Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi air was cleanest for second time in 10 years After Diwali, how much relief in AQI

दिल्ली में दिवाली बाद 10 साल में दूसरी बार सबसे साफ रही हवा, कितनी मिली राहत

दिल्ली में इस बार की दिवाली पिछले साल से कम प्रदूषित रही। दिवाली की रात गुरुवार को खूब पटाखे फूटे। इससे प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हुई। हालांकि, तेज हवाओं ने खासी राहत दी और हवा को ज्यादा दमघोंटू होने से बचा लिया।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 2 Nov 2024 05:36 AM
share Share

दिल्ली में इस बार की दिवाली पिछले साल से कम प्रदूषित रही। दिवाली की रात गुरुवार को खूब पटाखे फूटे। इससे प्रदूषण में तेजी से बढ़ोतरी हुई। हालांकि, तेज हवाओं ने खासी राहत दी और हवा को ज्यादा दमघोंटू होने से बचा लिया।

दिल्ली में पिछले साल की तुलना में इस बार दिवाली के बाद की हवा ज्यादा साफ-सुथरी रही। पिछले साल दिवाली के दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 218 अंक था। अगले दिन यह 358 पर पहुंच गया था, लेकिन इस बार दिवाली के दिन एक्यूआई 328 अंक, अगले दिन 339 अंक रहा। पिछले साल की तुलना में यह 19 अंक कम रहा।

दिवाली पर गुरुवार शाम को दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में जमकर पटाखे चलाए गए, जिससे प्रदूषण बढ़ गया, लेकिन शुक्रवार को दिन चढ़ने के साथ हवा की रफ्तार बढ़कर 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ज्यादा हो गई।

शुक्रवार की सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 362 तक पहुंच गया था, लेकिन हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषक कणों का बिखराव तेज हुआ और शाम को चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक 339 के अंक पर आ गया।

दूसरी बार सबसे साफ रही हवा

इस बार दिवाली के अगले दिन का वायु गुणवत्ता सूचकांक पिछले दस वर्षों में दूसरी बार सबसे कम रहा। इससे पहले 2022 में दिवाली के अगले दिन सूचकांक 303 पर था। यह आंकड़ा पिछले दस वर्षों में सबसे कम था। वहीं 2023 में दिवाली के अगले दिन वायु गुणवत्ता सूचकांक 358 दर्ज किया गया था।

प्रदूषण रोकने को 200 एंटी स्मॉग गन तैनात

राजधानी में प्रदूषण की रोकथाम के लिए 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन तैनात की गई हैं। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने शुक्रवार को सचिवालय के बाहर आयोजित कार्यक्रम में हरी झंडी दिखाकर इन्हें रवाना किया। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री ने प्रदूषण का स्तर बहुत ज्यादा खराब नहीं होने के लिए दिल्ली के लोगों को बधाई दी।

पर्यावरण मंत्री ने कहा कि दिल्लीवालों के प्रयासों के चलते दीवाली के दूसरे दिन प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में जाने से रुक गया है, लेकिन अभी भी लापरवाही बरतने की जरूरत नहीं है।

राय ने कहा कि प्रदूषण के स्तर को गंभीर श्रेणी में जाने से रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने पानी के छिड़काव का विशेष अभियान शुरू किया है। इस क्रम में 200 मोबाइल एंटी स्मॉग गन को रवाना किया गया है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो मोबाइल एंटी स्मॉग गन से पानी का छिड़काव होगा। बाकी की तैनाती हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में रहेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें