CM Rekha Gupta said new riverfront will be built along Munak canal in Delhi दिल्ली को मिलेगा एक और टूरिस्ट स्पॉट; मुनक नहर के किनारे बनेगा नया रिवरफ्रंट, CM रेखा गुप्ता का ऐलान, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsCM Rekha Gupta said new riverfront will be built along Munak canal in Delhi

दिल्ली को मिलेगा एक और टूरिस्ट स्पॉट; मुनक नहर के किनारे बनेगा नया रिवरफ्रंट, CM रेखा गुप्ता का ऐलान

राजधानी को जल्द ही एक नया टूरिस्ट प्लेस मिल सकता है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा है कि मुनक नहर के किनारे नया रिवरफ्रंट बनाया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुनक नहर के ऊपर जल्द ही एलिवेटेड कॉरिडोर बनना शुरू हो जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 27 July 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली को मिलेगा एक और टूरिस्ट स्पॉट; मुनक नहर के किनारे बनेगा नया रिवरफ्रंट, CM रेखा गुप्ता का ऐलान

राजधानी दिल्ली को जल्द ही एक नया टूरिस्ट प्लेस मिल सकता है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा है कि मुनक नहर के किनारे नया रिवरफ्रंट बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि शालीमार बाग विधानसभा स्थित मुनक नहर के ऊपर जल्द ही एलिवेटेड कॉरिडोर बनना शुरू हो जाएगा। इसके पूरा होने के बाद इलाके के लोगों को ट्रैफिक जाम से मुक्ति मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:दिल्ली में 146 नए रूट पर चलेंगी देवी बसें,DTC यहां से शुरू करेगी पायलट प्रोजेक्ट

मुख्यमंत्री ने शालीमार बाग विधानसभा क्षेत्र स्थित पीतमपुरा के अलग-अलग ब्लॉक में नई सीवर लाइन के निर्माण कार्यों का उद्घाटन किया, जिसकी लागत 60 लाख रुपये है। इसके अलावा कॉलोनी की एक सड़क का उद्घाटन भी किया। रेखा गुप्ता ने बताया कि 91 लाख रुपये की लागत से एसपी-टीपी की अन्य गलियों का निर्माण जल्द शुरू होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रेमबाड़ी पुल से सिंगलपुर गांव तक सड़क चौड़ीकरण परियोजना का निरीक्षण किया और इसे जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।

इंद्रलोक से दिल्ली बॉर्डर तक बनेगा एलिवेटेड रोड

सीएम रेखा गुप्ता ने मुनक नहर से जुड़ी एलिवेटेड सड़क परियोजना के बारे में बताते हुए कहा कि यह सड़क इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन से लेकर दिल्ली बॉर्डर तक बनेगी और आउटर एवं इनर रिंग रोड के बीच की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगी। उन्होंने कहा कि इस रोड के बन जाने से ट्रैफिक की समस्या बहुत हद तक कम होगी। इस योजना में नहर के दोनों ओर सड़क और ऊपर एलिवेटेड रोड का निर्माण प्रस्तावित है, जिससे यह क्षेत्र दिल्ली के सबसे सुंदर इलाकों में गिना जाएगा।

रेखा गुप्ता ने कहा कि इस विधानसभा क्षेत्र में 15 नए 'आरोग्य मंदिर' खोले जा रहे हैं, जो प्राइमरी हेल्थ केयर की सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे। साथ ही, मैक्स अस्पताल के पास में स्थित वर्षों से अधूरा पड़ा भवन अब एक अत्याधुनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के रूप में विकसित किया जाएगा। हर ब्लॉक में नई जल पाइपलाइन और सीवर लाइनें बिछाई जा रही हैं, ताकि सड़क निर्माण कार्य के पहले ही बुनियादी समस्याओं का हल निकाला जा सके।