Congress leader Sandeep Dikshit accuses AAP of snooping on him, Delhi LG orders probe पंजाब की खुफिया पुलिस से कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की जासूसी करा रही AAP? दिल्ली के LG ने बैठाई जांच, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress leader Sandeep Dikshit accuses AAP of snooping on him, Delhi LG orders probe

पंजाब की खुफिया पुलिस से कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की जासूसी करा रही AAP? दिल्ली के LG ने बैठाई जांच

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जासूसी और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी दिल्ली लाए जाने के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोप पर जांच के आदेश दे दिए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। भाषाSun, 29 Dec 2024 06:47 AM
share Share
Follow Us on
पंजाब की खुफिया पुलिस से कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित की जासूसी करा रही AAP? दिल्ली के LG ने बैठाई जांच

दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने जासूसी और अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंजाब से बड़ी मात्रा में नकदी दिल्ली लाए जाने के कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोप पर जांच के आदेश दे दिए हैं। सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इन आरोपों की जांच कर तीन दिन में रिपोर्ट देने को कहा है। संदीप दीक्षित ने 25 दिसंबर को लिखे पत्र में दिल्ली में अपने आवास के बाहर ‘पंजाब सरकार’ के खुफिया कर्मियों की कथित मौजूदगी का जिक्र किया था।

उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के इन कर्मियों से जुड़े ‘आधिकारिक वाहन’ अक्सर उनके घर के बाहर देखे जाते हैं, जो कहीं न कहीं निगरानी का संकेत है। संदीप दीक्षित ने इसके अलावा पंजाब सरकार पर चुनाव से पहले मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए दिल्ली में ‘बड़ी मात्रा में नकदी’ (करोड़ों में) भेजने का भी आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 2100 रुपये वाली महिला सम्मान योजना पर विवाद, LG ने दिए जांच के आदेश

उन्होंने कहा कि हरियाणा और राजस्थान होकर कुछ ‘निजी वाहन’ दिल्ली आ रहे हैं, जो अक्सर पंजाब पुलिस की सुरक्षा में होते हैं।

उपराज्यपाल कार्यालय ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को राजधानी की सीमाओं पर वाहनों की जांच करने के लिए तुरंत कदम उठाने का आदेश दिया, खासकर ऐसे वाहन जो पंजाब से आते हैं। सक्सेना ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से इन आरोपों की जांच कर 3 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है।

पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के पुलिस महानिदेशकों को ‘हाई अलर्ट’ पर रहने और किसी भी असामान्य गतिविधि पर नजर रखने की सलाह दी गई है।

दिल्ली के मुख्य सचिव को निर्देश दिया गया है कि वह मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सूचित करें कि चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सतर्कता बढ़ा दी जाए। दिल्ली में फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं।

भाजपा खुद को बचाने के लिए कांग्रेस से भीख मांग रही : केजरीवाल

वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस पर पलटवार करते हुए कहा कि फरवरी में होने वाले चुनाव में ‘आप’ को हराने के लिए भाजपा कांग्रेस के साथ मिलीभगत कर रही है। उन्होंने कहा, “भाजपा इतनी हताश है कि वह खुद को बचाने के लिए कांग्रेस से भीख मांग रही है। भाजपा ने महिला सम्मान योजना के खिलाफ उपराज्यपाल से शिकायत करने की भी हिम्मत नहीं जुटाई और इसके बजाय उसने कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित से यह काम करवाया।”

दिल्ली और पंजाब दोनों जगह ‘आप’ की सरकार है। आम आदमी पार्टी (आप) ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलने के लिए भाजपा और कांग्रेस की मिलीभगत है। पार्टी ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली के लिए उनके (भाजपा और कांग्रेस) पास कोई दूरदृष्टि या योजना नहीं है और उनके सभी आरोप और मामले हमेशा गलत साबित हुए हैं।’’