गौरक्षक बिट्टू बजरंगी ने निर्दलीय लड़ेगा चुनाव, इस सीट से दाखिल किया पर्चा
नूंह हिंसा मामले में आरोपी गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल कर दिया।
Haryana Assembly Election 2024: नूंह हिंसा मामले में आरोपी तथा गौरक्षक बिट्टू बजरंगी उर्फ राजकुमार पांचाल ने सोमवार को फरीदाबाद के एनआईटी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया। हरियाणा में पांच अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह ने एक आधिकारिक बयान में पुष्टि की कि बजरंगी ने एनआईटी फरीदाबाद सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना नामांकन दाखिल किया है।
गौ रक्षा बजरंग फोर्स बनाने वाले बजरंगी का विवादों से पुराना नाता है। बजरंगी नूंह हिंसा के मामले में आरोपी है, जो पिछले साल जुलाई में विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित जुलूस पर भीड़ द्वारा हमला किए जाने के बाद भड़की थी। नूंह हिंसा में दो होमगार्ड समेत पांच लोगों की मौत हो गई थी जबकि कई घायल हो गए थे। यह हिंसा राज्य के अन्य इलाकों में भी फैल गई थी।
गुरुग्राम में एक मस्जिद में नायब इमाम की हत्या कर दी गई थी। आगजनी की भी कई घटनाएं हुई थीं। इस साल जुलाई में फरीदाबाद में बजरंगी के खिलाफ तीन मामले दर्ज किए गए थे। बिट्टू बजरंगी के अलावा भाजपा के विपुल गोयल ने फरीदाबाद विधानसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और कृष्णपाल गुर्जर भी थे।
विपुल गोयल ने एक्स कहा- आज फरीदाबाद विधानसभा क्षेत्र की जनता के आशीर्वाद से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया। भारी संख्या में लोगों की मौजूदगी ने दिखा दिया है कि वे कांग्रेस के के झांसे में नहीं आने वाले हैं। फरीदाबाद के लोगों को भाजपा पर भरोसा है। फरीदाबाद में कमल खिलेगा। वहीं रेवाड़ी से भाजपा उम्मीदवार लक्ष्मण सिंह यादव ने पर्चा भरा। इस मौके पर सांसद राव इंद्रजीत सिंह साथ रहे। हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पांच अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे जबकि मतगणना आठ अक्टूबर को होगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।