CM Rekha Gupta Big Announcement In Delhi Budget To Remove Cows From Roads दिल्ली की CM ने बजट में गायों के लिए क्या ऐलान किया, सड़कों से खत्म होगी बड़ी समस्या, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsCM Rekha Gupta Big Announcement In Delhi Budget To Remove Cows From Roads

दिल्ली की CM ने बजट में गायों के लिए क्या ऐलान किया, सड़कों से खत्म होगी बड़ी समस्या

  • Delhi Budget News: सीएम रेखा गुप्ता ने आप सरकार को गोशाला को अनुदान ना देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें यही पाप लग रहा है। इसी के साथ उन्होंने किसानों के लिए के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 March 2025 01:35 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली की CM ने बजट में गायों के लिए क्या ऐलान किया, सड़कों से खत्म होगी बड़ी समस्या

Delhi Budget News: दिल्ली की सत्ता में 27 साल बाद वापसी करने वाली भाजपा सरकार ने आज यानी मंगलवार को पहला बजट पेश किया। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बजट पेश करते हुए कई बड़े ऐलान किए। इसी तरह का एक गायों के लिए किया गया है जिससे एक बड़ी समस्या खत्म हो जाएगी। दरअसल दिल्ली की सड़कों को हटाने के लिए सीएम रेखा गुप्ता ने मॉर्डन गोशाला बनाने का ऐलान किया है। ये गोशाला घुम्मन खेड़ा गांव में बनाई जाएगी।

सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, घुम्मन खेड़ा में आधुनिक गौशाला बनाने के लिए 40 करोड रुपए का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि केवल इतना काफी नहीं होगा, इसलिए नई गौशाला भी खोली जाएगी जिससे सड़को पर गाय ना दिखें। इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भी निशाना साधा।

उन्होंने कहा, जब नगर निगम का चुनाव था तो कहा था कि सड़कों से गाय कुत्ता हटाएंगे। लेकिन कुछ नहीं हटा पाए, बल्कि खुद हट गए। उन्होंने आप सरकार को गोशाला को अनुदान ना देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें यही पाप लग रहा है। इसी के साथ उन्होंने किसानों के लिए के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। सीएम ने अपने बजट भाषण में कहा, हर संकल्प को सिद्धि तक पहुंचाएंगे जो कहा है वह करके दिखाएंगे।

और क्या-क्या ऐलान?