Hindi Newsएनसीआर न्यूज़buying land in gurugram will become expensive from 1st december collector rates increased

एक दिसंबर से जेब पर बढ़ेगा बोझ, गुरुग्राम में जमीन खरीदना हो जाएगा महंगा; 30 फीसदी तक बढ़े कलेक्टर रेट

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिसंबर से नए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे। डीसी अजय कुमार ने इस संबंध में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी उपमंडल अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSat, 30 Nov 2024 06:39 AM
share Share

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक दिसंबर से नए कलेक्टर रेट लागू हो जाएंगे। डीसी अजय कुमार ने इस संबंध में लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सभी उपमंडल अधिकारियों, राजस्व विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिले में एक दिसंबर से लागू किए जा रहे यह नए रेट 31 मार्च 2025 तक पर प्रभावी रहेंगे। डीसी ने बताया कि कहा कि जिला में एक दिसंबर से आवासीय, कृषि और वाणिज्यिक भूमि के लागू किए जा रहे नए कलेक्टर रेट में 10 से 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई। जिसमें संबंधित क्षेत्र की मार्केट वैल्यू का भी ध्यान रखा गया है।

उन्होंने कहा कि जिले में कुछ ऐसे प्रमुख क्षेत्र भी थे, जहां मार्किट वैल्यू का भाव अत्यधिक था। उन इलाकों में कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक कि बढ़ोतरी की गई है। जमीनों की खरीद फरोख्त को लेकर कलेक्टर रेट बेहद अहम होता है। अलग-अलग स्थानों पर वहां के हालात और मार्केट रिसर्च के बाद ही वैल्यू कमेटी अपनी रिपोर्ट देती है। जिसके बाद राजस्व विभाग और राज्य सरकार रेट बढ़ाने की रिपोर्ट को अंतिम मंजूरी प्रदान करती है। इससे अब एक दिसंबर से जिले में जमीन खरीदना महंगा हो जाएगा।

वेबसाइट पर उपलब्ध है कलेक्टर रेट की जानकारी

नए कलेक्टर रेट जिला प्रशासन की वेबसाइट https// gurugram. gov. in पर उपलब्ध हैं। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित करें कि सभी तहसीलों में निर्धारित मानदंडों का उल्लंघन ना हो। इस अवसर पर बादशाहपुर के एसडीएम अंकित चोकसे, गुरुग्राम के एसडीएम रविंद्र कुमार, पटौदी के एसडीएम दिनेश लुहाच, सोहना के एसडीएम होशियार सिंह, मानेसर के एसडीएम दर्शन यादव, सीटीएम कुंवर आदित्य विक्रम, जिला राजस्व अधिकारी नरेश कुमार आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स पर ज्यादा बढ़े रेट

नए कलेक्टर रेट में 30 फीसदी तक रेट गोल्फ कोर्स रोड,द्वारका एक्स्प्रेसवे और एसपीआर रोड पर बने रिहायशी और वाणिज्यिक मकानों में बढ़ाए गए है। इसके अलावा ओल्ड गुरुग्राम इलाकों में कृषि भूमि,रिहायशी और वाणिज्यिक प्रॉपर्टी 10,15 और 20 फीसदी तक बढ़ाई गई है। वहीं न्यू गुरुग्राम इलाकों में गोल्फ कोर्स रोड के आसपास मकानों में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। एसपीआर रोड पर भी बने रिहायशी सेक्टरों में 20 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें