cm rekha gupta inspects and orders to remove posters hoardings from metro pillars urges people for clean delhi मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर-होर्डिंग क्यों हटाने लगीं दिल्ली CM ? लोगों से माफी भी मांगी, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cm rekha gupta inspects and orders to remove posters hoardings from metro pillars urges people for clean delhi

मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर-होर्डिंग क्यों हटाने लगीं दिल्ली CM ? लोगों से माफी भी मांगी

  • दिल्ली मेट्रो के खंभों पर अब होर्डिंग्स और पोस्टर चिपकाने की इजाजत नहीं होगी। सीएम रेखा गुप्ता आज मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने निकली थीं। इस दौरान उन्होंने इन खंभों पर चिपके होर्डिंग्स और पोस्टर्स पर आपत्ति जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि मेट्रो के खंभों पर लगे पोस्टरों और होर्डिंगों को हटाया जाए।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, एएनआईWed, 26 March 2025 05:45 PM
share Share
Follow Us on
मेट्रो पिलर पर लगे पोस्टर-होर्डिंग क्यों हटाने लगीं दिल्ली CM ? लोगों से माफी भी मांगी

दिल्ली मेट्रो के खंभों पर अब होर्डिंग्स और पोस्टर चिपकाने की इजाजत नहीं होगी। सीएम रेखा गुप्ता आज मेट्रो पिलर्स का निरीक्षण करने निकली थीं। इस दौरान उन्होंने इन खंभों पर चिपके होर्डिंग्स और पोस्टर्स पर आपत्ति जताई। उन्होंने निर्देश दिया कि मेट्रो के खंभों पर लगे पोस्टरों और होर्डिंगों को हटाया जाए। उन्होंने जनता के साथ सरकारी पोस्टर्स और होर्डिंग्स को भी न लगाने की मांग की है। रेखा गुप्ता ने कहा कि हमें दिल्ली को साफ और स्वच्छ बनाना है।

मेट्रो पिलर पर चिपके पोस्टर्स और होर्डिंग्स पर आपत्ति जताते हुए रेखा गुप्ता ने कहा कि किसी को भी सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है। अगर हमें एक सुंदर और स्वच्छ दिल्ली चाहिए,तो यहां सभी के सहयोग की आवश्यकता है। किसी को भी सरकारी संपत्ति को खराब नहीं करना चाहिए। मेट्रो के खंभे दिल्ली की खूबसूरती हैं और हमें यहां पोस्टर और होर्डिंग नहीं चिपकानी चाहिए। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने हाथों से कई पोस्टर हटाए।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि मेट्रो के खंभे,फुटओवर ब्रिज,फ्लाईओवर जहां कहीं भी पोस्टर, होर्डिंग, दीवार लेखन दिखाई देता है,मैं दिल्ली के लोगों से अपील करना चाहूंगी कि हम सब मिलकर दिल्ली को बेहतर बनाने की ओर बढ़ें। आइए हम सब मिलकर दिल्ली को बदरंग करने में योगदान न देने का संकल्प लें। हमें अपने घर से शुरुआत करनी चाहिए और दिल्ली आगे बढ़ती रहेगी और बेहतर और सुंदर बनती जाएगी। मेट्रो के खंभों पर कई पोस्टर लगे हैं, इससे शहर भद्दा दिखता है। हमें इसे खत्म करना होगा और इसमें हमें आपके सहयोग की आवश्यकता है।

रेखा गुप्ता ने आगे कहा कि मैं स्वयं यानी मुख्यमंत्री से लेकर हर व्यक्ति सरकारी संपत्ति को गंदा न करे। उन्होंने कहा कि जीवन में मेरी ओर से भी खंभो पर पोस्टर्स और होर्डिंग्स लगाई गई हों तो मैं माफी मांगती हूं। सीएम ने आगे कहा कि मैं लोगों से निवेदन करती हूं कि लोग यह तय करें कि दिल्ली को स्वच्छ रखना है और बेहतर रखना है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें