Amanatullah Khan : अमानतुल्लाह खान होंगे गिरफ्तार? दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग केस में AAP विधायक के घर ED की रेड
आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है।
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमानतुल्लाह खान ने आज दावा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची है। उन्होंने काफी देर तक ईडी के अफसरों के लिए अपने घर का गेट नहीं खोला, लेकिन काफी देर बहस के बाद ईडी की टीम को घर में आने की इजाजत दे दी। पुलिस और अर्द्धसैनिक बल भी मौके पर मौजूद हैं। ईडी की टीम उनके घर में तलाशी ले रही है। विधायक के दावे के बावजूद जांच एजेंसी ईडी की तरफ से फिलहाल कोई बयान या जानकारी नहीं दी गई है।इसके साथ ही उनकी गली में स्थानीय लोगों और मीडिया का जमावड़ा लगा हुआ है। ‘आप’ सांसद संजय सिंह ने ईडी की इस कार्रवाई को गुंडागर्दी बताया है। ‘आप’ विधायक पर दिल्ली वक्फ बोर्ड में कथित घोटाले का आरोप है।
अमानतुल्लाह खान ने सोमवार सुबह सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर लिखा, “मेरे घर अभी ईडी के लोग मुझे गिरफ्तार करने के लिए पहुंचे हैं।”
इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ''अभी सुबह-सुबह तानाशाह के इशारे पर उनकी कटपुतली ईडी मेरे घर पर पहुंच चुकी है, मुझे और ‘आप’ नेताओं को परेशान करने में तानाशाह कोई कसर नहीं छोड़ रहा। ईमानदारी से अवाम की खिदमत करना गुनाह है? आखिर ये तानाशाही कब तक?''
पार्टी और विधायकों को तोड़ने के लिए हो रहा एजेंसियों का दुरुपयोग: अमानतुल्लाह
‘आप’ विधायक ने कहा कि उन्हें और उनकी पार्टी को तोड़ने के लिए जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा, लेकिन हम जेल से डरने वाले नहीं है। अमानतुल्लाह ने एक वीडियो जारी कर कहा कि ईडी तलाशी के नाम पर उन्हें गिरफ़्तार करने आई है। उन्होंने कहा कि उनकी सास कैंसर से पीड़ित है और वह मेरे घर पर हैं। चार दिन पहले ही उनका ऑपरेशन हुआ है। इस बात की जानकारी जांच एजेंसी को भी दी थी और उनके हर नोटिस का जवाब दिया था। तलाशी का मक़सद सिर्फ हमें गिरफ्तार करना है।
उन्होंने कहा कि वह हमारे कामों को रोकना चाहते हैं। पिछले दो साल से मुझे परेशान कर फर्जी मुकदमे लगा रहे हैं। आए दिन कोई न कोई उलझन खड़ी रहे है। सिर्फ मुझे ही नहीं पूरी पार्टी को परेशान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन जेल में हैं। अब हमें गिरफ्तार करना चाहती है। इनका मकसद हमें और हमारी पार्टी को तोड़ना है।
‘आप’ विधायक ने कहा है कि हमारे क्षेत्र ओखला में विकास के जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उनको पूरा किया जाएगा। हम लोग जेल जाने से डरने वाले नहीं हैं। हमें अदालत पर भरोसा है इंसाफ जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक ऐसा मुकदमा जो 2016 से चला आ रहा है, जिसमें सीबीआई ने कहा कि इसमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ है, लेकिन फिर भी परेशान किया जा रहा है।खान ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिससे उन्हें शर्मिंदा या मायूस होना पड़े।
ईडी ऐक्शन पर भड़के ‘आप’ नेता
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा “ईडी का बस यही काम रह गया है। भाजपा के खिलाफ उठने वाली हर आवाज को दबा दो। तोड़ दो। जो टूटे नहीं, दबे नहीं उसे गिरफ्तार करके जेल में डाल दो।''
‘आप’ के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ‘’ईडी की निर्दयता देखिए अमानतुल्लाह खान पहले ईडी की जांच में शामिल हुए, उनसे आगे के लिए समय मांगा, उनकी सास को कैंसर है, उनका ऑपरेशन हुआ है। घर में सुबह सुबह धावा बोलने पहुंच गए। अमानतुल्लाह खान के खिलाफ कोई सबूत नहीं है, लेकिन मोदी की तानाशाही और ईडी की गुंडागर्दी दोनों जारी है।''
वहीं, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता और मीडिया डिपार्टमेंट के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने अमानतुल्लाह खान के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, ''जो बोयेगा वही काटेगा,@KhanAmanatullah काश आपने यह याद रखा होता।''
बता दें कि भाषा के अनुसार, ईडी दिल्ली वक्फ बोर्ड में भर्ती में कथित अनियमितताओं से संबंधित कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है। खान के खिलाफ ईडी का यह मामला सीबीआई की एक एफआईआर और तीन पुलिस शिकायतों पर आधारित है।
इस मामले में ‘आप’ के विधायक अमनातुल्ला खान भी कथित रूप से शामिल हैं। आरोप है कि अमानतुल्लाह के कहने पर संपत्ति की खरीद और बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग की गई। ‘आप’ विधायक के परिसरों पर पहले छापा मार चुकी ईडी ने दावा किया था कि खान ने दिल्ली वक्फ बोर्ड में कर्मियों की अवैध भर्ती के जरिये ‘अपराध से अकूत कमाई’ की और इन पैसों को अपने साथियों के नाम से अचल संपत्तियां खरीदने में लगाया।
अप्रैल में कोर्ट से मिली थी जमानत
एएनआई के अनुसार, इस साल अप्रैल की शुरुआत में राउज एवेन्यू कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन पर कथित रूप से पेश न होने के लिए ईडी द्वारा उनके खिलाफ दायर हालिया शिकायत के संबंध में खान को जमानत दे दी थी। हाल ही में ईडी ने उनके खिलाफ एजेंसी के समक्ष उपस्थित न होने और दिल्ली वक्फ बोर्ड में नियुक्ति और इसकी संपत्तियों को लीज पर देने में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले की जांच में शामिल न होने के लिए शिकायत दर्ज की थी।
एजेंसी ने आरोप लगाया था कि अमानतुल्लाह खान ने अग्रिम जमानत याचिका दायर करके और जांच से भागकर अपनी भूमिका को गवाह से आरोपी में बदल दिया है। ईडी के वकील ने आगे कहा कि एजेंसी उनके खिलाफ जांच पूरी नहीं कर पाई क्योंकि वह एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए।
चार आरोपियों और एक फर्म के खिलाफ पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। आरोप है कि 100 करोड़ रुपये की वक्फ संपत्तियों को अवैध रूप से लीज पर दिया गया था। यह भी आरोप है कि खान के अध्यक्ष रहते हुए दिल्ली वक्फ बोर्ड में 32 संविदा कर्मचारियों की नियुक्ति की गई, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।