Hindi Newsएनसीआर न्यूज़delhi assembly election 2025 aap close eye on seats where win defeat margin was low

दिल्ली चुनाव: कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों पर AAP की खास नजर, ऐसे नेताओं पर फिर जताया भरोसा

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी फिलहाल सबसे आगे चल रही है। चुनाव से पहले सरकार विरोधी लहर खत्म करने के लिए पार्टी ने अपनी प्रमुख घोषणाओं के साथ सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। बृजेश सिंहThu, 9 Jan 2025 07:33 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली चुनाव: कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों पर AAP की खास नजर, ऐसे नेताओं पर फिर जताया भरोसा

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी फिलहाल सबसे आगे चल रही है। चुनाव से पहले सरकार विरोधी लहर खत्म करने के लिए पार्टी ने अपनी प्रमुख घोषणाओं के साथ सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं। आप की नजर कम अंतर से हार-जीत वाली सीटों पर सबसे ज्यादा है। वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में पांच हजार के कम अंतर हार-जीत वाली 11 सीटों पर पार्टी की इस बार खास नजर है। यही वजह है टिकट बंटवारे को लेकर इन सीटों पर बड़े फेरबदल देखने को मिले हैं।

वर्ष 2020 के विधानसभा चुनाव में कुल 11 सीटें ऐसी थी, जिनमें पार्टी पांच हजार के कम अंतर से चुनाव जीती या फिर हार गई, मगर वर्ष 2025 के चुनाव में इन सीटों पर फिर मजबूती के साथ जीत हासिल करने के लिए छह उम्मीदवारों के चेहरे ही बदल दिए। आम आदमी पार्टी इस चुनाव में रणनीति के तहत काम कर रही है।

फिर भरोसा जताया

आम आदमी पार्टी ने जीत वाली सीट पर बड़ी संख्या में टिकट काटे हैं, लेकिन बेहद कम अंतर से हारने वाले लोगों पर फिर भरोसा जताते हुए दोबारा मौका दिया है। इनमें विश्वास नगर सीट है, जहां से दीपक सिंगला 854 वोट से हारे थे। पार्टी ने उन्हें टिकट दिया है। इसी तरह बदरपुर में राम सिंह नेताजी को दोबारा टिकट दिया है। आप के वरिष्ठ नेता का कहना है कि ये स्थानीय स्तर पर बहुत मजबूत हैं। पार्टी के सर्वे में बेहतर नतीजों के बाद ही इन्हें टिकट दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:वीकेंड पर आ सकती है BJP उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट, जेपी नड्डा की बैठक आज
ये भी पढ़ें:पटपड़गंज ने तीन बार सिसोदिया को चुना, 2025 में तीन युवाओं के बीच मुकाबला

20 उम्मीदवार बदले

पार्टी इस बार चुनाव जीतने के लिए सभी कड़े फैसले ले रही है। लगातार सत्ता में रहने के बाद सरकार विरोधी लहर को खत्म करने के लिए आप ने मौजूदा 20 विधायकों को बदलकर नए चेहरों को चुनाव मैदान में उतारा है। इसके साथ दो बड़े चेहरों मनीष सिसोदिया और राखी बिड़लान की सीट बदल दी है, जबकि यह दोनों ही लगातार अपनी परंपरागत सीट पर तीन बार से चुनाव जीत रहे थे। आप का कहना है कि यह सब कुछ रणनीति के तहत किया जा रहा है। इसका फायदा विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें