Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Delhi AIIMS warns doctors on strike Return back otherwise action will be taken

हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को दिल्ली एम्स की चेतावनी; वापस लौटें, नहीं तो होगी कार्रवाई

दिल्ली एम्स के डॉक्टर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। वजह कलकत्ता की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हुई हत्या है। एम्स ने चेतावनी जारी की है कि अगर सभी लोग वापस नहीं आए तो उनके खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है।

हड़ताल पर बैठे डॉक्टरों को दिल्ली एम्स की चेतावनी; वापस लौटें, नहीं तो होगी कार्रवाई
पीटीआई नई दिल्लीTue, 13 Aug 2024 12:33 PM
हमें फॉलो करें

दिल्ली एम्स ने प्रदर्शन कर रहे अपने रेजिडेंट डॉक्टरों को चेतावनी दी है कि वे हॉस्पीटल कैंपस के अंदर या इसके आस-पास कोई भी प्रदर्शन ना करें। एम्स ने कहा ऐसा करना हाईकोर्ट के आदेशों का उलंघन होगा साथ ही इसे अदालत की अवमानना भी माना जाएगा। दिल्ली एम्स का रेसिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन सोमवार से अनिश्तिकालीन हड़ताल पर हैं। इन्होंने ओपीडी और वार्ड सहित सभी वैकल्पिक और गैर जरूरी सेवाओं को फिलहाल के लिए बंद कर दिया है। ये लोग कलकत्ता के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप के बाद हुई हत्या के विरोध में ये हड़ताल कर रहे हैं।

एम्स के प्रशासन ने सोमवार को एक ज्ञापन जारी किया था ताकि सभी रेजिडेंट डॉक्टरों का ध्यान इस ओर लाया जा सके। इस ज्ञापन में अदालत द्वारा जारी की गई आचार सहिंता का जिक्र किया गया था। इसमें दिल्ली उच्च न्यायालय की डिवीजन बेंच द्वारा स्थापित आचार सहिंता के बारे में बात कही गई थी।

जारी आदेश में कहा गया है कि डॉक्टर किसी भी तरह के आधिकारिक काम में बाधा नहीं डालेंगे। साथ ही किसी भी तरह की ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे जिससे कोई बड़ा नुकसान होता हो। किसी भी तरह की यूनियन एक्टिविटी करनी हो तो वे कैंपस के बाहर ही होगी। साथ ही चेतावनी जारी की है कि अगर इस तरह की किसी भी गितिविधोयों में शामिल पाए गए, तो आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

इस ज्ञापन में कहा गया था कि व्यक्ति, छात्र, कर्मचारी, कर्मचारी का समूह, रेजिडेंट डॉक्टर का समूह या संघ आदि उच्च न्यायालय के आदेश का उलंघन और अवमानना करने पर वे अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिम्मेदार रहें। साथ ही इस आदेश में सभी एचओडी और विभाग के केंद्र प्रमुखों से कहा गया है कि दोपहर के बाद 3 बजे तक सभी रेजिडेंट डॉक्टरों की अटेंडेंस भी भेजें।

 

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें