Hindi Newsएनसीआर Newscyberattack at london and brussels airport india not affected yet
लंदन समेत कई एयरपोर्टों पर साइबर अटैक, दिल्ली में भी सेम सॉफ्टवेयर; कितना असर?

लंदन समेत कई एयरपोर्टों पर साइबर अटैक, दिल्ली में भी सेम सॉफ्टवेयर; कितना असर?

संक्षेप: लंदन और ब्रुसेल्स समेत कई यूरोपीय एयरपोर्टों पर साइबर अटैक से परिचालन बाधित होने से भारत सरकार भी चौकन्नी हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है। क्या भारत पर भी इस हमले का कोई असर हुआ है? क्या बोली सरकार… 

Sat, 20 Sep 2025 07:42 PMKrishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टाइम्स, नई दिल्ली
share Share
Follow Us on

लंदन और ब्रुसेल्स समेत कई यूरोपीय एयरपोर्टों पर साइबर अटैक से कामकाज ठप होने और परिचालन बाधित होने की खबरों पर भारत सरकार भी सतर्क है। दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इसी सॉफ्टवेयर ( MUSE) का इस्तेमाल होता है। राहत की बात यह है कि अभी तक भारत पर इस साइबर अटैक का कोई असर नहीं हुआ है। सरकार का कहना है कि यूरोप के विभिन्न एयरपोर्टों पर हुए इस हमले के बारे में जैसे ही पता चला भारत में गहन जांच की गई।

हिन्दुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोप के कई एयरपोर्टों जैसे लंदन और ब्रसेल्स में साइबर हमले से काम-काज ठप होने की खबरें हैं। यूरोप में हुए इस बड़े साइबर अटैक के जरिए MUSE नाम के सॉफ्टवेयर को निशाना बनाया था। इस साइबर अटैक पर भारत के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर भी इसी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल होता है, लेकिन राहत की बात यह है कि अब भारत में इसका कोई असर नहीं हुआ है।

सरकार ने बताया कि यूरोप में साइबर हमले की खबर जैसे ही मिली भारत में तुरंत इसको लेकर सघन छानबीन की गई। भले ही भारत में अभी तक इस साइबर हमले का कोई असर नहीं हुआ है लेकिन सरकार चौकन्नी है। देश के बाकी एयरपोर्टों को इस बारे में बेहद सतर्क रहने को कहा गया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने बताया कि देश में कई संस्थाओं से मिली जानकारी के मुताबिक, इस अटैक का अभी तक कोई असर नहीं देखा गया है।

इस साइबर अटैक के जरिए शनिवार को लंदन के व्यस्त हीथ्रो एयरपोर्ट समेत यूरोप के कई हवाई अड्डों को निशाना बनाया गया। इस साइबर हमले के कारण एयरपोर्टों पर व्यवधान देखा गया। हवाई अड्डा सेवा प्रदाता कॉलिन्स एयरोस्पेस के अनुसार, साइबर हमले में MUSE सॉफ्टवेयर बाधित हो गया। इससे चेक-इन सिस्टम पर असर पड़ा। इसके कारण यात्रियों की उड़ानें रद्द हो गईं जबकि कुछ में लंबी देरी देखी गई।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।