Hindi Newsएनसीआर NewsDelhi 19-year-old youth stabbed to death in Seelampur
लड़की ने बुलाया पर वो गया नहीं...और दिल्ली में हुआ खूनी खेल,19 साल के लड़के का बेरहमी से मर्डर

लड़की ने बुलाया पर वो गया नहीं...और दिल्ली में हुआ खूनी खेल,19 साल के लड़के का बेरहमी से मर्डर

संक्षेप: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक 19 साल के लड़के की उसी के रिश्तेदार ने अपने बेटे के साथ मिलकर हत्या कर दी।

Thu, 12 June 2025 01:28 PMAnubhav Shakya लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

राजधानी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में एक सनसनीखेज वारदात ने सबको हिलाकर रख दिया। 19 साल के जहीर अब्बास की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खूनी खेल की शुरुआत एक लड़की के इशारे से हुई, जिसने अब्बास को अपने घर बुलाया, लेकिन उसके इनकार ने रंजिश की ऐसी आग भड़काई कि उसकी जान ले ली गई। पुलिस ने इस मामले में बाप-बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

आखिर हुआ क्या था?

जहीर के पिता के मुताबिक, यह खौफनाक सिलसिला मंगलवार रात से शुरू हुआ। एक लड़की ने जहीर को अपने घर आने का इशारा किया, लेकिन जहीर ने यह कहकर मना कर दिया कि वह ऐसा नहीं कर सकता। इस बात से नाराज लड़की के पिता ने कथित तौर पर जहीर को धमकी दी। अगले दिन, बुधवार को जहीर को जाफराबाद बुलाया गया, जहां एक सुनियोजित साजिश के तहत 3-4 लोगों ने उस पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने जहीर पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए, जिसके बाद उसके पिता उसे जग प्रवेश अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुरानी रंजिश ने ले ली जान

पुलिस के अनुसार, जहीर का अपने रिश्तेदार कासिम (47) के साथ पुराना विवाद भी था। इस रंजिश ने उस रात घातक रूप ले लिया, जब कासिम ने अपने बेटे आसिफ (20) और एक 13 साल के नाबालिग के साथ मिलकर जहीर पर धारदार हथियार से हमला किया। जहीर एक फैक्ट्री में सीट कवर सिलने का काम करता था, और उसके पिता भी यही पेशा अपनाए हुए थे। पिता का दावा है कि इस हत्या के पीछे लड़की के पिता और भाई का भी हाथ था, जिन्होंने जहीर को सबक सिखाने की ठान ली थी।

पुलिस को बुधवार रात 10:39 बजे सीलमपुर थाने में एक पीसीआर कॉल मिली। पुलिस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक जहीर को उसके परिवार वाले अस्पताल ले जा चुके थे। अस्पताल में डॉक्टरों ने जहीर की मौत की पुष्टि की। क्राइम और फॉरेंसिक साइंस की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और सबूत जुटाए। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

तीन लोग गिरफ्तार

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों कासिम, उसके बेटे आसिफ और एक नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब उस धारदार हथियार की तलाश में जुटी है, जिससे इस वारदात को अंजाम दिया गया। साथ ही, जहीर के पिता के दावों की जांच भी शुरू कर दी गई है, जिसमें लड़की के परिवार की भूमिका की पड़ताल की जा रही है।

Anubhav Shakya

लेखक के बारे में

Anubhav Shakya
भारतीय जनसंचार संस्थान नई दिल्ली से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद जी न्यूज से करियर की शुरुआत की। इसके बाद नवभारत टाइम्स में काम किया। फिलहाल लाइव हिंदुस्तान में बतौर सीनियर कंटेंट प्रोड्यूसर काम कर रहे हैं। किताबों की दुनिया में खोए रहने में मजा आता है। जनसरोकार, सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों में गहरी दिलचस्पी है। एनालिसिस और रिसर्च बेस्ड स्टोरी खूबी है। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।