cm Rekha Gupta explains when delhi people will get ayushman health card also briefs about Arogya mandir दिल्ली के लोगों को कब मिलेंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड, आरोग्य मंदिर के लिए क्या है प्लान?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cm Rekha Gupta explains when delhi people will get ayushman health card also briefs about Arogya mandir

दिल्ली के लोगों को कब मिलेंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड, आरोग्य मंदिर के लिए क्या है प्लान?

  • दिल्ली में नई सरकार आते ही केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू कर दिया गया। इसके तहत कुल 10 लाख तक दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा 1139 आरोग्य मंदिर भी खोले जाने हैं। इसे लेकर आज रेखा सरकार ने अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीWed, 16 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली के लोगों को कब मिलेंगे आयुष्मान हेल्थ कार्ड, आरोग्य मंदिर के लिए क्या है प्लान?

दिल्ली में नई सरकार आते ही केंद्र की आयुष्मान योजना को लागू कर दिया गया। इसके तहत कुल 10 लाख तक दिल्लीवालों को मुफ्त इलाज मिलेगा। इसके अलावा 1139 आरोग्य मंदिर भी खोले जाने हैं। इसे लेकर आज रेखा सरकार ने अपने मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। रेखा गुप्ता ने मीटिंग के बाद कहा कि दिल्लीवालों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड जल्द से जल्द मिलेंगे। इसके लिए सभी विधायकों को काम सौंपा गया है।

पत्रकारों से बात करते हुए रेखा गुप्ता ने बताया कि आयुष्मान भारत (योजना) जिसे दिल्ली को सालों के इंतजार के बाद मिला है, उसे लागू करने के लिए, हमने आज एक बैठक की ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी कार्ड बनाए जाएं और जल्द से जल्द जनता तक पहुंचें। सभी विधायकों को यह काम सौंपा गया है। दिल्ली के हर कोने में खोले जाने वाले 1139 आरोग्य मंदिरों के स्थानों की पहचान करने का काम तुरंत शुरू हो जाना चाहिए,क्योंकि पिछली सरकारों द्वारा बर्बाद किए गए समय के कारण दिल्ली को बहुत नुकसान हुआ है। हम और समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। हमारी सरकार आज से इस पर काम शुरू करेगी।

दिल्ली के लोगों को आयुष्मान योजना के तहत उन्हें पूरे 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिलेगा। दिल्ली सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा दिए जाने वाले 5 लाख रुपये के साथ-साथ अपनी तरफ से भी 5 लाख रुपये और जोड़ने का फैसला किया है। इसका मतलब है कि लगभग 36 लाख लोगों को इस योजना के तहत कुल 10 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर मिलेगा। यह कदम दिल्ली के लोगों को गंभीर बीमारियों के इलाज में बड़ी राहत देगा।

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया था कि दिल्ली में अब 1139 नए 'आरोग्य मंदिर' खोले जाएंगे। इन आरोग्य मंदिरों में लोगों को हर तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी, जिससे उन्हें इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री गुप्ता ने यह भी कहा कि दिल्ली के 11 जिलों में ऐसी लैब बनाई जाएंगी जहां सभी तरह की मेडिकल जांचें हो सकेंगी। इससे लोगों को अलग-अलग जांचों के लिए अलग-अलग जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा, और उन्हें एक ही जगह पर सारी सुविधा मिल जाएगी।