दिल्ली-नोएडा रूट पर 3 महीने में शुरू होगा चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम, फिल्म सिटी के पास खत्म होगा जाम
नोएडा में फिल्म सिटी मार्ग पर बनने वाले चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम करीब तीन महीने में शुरू करने की तैयारी है। इसको बनाने के लिए शासन ने करीब 105 करोड़ 45 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत को मंजूरी दे दी है।
नोएडा में फिल्म सिटी मार्ग पर बनने वाले चिल्ला एलिवेटेड रोड का काम करीब तीन महीने में शुरू करने की तैयारी है। इसको बनाने के लिए शासन ने करीब 105 करोड़ 45 लाख रुपये की अतिरिक्त लागत को मंजूरी दे दी है।
दिल्ली के चिल्ला रेगुलेटर से नोएडा के महामाया फ्लाईओवर तक चिल्ला एलिवेटेड रोड बनाया जाना है। इसके निर्माण के लिए अप्रैल 2023 में यूपी कैबिनेट ने जीएसटी समेत 787 करोड़ 31 लाख 82 हजार रुपये की लागत को मंजूरी दे दी थी। उत्तर प्रदेश सेतु निगम ने इस वर्ष छह महीने पहले प्राधिकरण को पत्र लिखकर कहा कि परियोजना पर करीब 153 करोड़ रुपये और खर्च आएगा। यह लागत मंजूर होने के बाद ही मौके पर काम शुरू हो सकेगा।
प्राधिकरण और सेतु निगम के बीच दो-तीन बार बैठक हुई, लेकिन लागत को सहमति नहीं बन सकी। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने 27 अगस्त को प्राधिकरण के सीईओ और सेतु निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के मिनट्स शुक्रवार को प्राधिकरण को प्राप्त हो गए। इसके तहत शासन ने 105 करोड़ रुपये अतिरिक्त लागत को मंजूरी दे दी है। सेतु निगम की 46 करोड़ रुपये की मांग खारिज कर दी। ऐसे में अब 892 करोड़ 75 लाख 34 हजार रुपये की लागत से एलिवेटेड रोड बनाया जाएगा। प्राधिकरण का कहना है कि दिसंबर तक काम शुरू कराने की तैयारी है।
मरम्मत की जिम्मेदारी प्राधिकरण की होगी
प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि जो सहमति बनी है, उसके तहत इस परियोजना के लिए निर्माण एजेंसी की तरफ से मेंटेनेंस के रूप में मांगी गई धनराशि को हटा दिया है। यह काम नोएडा प्राधिकरण करेगा। एमओयू के अनुसार मूल्य वृद्धि निर्माण के दौरान अनुबंध के अनुसार देय होगी।
पांच साल में 300 करोड़ रुपये की लागत बढ़ गई
वर्ष 2019 में जब सेतु निगम और प्राधिकरण के बीच एमओयू हुआ था, तब इस एलिवेटेड रोड के निर्माण की लागत 605 करोड 32 लाख रुपये थी। करीब पांच साल में यह लागत 300 करोड़ रुपये और बढ़ गई है। अब 892 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होगा। महत्वपूर्ण यह है कि निर्माण के दौरान निर्माण सामग्री और अन्य चीजें महंगी होती हैं तो उसकी लागत और बढ़ेगी।
तीन वर्ष से काम बंद
सेतु निगम वर्ष 2020 से लेकर नवंबर 2021 तक कुछ काम चिल्ला एलिवेटेड रोड के लिए करा चुका है। इसकी एवज में प्राधिकरण 78 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान सेतु निगम को कर चुका है। लागत विवाद के कारण नवंबर 2021 से इसका काम बंद पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।