संजय सिंह, राघव चड्ढा और हरभजन सिंह के साथ-साथ दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी शामिल हैं। ‘आप’ नेताओं ने बताया कि सूची में दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष राम निवास गोयल, विधायक दिलीप पांडे, गुलाब सिंह और ऋतुराज झा भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गोपाल राय, सौरभ भारद्वाज, रघुविंदर शौकीन, इमरान हुसैन और मुकेश अहलावत सहित आप सरकार के सभी मंत्री भी पार्टी के स्टार प्रचारक हैं।

दिल्ली विधानसभा चुनाव और दिल्ली चुनाव रिजल्ट से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।