Hindi Newsएनसीआर न्यूज़cbi must show it is an uncaged parrot Supreme court big comment on arvind kejriwal arrest case

CBI दिखाए कि अब वह पिंजरे का तोता नहीं; केजरीवाल केस में SC की बड़ी टिप्पणी

सुप्रीम कोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को जमानत देते हुए सीबीआई की गिरफ्तारी पर कई सवाल उठा दिए हैं।

CBI दिखाए कि अब वह पिंजरे का तोता नहीं; केजरीवाल केस में SC की बड़ी टिप्पणी
Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 13 Sep 2024 06:54 AM
share Share

दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में फंसे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए जमानत दे दी है। इसके लिए उन्हें 10 लाख का बेल बॉन्ड भरना होगा। अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में दो अपील दायर की थी जिसमें जमानत की अपील के साथ-साथ सीबीआई की गिरफ्तारी को चुनौती दी गई थी। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस भूइंया की पीठ ने मामले पर फैसला सुनाते हुए केजरीवाल को जमानत तो दे दी लेकिन सीबीआई की गिरफ्तारी सही थी या नहीं, इस पर दोनों जजों की राय अलग थी।

एक तरफ जहां जस्टिस सूर्यकांत ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को सही बताया तो वहीं जस्टिस भूईंया ने इस पर सवाल उठाया है। केजरीवाल को गिरफ्तार किए जाने की टाइमिंट पर सवाल खड़े करते हुए जस्टिस भूइयां ने कहा कि यह गिरफ्तारी केवल इसलिए हुई ताकी ईडी के मामले मिली जमानत को विफल किया जा सके। 

'सीबीआई को दिखाना होगा कि पिंजरे में बंद तोता नहीं'

जस्टिस भूइंया ने आगे कहा कि सीबीआई को दिखाना होगा कि वह पिंजरे में बंद तोता नहीं। सीबीआई को बोर्ड से ऊपर देखा जाना चाहिए और हर संभव कोशिश की जानी चाहिए ताकि गिरफ्तारी अनियंत्रित तरीके से न हो। किसी देश में धारणा मायने रखती है और सीबीआई को पिंजरे में बंद तोता होने की धारणा को दूर करना चाहिए और दिखाना चाहिए कि वह एक पिंजरे में बंद तोता नहीं है। सीबीआई को सीज़र की पत्नी की तरह शक से ऊपर उठना चाहिए।

'22 महीने बाद अचानक ऐक्टिव'

जस्टिस भूइंया ने कहा, सीबीआई ने मार्च 2023 में केजरीवाल से पूछताछ की गई थी लेकिन तब उन्हें गिरफ्तार करने की जरूरत महसूस नहीं हुई। सीबीआई ने उन्हें तब गिरफ्तार किया जब ईडी की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी गई। सीबीआई को 22 महीनों तक गिरफ्तारी की जरूरत महसूस नहीं हुई लेकिन फिर अचानक एक्टिव हो गई और हिरासत की मांग की। सीबीआई द्वारा इस तरह की कार्रवाई गिरफ्तारी के समय पर गंभीर सवाल उठाती है और सीबीआई ने इस तरह की गिरफ्तारी केवल ईडी मामले में दी गई जमानत को विफल करने के लिए की थी।

सुप्रीम कोर्ट ने कई शर्तों के साथ अरविंद केजरीवाल को जमानत दी है। इन शर्तों के मुताबिक ना तो वह सचिवालय जा सकेंगे और ना ही किसी फाइल पर साइन कर पाएंगे। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी के मामले  जमानत देते हुए जो शर्ते लगाई थी, वही शर्ते सीबीआई केस में लागू की गई हैं। 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें