conspiracy to kill gangster outside agra court in delhi police uniform, neeraj bawana gang two members arrested दिल्ली पुलिस की वर्दी में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की किलिंग का था प्लान, नीरज बवाना गैंग के 2 गुर्गे अरेस्ट, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़conspiracy to kill gangster outside agra court in delhi police uniform, neeraj bawana gang two members arrested

दिल्ली पुलिस की वर्दी में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की किलिंग का था प्लान, नीरज बवाना गैंग के 2 गुर्गे अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के आगरा में कोर्ट के बाहर पुलिस की वर्दी में हत्या की साजिश रच रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हेमंत कुमार पांडेयSun, 29 Dec 2024 12:38 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली पुलिस की वर्दी में कोर्ट के बाहर गैंगस्टर की किलिंग का था प्लान, नीरज बवाना गैंग के 2 गुर्गे अरेस्ट

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर प्रदेश के आगरा में कोर्ट के बाहर पुलिस की वर्दी में हत्या की साजिश रच रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाश नीरज बवाना गिरोह के सदस्य हैं।

दरअसल, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पंकज ठाकरान की टीम राहुल उर्फ नकटा और कमलजीत की तलाश कर रही थी। दोनों बदमाश हरि नगर और रानी बाग में हुई लूट में शामिल थे। इस बीच दोनों ने राजस्थान में पुलिस की वर्दी में भी लूट की थी। टीम को 9 दिसंबर को सूचना मिली कि दोनों बदमाश खाटू श्याम मंदिर अलीपुर में कार से आने वाले हैं। इस जानकारी के आधार पर एसआई अमित प्रजापति की टीम ने आरोपियों को दबोच लिया। इनके कब्जे से दो पिस्टल और 22 कारतूस बरामद हुए हैं।

ये भी पढ़ें:पत्नी से अप्राकृतिक सेक्स,गर्भपात कराने के आरोपी पति को कोर्ट से झटका

आरोपियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि वे आगरा कोर्ट के बाहर अपने प्रतिद्वंद्वी की हत्या की तैयारी में जुटे थे। दरअसल, वर्ष 2017 में राहुल लांबा नाम के शख्स ने सुल्तानपुरी इलाके में राहुल नकटा को गोली मारी थी। इसके बाद से राहुल बदला लेने की फिराक में घूम रहा था।

आरोपी ने बताया कि उसने ई-कोर्ट के जरिये पता किया कि जमानत पर बाहर चल रहे राहुल लांबा की जनवरी में आगरा कोर्ट में पेशी है। इसके लिए उन्होंने खाकी वर्दी में हत्या की योजना बनाई थी। इसके तहत दिल्ली पुलिस की वर्दी में वे कोर्ट के गेट के बाहर खड़े रहते। जब राहुल तारीख पर हाजिर होने के लिए आता तो गेट पर ही उसकी हत्या कर देते।

बहाना बनाकर सिलवाई थी पुलिस की वर्दी

आरोपियों ने बताया कि किंग्सवे कैंप स्थित दुकान से इन्होंने दिल्ली पुलिस की वर्दी सिलवाई थी। जब दर्जी ने पूछा तो इन्होंने खुद को नाटक कंपनी में काम करने वाला बताया था। इसके बाद लूट के पैसों से जिगाना पिस्टल खरीदने की तैयारी थी। हालांकि, अभी तक वे पिस्टल बेचने वाले तक नहीं पहुंच पाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें