Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के सियासी रण को फतह करने के लिए सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही हैं। उम्मीदवार जनता के पास जाकर उन्हें दोबारा या एक बार मौका देने की मांग कर रहे हैं। नेताओं के बीच जुबानी जंग भी पहले से ज्यादा तेज और आक्रामक हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर बढ़ते चुनाव प्रचार में अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल बढ़ रहा है। राजनीतिक दलों की ओर से अपने प्रचार और विपक्ष पर प्रहार के लिए एआई के माध्यम से ऐसा वीडियो बनवाया जा रहा है जो वास्तविक प्रतीत हो।
आज दिल्ली के रण में राहुल गांधी की एंट्री होगी। लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष सीलमपुर में जनता को संबोधित करेंगे। इसके जरिए कांग्रेस की कोशिश उत्तर पूर्वी दिल्ली में दलित, मुस्लिम, कामगार और पुरबिया मतदाताओं की बसी बड़ी आबादी को साधने की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी भी नामांकन दाखिल करेंगी। इस दौरान वे शक्ति प्रदर्शन भी करेंगी। दूसरी ओर दिल्ली में झुग्गीवालों के मुद्दे पर घमासान जारी है। केजरीवाल ने दावा किया है कि झुग्गियों को तोड़ दिया जाएगा। जबकि भाजपा ने इसे गलत बताया है। यहां पढ़ें इससे जुड़े सभी अपडेट्स-
13 Jan 2025, 08:51:53 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : पीएम मोदी ने दिल्ली के नारायणा में मनाई लोहड़ी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : पीएम मोदी ने दिल्ली के नारायणा में लोहड़ी मनाई। इस दौरान उन्होंने लोगों से मुलाकात भी की। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा- आज शाम, मुझे दिल्ली के नारायणा में एक कार्यक्रम में लोहड़ी मनाने का अवसर मिला। विभिन्न क्षेत्रों के लोगों, खासकर युवाओं और महिलाओं ने इस उत्सव में हिस्सा लिया। लोहड़ी का कई लोगों के लिए विशेष महत्व है, खासकर उत्तरी भारत के लोगों के लिए यह नवीनीकरण और आशा का प्रतीक है। यह कृषि और हमारे मेहनती किसानों से भी जुड़ा हुआ है। सभी को लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
13 Jan 2025, 08:28:20 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली में सरकार बनी तो जाति जनगणना कराएंगे- राहुल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी ने आप सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा- केजरीवाल सार्वजनिक रूप से कहें कि वह आरक्षण बढ़ाना चाहते हैं और जातिजनगणना कराना चाहते हैं। हम दिल्ली की सरकार में आएंगे तो जाति जनगणना कराएंगे।
13 Jan 2025, 08:25:06 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कांग्रेस की सरकार आएगी आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा कर देंगे- राहुल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी ने कहा- केजरीवाल और मोदी जी से पूछिए जाति जनगणना के साथ हो या नहीं। मैंने संसद में उनके सामने पूछा था। छह साल का बच्चा भी जनता है, मैंने उनसे कहा कि आप करो ना करो मैं नहीं जानता, जिस दिन कांग्रेस की सरकार आएगी आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा कर देंगे और जाति जनगणना कराएंगे।
13 Jan 2025, 08:22:49 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : मोदी केजरीवाल चाहते हैं माइनॉरिटी को भागीदारी ना मिले- राहुल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी ने कहा- बड़ी-बड़ी कंपनियां हैं। अडाणी, अंबानी टाटा बिड़ला, 500 सबसे बड़ी कंपनियों की लिस्ट निकालो, मालिको में आपको एक पिछड़ा, एक दलित, एक आदिसीवासी नहीं मिलेगा। मैनेंजमेंट में भी नहीं मिलेगा, यह हिन्दुस्तान की सच्चाई है। जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं, मोदी जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता, केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि देश में पिछड़े वर्ग को, दलित को, आदिवासी को, माइनॉरिटी को भागीदारी ना मिले।
13 Jan 2025, 08:21:12 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आईएएस चलाते हैं देश- राहुल गांधी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी ने कहा- हिन्दुस्तान को 90 फीसदी आईएएस अफसर चलाते हैं। पूरा पैसा यही बांटते हैं। निर्णय यही लेते हैं। देश में 90 में से 50 पर्सेंट आबादी पिछड़े वर्ग की है। 90 में से 3 लोग पिछड़े वर्ग के हैं। आबादी आपकी 50 पर्सेंट, भागीदारी आपकी 90 में से 3। बजट की बात आती है तो जो ओबीसी वर्ग के अफसर हैं वो 100 रुपए में से 5 रुपए का निर्णय लेते हैं। दलितों की आबादी 15 पर्सेंट है, 90 में से 3 अफसर उनके 100 रुपए में से एक रुपए का निर्णय लेते हैं।
13 Jan 2025, 08:18:49 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : हम अरबपतियों का देश नहीं चाहते- राहुल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी ने कहा- हम अरबपतियों का देश नहीं चाहते हैं। मैं जाति जनगणना की बात करता हूं। मैंने उदाहरण दिया कि इस देश में कम से कम 50 फीसदी पिछड़े वर्ग के लोग हैं, 15 पर्सेंट दलित हैं, 8 पर्सेंट आदिवासी हैं, 15 पर्सेंट माइनॉरिटी हैं। कोई भी संस्था देखो, बिजनेस देखो, न्यायपालिका देखो आपको पिछड़े वर्ग के लोग, दलित नहीं मिलेंगे।
13 Jan 2025, 08:17:25 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : हम ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहते- राहुल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा- हम ऐसा हिन्दुस्तान नहीं चाहते जहां अरबपति जो चाहें कर लें, जमीन, उद्योग, सबकुछ उनका और गरीब जनता देखती रह जाए।
13 Jan 2025, 07:02:00 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : लोहड़ी मनाने नारायणा गांव जाएंगे पीएम मोदी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शाम करीब साढ़े सात बजे लोहड़ी मनाने नारायणा गांव जाएंगे। प्रधानमंत्री लोहड़ी की पवित्र अग्नि प्रज्वलित करेंगे और वहां रहने वाले लोगों से बातचीत भी करेंगे।
13 Jan 2025, 06:03:53 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कांग्रेस के टिकट पर निगम चुनाव लड़े सुरेंद्र बलहारा AAP में शामिल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच कांग्रेस के टिकट पर नगर निगम चुनाव लड़ चुके सुरेंद्र बलहारा AAP में शामिल हो गए। AAP सांसद संजय सिंह ने यह जानकारी देते हुए कहा कि छतरपुर से हमारे उम्मीदवार ब्रह्म सिंह तंवर के प्रयासों की बदौलत सुरेंद्र बलहारा आप में शामिल हुए हैं। मैं उनका स्वागत करना चाहता हूं। मुझे विश्वास है कि उनके शामिल होने से पार्टी मजबूत होगी।
13 Jan 2025, 05:48:32 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : पर्चा नहीं दाखिल कर पाईं आतिशी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी विधानसभा क्षेत्र से नामांकन पत्र सोमवार को दाखिल नहीं कर सकीं। आतिशी अब मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
13 Jan 2025, 04:44:54 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : पैसे बांटे गए, चुनाव आयोग लेगा ऐक्शन- केजरीवाल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम अभी चुनाव आयोग से मिलकर आ रहे हैं। चुनाव आयोग ने अवध ओझा का वोट शिफ्ट करने का आदेश दिया है। वे मतदाता होंगे और अपना वोट डाल सकेंगे। वह अपना नामांकन भी दाखिल कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने भरोसा दिया है कि किसी भी हालत में एक भी गलत वोट नहीं पड़ने दिया जाएगा। कल किदवई नगर में कंबल बांटे गए, जूते, जैकेट बांटे गए, पैसे बांटे गए, चश्मे बांटे गए। इसमें भी चुनाव आयोग ने हमें भरोसा दिलाया है कि ये सारी गतिविधियां बंद होंगी, इसलिए हम चुनाव आयोग के इस कदम के लिए बहुत आभारी हैं।
13 Jan 2025, 03:27:21 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आतिशी के नामांकन के कारण लोग हुए परेशान- अलका लांबा
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कालकाजी से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने कहा- वो (आतिशी) मेरे सामने नहीं हैं। मैं उनके सामने आई हूं। वह तो पहले से ही विधायक हैं। वो मुख्यमंत्री हैं। मैं 2015 से 2020 तक सिर्फ विधायक थी। मैं कल 14 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। जब आतिशी अपना नामांकन दाखिल करने गईं, तो मैंने तस्वीरें देखीं कि उनके बहुत बड़े काफिले में लोग भारी ट्रैफिक जाम में फंसे हुए थे और परेशान हो रहे थे। इसलिए मैंने फैसला किया कि मेरे नामांकन से लोगों को परेशानी नहीं होगी... मैं अपने वकीलों के साथ अकेले कार में बैठकर अपना नामांकन दाखिल करने जाऊंगी ताकि कालकाजी के लोगों और स्थानीय लोगों को कोई परेशानी न हो।
13 Jan 2025, 02:23:11 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : नामांकन से पहले आतिशी ने क्या कहा
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : नामांकन दाखिल करने से पहले आतिशी ने कहा, 'मैं आज अपना नामांकन दाखिल करने जा रही हूं। मैं सुबह सबसे पहले कालकाजी मंदिर गई और कालका मैया का आशीर्वाद लिया और फिर गिरि नगर में श्री गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा गई। अब मैंने नामांकन रैली शुरू कर दी है।'
13 Jan 2025, 02:08:03 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : केजरीवाल पर बीजेपी का हमला
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने आप सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'मीडिया में उपलब्ध जानकारी के अनुसार, दिल्ली हाईकोर्ट ने टिप्पणी की है- दिल्ली सरकार द्वारा कैग रिपोर्ट को सदन में रखने में आनाकानी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अब यह और भी स्पष्ट हो गया है कि स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है, केवल विकास कार्यों, पर्यावरण और जलभराव वाली सड़कों के मामले में ही नहीं, बल्कि संवैधानिक मामलों में भी। लगभग एक दर्जन कैग रिपोर्ट हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार ने दिल्ली विधानसभा में नहीं रखा है।'
13 Jan 2025, 01:57:19 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : 10 सालों में लोगों की सुविधा के लिए क्या किया
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली एलजी के बयान पर जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार आशीष सूद ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल ने आज तक अपने प्रचार में कभी नहीं बताया कि उन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली के लोगों की सुविधा के लिए क्या किया है। उन्होंने केवल शिक्षा, मुफ्त बसों के बारे में झूठ फैलाया। अरविंद केजरीवाल की सरकार कभी भी बनाई गई सड़कों, पाइपलाइनों, नालियों के बारे में कोई डेटा नहीं देती। वह झुग्गियों को हटाने, भूमि उपयोग बदलने का दावा करते हैं, लेकिन वह केवल इन झूठों के आधार पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।'
13 Jan 2025, 01:43:39 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : हमने ईमानदारी से किया काम
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली सीएम आतिशी के नामांकन दाखिल करने पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं क्योंकि वह मेरी छोटी बहन जैसी हैं। पिछली बार भी मैंने उनके नामांकन में हिस्सा लिया था। पिछले 5 साल चुनौतियों और संघर्षों से भरे रहे। मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं कि अगले पांच साल सफलता से भरे रहें। आज दिल्ली के लोगों के दिलों में शिक्षा एक बड़ा मुद्दा है। चुनाव प्रचार के दौरान हम ऐसे लोगों से मिलते हैं जो हमें बताते हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं। हमने दिल्ली के लोगों के लिए ईमानदारी से काम किया है।'
13 Jan 2025, 01:27:19 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कैग रिपोर्ट पर तेजी दिखानी चाहिए थी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैग रिपोर्ट पेश नहीं करने को लेकर केजरीवाल पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि ये हर बात पर सवाल पूछते हैं लेकिन जवाब नहीं देते। ये संगति का भी असर है। ये कांग्रेस के साथ गठबंधन में रह चुके हैं, वहां से वायरस लाए हैं। ये लोग दिल्ली के लिए आर्थिक आपदा हैं। उन्होंने क्यों अबतक कैग रिपोर्ट सदन के पटल पर नहीं रखी।
13 Jan 2025, 01:24:37 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : झूठ बोलते हैं केजरीवाल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : शकूर बस्ती झुग्गी के भूमि उपयोग पर दिल्ली के एलजी पर अरविंद केजरीवाल के आरोपों पर संदीप दीक्षित ने कहा, 'एलजी के स्पष्टीकरण से केजरीवाल का झूठ पकड़ा गया। मुझे समझ नहीं आता कि केजरीवाल इतना झूठ क्यों बोलते हैं। अगर आपने 'झुग्गियों' के लिए काम किया होता, तो आपको इतना झूठ नहीं बोलना पड़ता। 10-12 साल पहले जब शीला जी नई दिल्ली सीट से चुनाव लड़ती थीं, तो निर्वाचन क्षेत्र में झुग्गी बस्तियों के करीब 45,000 मतदाता थे। आज, केवल 7000-8000 मतदाता बचे हैं।'
13 Jan 2025, 01:13:05 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : जमीन पर हैं आप के पेड वॉलंटियर
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली सीएम आतिशी ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए क्राउडफंडिंग अभियान शुरू किया। इसपर नई दिल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने कहा, 'उनके (आप) पेड स्वयंसेवक जमीन पर हैं, जिनमें से प्रत्येक बूथ पर 11-12 हैं। प्रत्येक स्वयंसेवक को 500-700 रुपये दिए जा रहे हैं। यह हर निर्वाचन क्षेत्र में केवल 3-4 करोड़ रुपये है। आप व्यय सीमा से 3-4 गुना अधिक खर्च कर रहे हैं। तो आप किस ईमानदारी, क्राउडफंडिंग की बात कर रहे हैं?'
13 Jan 2025, 01:01:54 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : सिसोदिया संग आतिशी का रोड शो
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : मनोज सिसोदिया के साथ आतिशी कालकाजी विधानसभा में रोड शो कर रही हैं। दिल्ली सीएम थोड़ी देर में नामांकन दाखिल करेंगी।
13 Jan 2025, 12:40:47 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : अवध ओझा का वोट ट्रांसफर नहीं कर रहा आयोग
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : अवध ओझा के वोट को दिल्ली ट्रांसफर नहीं किया जा रहा। जिसके वजह से यह संशय है कि वह चुनाव लड़ पाएंगे या नहीं। इसे लेकर आज हम चीफ इलेक्शन ऑफिसर से मिलेंगे ताकि वे अपना नामांकन दाखिल कर सकें।
13 Jan 2025, 12:36:57 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : मतदान कर्मियों के लिए ट्रेनिंग शुरू
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली की मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एलिस वाज ने कहा, 'हमने मतदान कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू कर दिया है और सभी गतिविधियां चल रही हैं। हम नामांकन, प्रवर्तन एजेंसियों की गतिविधियों से संबंधित अहम डाटा की डेली निगरानी कर रहे हैं।'
13 Jan 2025, 12:25:30 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली में शासन-प्रशासन नाम की चीज नहीं
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : मालवीय नगर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सतीश उपाध्याय ने कहा, 'जिस पार्टी ने दिल्ली को अंधकार में धकेल दिया, जिस पार्टी ने दिल्ली को शराब नगरी बना दिया, दिल्ली में शासन और प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं है। इस बार दिल्ली में कमल खिलने वाला है।'
13 Jan 2025, 12:12:30 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : जाट नेताओं से मिले केजरीवाल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जाट नेताओं के साथ मुलाकात की है।
13 Jan 2025, 12:04:55 PM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आतिशी का रोड शो शुरू
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कालका माता के दर्शन करने के बाद आतिशी ने रोड शो शुरू कर दिया है। उनका रोड शो गिरी नगर गुरुद्वारे से शुरू हुआ जो लाल चौक मां आनंद माई मार्ग पर खत्म होगा। इसके बाद वे अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगी।
13 Jan 2025, 11:56:18 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी विरोधी पार्टी है
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कालकाजी में पूजा के बाद आतिशी ने कहा, 'कल शाम को एलजी साहब ने बयान जारी किया कि अरविंद केजरीवाल झूठ बोल रहे हैं, लेकिन दस्तावेज बिल्कुल साफ हैं। डीडीए की मीटिंग हुई, लैंड यूज बदला गया, तो बिल्कुल साफ है कि बीजेपी का झूठ पकड़ा गया है। बीजेपी के नेता झुग्गियों में जाते हैं, वहां के लोगों के साथ खाना खाते हैं, बच्चों के साथ कैरम खेलते हैं और कुछ महीने बाद वो सारी झुग्गियां तोड़ देते हैं। बीजेपी झुग्गी-झोपड़ी विरोधी पार्टी है, गरीब विरोधी पार्टी है और झुग्गियां तोड़ने के अलावा उन्होंने आज तक दिल्ली के झुग्गी-झोपड़ी वालों के लिए कोई काम नहीं किया।'
13 Jan 2025, 11:40:31 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : मेरे साथ है कालका माई का आशीर्वाद
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कालकाजी मंदिर में दर्शन करने के बाद आतिशी ने कहा, 'मैं कालका माई का आशीर्वाद लेने आई हूं। मेरी विधानसभा का नाम कालका माई के नाम से जाना जाता है। मैंने अपनी विधानसभा में जो काम किया है उसके आधार पर कालका माई का आशीर्वाद मेरे साथ हैं। मुझे लगता है कि कालकाजी के लोगों का आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं यह चुनाव नहीं लड़ रही हूं, लोग लड़ रहे हैं। मुझे जितना प्यार मिल रहा है उससे लगता है कि मैंने पिछले जन्म में बहुत पुण्य का काम किया होगा।'
13 Jan 2025, 11:35:18 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : कालकाजी पहुंची आतिशी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी कालकाजी मंदिर पहुंच गई हैं। वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ यहां पहुंची है। दर्शन-पूजा के बाद वे रोड शो की शुरुआत करेंगी। इसके बाद आज दिन में नामांकन दाखिल करेंगी।
13 Jan 2025, 11:32:43 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : एक दिन के CM भी नहीं बन सकते केजरीवाल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : केजरीवाल पर नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, 'चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम नहीं बन सकते। वे अभी भी जमानत पर हैं और केस अभी भी चल रहा है। जब उन्हें जमानत मिली थी, तो सुप्रीम कोर्ट ने शर्त रखी थी कि वे न तो सचिवालय जा सकते हैं और न ही सीएम ऑफिस जा सकते हैं, वे किसी फाइल पर साइन भी नहीं कर सकते। इसका मतलब है कि वे एक दिन के लिए भी सीएम नहीं बन सकते।'
13 Jan 2025, 11:20:52 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : केजरीवाल ने कोई काम नहीं किया
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा, अगर केजरीवाल जी ने कोई काम किया होता तो पोस्टर पर उनका काम होता। उनके नाम के आगे आरोपी लगाना चाहूंगा। आए थे वो नायक बनने लेकिन अमरीश पुरी बन गए हैं। वे एक दिन के भी सीएम नहीं बन सकते। हमारे पास सीएम के लिए कई लोग हैं। ये दिल्ली की जनता को और ज्यादा लूटने वाले हैं।
13 Jan 2025, 11:01:08 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आज नामांकन दाखिल करेंगी आतिशी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आज कालकाजी से दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी नामंकन दाखिल करेंगी। सबस पहले वह कालकाजी मंदिर जाकर माता का आशीर्वाद लेंगी। वह गिरी नगर गुरुद्वारे से अपने रोड शो की शुरुआत करेंगी।
13 Jan 2025, 10:46:23 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : हार की घबराहट में लोगों को भ्रमित कर रहे केजरीवाल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के बयान पर मोती नगर सीट से भाजपा प्रत्याशी हरीश खुराना ने कहा, 'अरविंद केजरीवाल और उनकी पूरी टीम झूठों का पुलिंदा है। अफवाह फैलाने की उनकी आदत उजागर हो रही है। वह (अरविंद केजरीवाल) दिल्ली का चुनाव हार रहे हैं, जिसे वह देख सकते हैं। इस हार की घबराहट में वह लोगों को भ्रमित करने के लिए तरह-तरह के झूठ बोल रहे हैं।'
13 Jan 2025, 10:30:29 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दूल्हा कहां है, आप का सवाल
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आम आदमी पार्टी ने एक फिल्म के सीन के जरिए भाजपा पर निशाना साधा है। पार्टी ने पूछा है कि दूल्हा कहा हैं? विजन कहां है? सिर्फ गालियां हैं। दिल्ली में केजरीवाल ने काम करके दिखाया है। तुमने केवल गालियां दी हैं।
13 Jan 2025, 10:15:49 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली में पोस्टर वार
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : भाजपा ने केजरीवाल पर सोमवार को एक पोस्टर जारी किया है। जिसमें आप मुखिया को शराब घोटाले का महाठग बताया गया है। पोस्टर के कैप्शन में भाजपा ने लिखा, '2,026 करोड़ के शराब घोटाले का सरगना महाठग अरविंद केजरीवाल। 5 फरवरी को दिल्ली की जनता करेगी हिसाब।'
13 Jan 2025, 10:01:08 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : परिस्थिति के आधार पर बना इंडी अलायंस
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'इंडी अलायंस परिस्थिति के आधार पर बना गठबंधन था। आप और कांग्रेस ने दिल्ली में भी अपने रास्ते अलग कर लिए। बंगाल में भी टीएमसी और कांग्रेस साथ नहीं थे। उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को सीटें देने से इनकार कर दिया। दिल्ली विधानसभा चुनाव के दौरान सपा, टीएमसी और सभी ने आप का समर्थन किया। इससे पता चलता है कि इंडी गठबंधन सिर्फ फोटो के लिए साथ आया था, लेकिन उनके पास नेता, नीति या नीयत नहीं थी।'
13 Jan 2025, 09:45:49 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आप के झूठ का पर्दाफाश हो रहा
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, 'आतिशी ने हरियाणा और महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है। उन्होंने भाजपा को जिताया और उन्होंने हरियाणा और महाराष्ट्र के मतदाताओं का अपमान किया है। उन्हें समझना चाहिए कि हरियाणा और महाराष्ट्र का संदेश केवल दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में जाता है। हम जानते हैं कि वह हताश हैं। उनके झूठ का पर्दाफाश हो रहा है। दिल्ली के लोग इस 'आप-दा' से मुक्ति चाहते हैं और भाजपा आएगी।'
13 Jan 2025, 09:31:02 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : झुग्गीवासियों के खिलाफ केस वापस ले बीजेपी
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : केजरीवाल ने दावा किया है कि यदि अमित शाह झुग्गीवासियों अथवा विस्थापितों के खिलाफ सभी मामले वापस ले लेते हैं तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा। अगर भाजपा विफल होती है, तो मैं चुनाव लड़ूंगा और झुग्गीवासियों के लिए ढाल बनकर खड़ा रहूंगा। देखते हैं कौन उन्हें खत्म करता है।
13 Jan 2025, 09:15:43 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : आप को नहीं मिलेंगे वोट
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : रोहिणी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार विजेंद्र गुप्ता ने फर्जी वोटों को लेकर कहा, 'हकीकत ये है कि आप खुद फर्जी वोट बनवा रही है। उन्हें लोगों से वोट नहीं मिलने वाले, इसलिए वो गलतफहमी में हैं कि फर्जी वोट के दम पर वो चुनाव जीत जाएंगे। इस बार बीजेपी सरकार आ रही है और 'आप-दा' जा रही है। हम बर्बादी बर्दाश्त नहीं करेंगे और बीजेपी को लाएंगे, यही दिल्ली की जनता कह रही है।'
13 Jan 2025, 09:01:34 AM IST
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी की रैली आज
Delhi Assembly Election 2025 LIVE Updates : राहुल गांधी सोमवार शाम 6 बजे सीलमपुर के जीरो पुश्ता, जग प्रवेश चंद्र अस्पताल के सामने ‘जय भीम, जय संविधान’ नाम से रैली को संबोधित करेंगे। उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर से इस रैली की शुरूआत के कई राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।