
गुरुग्राम के 2 गांवों में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियां जमींदोज; लोगों से अपील
संक्षेप: गुरुग्राम के दो गांवों में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया गया। धनकोट गांव और खेड़की माजरा धनकोट में यह कार्रवाई की गई। पूरी बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप दो गांवों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। विभाग ने गांव धनकोट और गांव खेड़की माजरा में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया। यह तोड़फोड़ अभियान पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। यह अभियान डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में चलाया गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता मंगलवार को सुबह 11 बजे गांव धनकोट में पहुंचा। गांव में दो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थीं जिन पर बुलडोजर चलाया जाने लगा। बुलडोजर ने अवैध निर्माण को जमींदोज करना शुरू कर दिया। कुछ लोग विरोध के लिए आगे आए लेकिन पुलिस बल ने उनको तितिर बितिर कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि गांव धनकोट में करीब साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनियां काटी जा रही थीं। गांव धनकोट में बुलडोजर ऐक्शन को अंजाम देने के बाद तोड़फोड़ दस्ता साथ लगते गांव खेड़की माजरा पहुंच गया। इस गांव में भी दो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थीं। इन कॉलोनियों को करीब 4 एकड़ में काटा जा रहा था।
इन दोनों कॉलोनियों में प्रशासन ने 4 निर्माणाधीन अवैध मकान और वेयर हाउस को मलबे में मिला दिया। इतना ही नहीं 10 मकान तैयार करने के लिए डीपीसी को भी जमींदोज कर दिया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि शहर में कोई भी अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। यही नहीं तोड़फोड़ पर आया खर्च भी जमीन मालिकों से वसूल किया जाएगा।
डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियां काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं ऐसी अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को लेटर भी लिखा जाएगा।
इसके साथ ही डीटीपीई अमित मधोलिया ने लोगों से अपील की कि इस तरह से वे अपनी जिंदगी की जमा पूंजी अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में नहीं लगाएं। इस तरह पनप रही कॉलोनियों को कभी भी तोड़ी जा सकता है। यह कॉलोनियां प्रशासन की बिना मंजूरी के खेती वाली जमीन पर काटी जा रही हैं। ऐसे में लोग प्रॉपर्टी डीलर के सस्ता प्लॉट मिलने के बहकावे में ना आएं।





