Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Congress accuses BJP of trying to influence voters in Delhi by film based on 2020 riots

चुनाव से 2 दिन पहले ही क्यों? कांग्रेस का फिल्म '2020 दिल्ली' के रिलीज पर सवाल; रोक की मांग

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से 2 दिन पहले दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म '2020 दिल्ली' के 2 फरवरी को रिलीज करने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर फिल्म का प्रचार करके मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, नई दिल्लीSun, 26 Jan 2025 08:55 PM
share Share
Follow Us on
चुनाव से 2 दिन पहले ही क्यों? कांग्रेस का फिल्म '2020 दिल्ली' के रिलीज पर सवाल; रोक की मांग

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से 2 दिन पहले दिल्ली दंगों पर आधारित फिल्म '2020 दिल्ली' के 2 फरवरी को रिलीज करने पर सवाल उठाया है। कांग्रेस ने बीजेपी पर फिल्म का प्रचार करके मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। साथ ही चुनाव आयोग से फिल्म के रिलीज करने पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।

कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने कहा कि चुनाव आयोग को 2019 के आम चुनावों के दौरान निर्धारित मिसाल का पालन करना चाहिए जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक की रिलीज रोक दी थी। 2020 के पूर्वोत्तर दिल्ली में हुए दंगों की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म '2020 दिल्ली' का ट्रेलर इस सप्ताह की शुरुआत में जारी किया गया था।

सिंघवी ने कहा कि यह वोटरों को प्रभावित करने का सीधा प्रयास है। एक विशेष धार्मिक समुदाय के खिलाफ सीधे तौर पर केंद्रित यह फिल्म सार्वजनिक शांति को भंग करने का एक बेशर्म प्रयास है। हम इस पहल की कड़ी निंदा करते हैं और आशा करते हैं कि चुनाव आयोग इस पर तत्काल रोक लगाएगा।

उन्होंने कहा कि आप चुनाव से 2 दिन पहले इस तरह की फिल्म क्यों रिलीज करते हैं? इसका उद्देश्य क्या है? यह चुनाव के दौरान भाजपा की एक नई तकनीक बन गई है। 2019 में आम चुनाव से कुछ दिन पहले भाजपा ने मोदी की बायोपिक जारी की। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि दिल्ली चुनाव के दिन मोदी का महाकुंभ में प्रस्तावित दौरा कोई संयोग नहीं है। सिंघवी ने आरोप लगाया कि भाजपा ने चुनावों के साथ मेल खाने के लिए बार-बार धार्मिक इशारे किए हैं।

उन्होंने कहा कि फिल्म '2020 दिल्ली' को भाजपा नेताओं द्वारा प्रचारित किया जा रहा था। लगता है जैसे कि वे फिल्म के आधिकारिक प्रमोटर हों। उन्होंने कहा कि अगर '2020 दिल्ली' जैसी फिल्मों को चुनाव से कुछ दिन पहले रिलीज करने की अनुमति दी जाती है, तो आप चुनावी निष्पक्षता और पारदर्शिता को कूड़ेदान में फेंक रहे हैं। सिंघवी ने इसे मतदाताओं को प्रभावित करने का सीधा प्रयास बताया। उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद और भरोसा है कि चुनाव आयोग इस मामले पर निर्णय लेने में देरी नहीं करेगा।"

ये भी पढ़ें:सरकार बनी तो सिसोदिया डिप्टी CM, बोले केजरीवाल; शाह ने दलित वाला दागा था सवाल
ये भी पढ़ें:‘आपका वोट कट गया है’, अपनी सीट पर फर्जी कॉल करवा रहे केजरीवाल; BJP का आरोप

सिंघवी ने आप पर भी हमला बोला। उन्होंने दावा किया कि आप को अपनी हार नजर आ रही है। इसलिए राहुल गांधी जैसे कांग्रेस नेताओं के खिलाफ विज्ञापन जारी कर रही है। उन्होंने उम्मीद जताई कि चुनाव आयोग कांग्रेस की शिकायत पर ध्यान देगा और विज्ञापन हटा देगा। सिंघवी ने कहा कि इस तरह के अपमानजनक संस्कृति की निंदा की जानी चाहिए। इस तरह के अपमानजनक विज्ञापनों या बयानों पर तुरंत पुलिस कार्रवाई की जानी चाहिए और चुनाव आयोग द्वारा उन्हें हटाया जाना चाहिए। दिल्ली में 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को चुनाव होगा और वोटों की गिनती 8 फरवरी को होगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें