CM Rekha Gupta led Delhi government first cabinet meeting major decisions दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, BJP की पहली कैबिनेट में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाला भी फैसला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़CM Rekha Gupta led Delhi government first cabinet meeting major decisions

दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, BJP की पहली कैबिनेट में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाला भी फैसला

  • दिल्ली सचिवालय में करीब घंटेभर चली इस बैठक में मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत सभी छह कैबिनेट मंत्री शामिल हुए।

Sourabh Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 20 Feb 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में लागू होगी आयुष्मान योजना, BJP की पहली कैबिनेट में केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाला भी फैसला

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार शाम को अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की। सचिवालय भवन में हुई इस कैबिनेट मीटिंग में सभी 6 मंत्री भी शामिल हुए। बैठक में प्रमुख फैसला लेते हुए सरकार ने दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू करने को मंजूरी दे दी। इसके अलावा कैबिनेट ने दिल्ली विधानसभा के पहले ही सत्र में CAG की 14 लंबित रिपोर्ट रखने का फैसला भी किया।

कैबिनेट की पहली बैठक के बाद सीएम गुप्ता नेबताया कि इस बैठक में दो बड़े निर्णय लिए गए। आयुष्मान योजना जो इससे पहले की सरकार ने रोक रखी थी, उसे लागू किया जाएगा। इस योजना को पांच लाख के टाॅप अप के साथ लागू करने के लिए सर्वसम्मति से कैबिनेट ने पारित किया है। इसके अलावा CAG यानी कैग की जो चौदह रिपोर्ट लंबित हैं, जिसे पिछली सरकार ने सदन के पटल पर नहीं रखा था, उसे सदन की पहली बैठक में सदन के पटल पर रखा जाएगा।

बैठक के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू हो गई है। इसके तहत दिल्लीवासियों को निजी या सरकारी अस्पताल में 10 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराने की सुविधा मिलेगी।

कैबिनेट ने लिया केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ाने वाला फैसला

भाजपा सरकार की पहली कैबिनेट बैठक में दिल्ली विधानसभा के पहले सत्र में CAG की 14 लंबित रिपोर्ट रखने का भी फैसला लिया गया। माना जा रहा है कि इस फैसले से दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। दरअसल दिल्ली शराब नीति से जुड़ी सीएजी रिपोर्ट को विधानसभा में पेश न करने को भाजपा ने चुनावी मुद्दा भी बनाया था।

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है इन CAG रिपोर्ट में बताया गया है कि दिल्ली शराब नीति से सरकारी खजाने को 2026 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसके अलावा रिपोर्ट में शराब नीति के क्रियान्वयन में भी कई खामियां पाए जाने की बात कही गई है। साथ ही CAG की इन रिपोर्ट्स में कई अन्य कथित घोटालों व केजरीवाल के सरकारी आवास यानी शीशमहल को लेकर भी कड़ी टिप्पणियां करते हुए उनमें हुई आर्थिक अनियमितताओं का खुलासा किया गया है।

पीएम मोदी ने भी कहा था- पहले सत्र में रखी जाएगी CAG रिपोर्ट

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, ‘मैं आश्वस्त करता हूं कि विधानसभा के पहले सत्र में महानियंत्रक एवं लेखा परीक्षक (सीएजी) की रिपोर्ट पेश की जाएगी और जो भी भ्रष्टाचार में शामिल पाया जाएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। जिसने भी लूटा है, उसको लौटाना पड़ेगा। यह मोदी की गारंटी है।'

'महिला समृद्धि योजना’ पर यह बोलीं सीएम रेखा

कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बात करते हुए सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, ‘हमने लोगों से जो वादे किए हैं, हम उन्हें हम पूरा करेंगे।' वहीं दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी के दिल्ली में महिलाओं को 2500 रुपए देने के भाजपा के वादे पर दिए गए बयान पर दिल्ली की सीएम ने कहा, ‘हमारी सरकार है, एजेंडा हमारा होगा। हमें काम करने दीजिए। उन्हें हमें सब कुछ बताने की जरूरत नहीं है, उन्होंने सत्ता में रहते हुए जो करना था, कर दिया है।’

सचदेवा बोले- भाजपा ने अपना वादा निभाया

कैबिनेट के फैसले के बाद दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए कहा कि 'दिल्ली में स्थापित भाजपा सरकार ने आज पहली कैबिनेट बैठक करके ना सिर्फ दिल्ली वालों को आयुष्मान भारत योजना जैसा तोहफा दिया है वहीं विधानसभा में CAG की लंबित सभी रिपोर्टों को रखने का प्रस्ताव पारित कर भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस का संकल्प दर्शाया है।'

आगे उन्होंने कहा, 'यमुना जी की आरती करके सरकार ने समयबद्ध यमुना सफाई करने के स्वप्न के संकल्प को दोहराया है। हमने चुनाव प्रचार के दौरान पहली कैबिनेट में आयुष्मान भारत योजना लागू करने का वादा किया था और आज भाजपा मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता ने भाजपा के स्वास्थ्य से जुड़े जन संकल्प को पूरा किया है। शीघ्र ही हम पूरे चुनाव संकल्प पत्र पर काम प्रारम्भ करेंगे।'

इससे पहले रेखा गुप्ता ने गुरुवार को दिन में दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राष्ट्रीय राजधानी के ऐतिहासिक रामलीला मैदान में आयोजित एक भव्य समारोह में दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। करीब 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने वाली भाजपा सरकार में गुप्ता के साथ छह विधायकों ने भी मंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा, कपिल मिश्रा, पंकज सिंह, आशीष सूद और रवींद्र इंद्राज ने मंत्री पद की शपथ ली।

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत भाजपा और राजग शासित राज्यों के कई मुख्यमंत्रियों और उप मुख्यमंत्रियों ने शिरकत की। शपथ ग्रहण के बाद दोपहर करीब तीन बजे नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ दिल्ली सचिवालय पहुंचीं, जहां उन्होंने औपचारिक रूप से मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभाल लिया। उनके साथ भाजपा के दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत अन्य पार्टी नेता थे।

कार्यभार संभालने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में नई सीएम ने कहा कि उनकी सरकार ‘विकसित दिल्ली’ के मिशन के सपने को साकार करने के लिए एक दिन भी बर्बाद नहीं करेंगे और उस पर लगातार काम करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम दिल्ली की जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेंगे।

सीएम पद पर औपचारिक रूप से कार्यभार संभालने के बाद शाम को सीएम रेखा गुप्ता अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ दिल्ली के वासुदेव घाट पर पहुंचीं, जहां उन्होंने यमुना आरती में शामिल होकर यमुना जी की प्रार्थना की।

बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की पूर्व अध्यक्ष एवं दिल्ली की शालीमार बाग सीट से पहली बार की विधायक बनीं रेखा गुप्ता दिल्ली की नौवीं मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा वह सुषमा स्वराज, कांग्रेस की शीला दीक्षित और आम आदमी पार्टी की आतिशी के बाद दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं। जबकि मदन लाल खुराना, साहिब सिंह वर्मा और सुषमा स्वराज के बाद दिल्ली में भाजपा की चौथी मुख्यमंत्री हैं। इसके साथ ही वह, वर्तमान में भाजपा शासित किसी भी राज्य में एकमात्र महिला मुख्यमंत्री हैं।

रेखा के शपथग्रहण के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने रेखा गुप्ता को बधाई दी और विश्वास जताया कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखी एक पोस्ट में कहा, ‘रेखा गुप्ता जी को दिल्ली की मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह जमीनी स्तर से उठी हैं, कैंपस (दिल्ली विश्वविद्यालय) राजनीति से लेकर राज्य संगठन और नगरपालिका प्रशासन में सक्रिय रहने के बाद अब विधायक के साथ-साथ मुख्यमंत्री बनी हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि वह पूरी ताकत के साथ दिल्ली के विकास के लिए काम करेंगी। उपयोगी कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं।’ एक अन्य पोस्ट में प्रधानमंत्री ने दिल्ली सरकार में मंत्री पद की शपथ लेने पर प्रवेश वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंदर इंद्राज सिंह, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को भी बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘इस टीम में जोश और अनुभव का खूबसूरत मिश्रण है और निश्चित रूप से यह दिल्ली में सुशासन सुनिश्चित करेगी। उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।’

ये भी पढ़ें:दिल्ली की CM रेखा गुप्ता के पास 10 से ज्यादा विभाग, प्रवेश वर्मा को क्या-क्या
ये भी पढ़ें:दिल्ली की नई CM समेत 5 मंत्रियों पर क्रिमिनल केस, दो मंत्री अरबपति: एडीआर
ये भी पढ़ें:प्रवेश वर्मा को PWD, विधायी मामले और जल समेत किन विभागों की मिली जिम्मेदारी?

बाद में सीएम रेखा गुप्ता ने भी एक पोस्ट करते हुए दिल्ली की जनता को विश्वास दिलाया कि वह अपने जीवन का हर पल उनकी सेवा में समर्पित करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी एवं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने उनके जैसी सामान्य कार्यकर्ता पर दिल्ली की जन आकांक्षाओं को पूरा करने की जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरा करने के लिए वह दिन-रात एक कर देंगी। उन्होंने कहा, ‘मंत्रिमंडल के साथियों के साथ मिलकर विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने की हरसंभव कोशिश करूंगी।’ (एजेंसी इनपुट के साथ)