Hindi Newsएनसीआर Newsbulldozers run on illegal colonies in 2 villages of gurugram
गुरुग्राम के 2 गांवों में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियां जमींदोज; लोगों से अपील

गुरुग्राम के 2 गांवों में चला बुलडोजर, अवैध कॉलोनियां जमींदोज; लोगों से अपील

संक्षेप: गुरुग्राम के दो गांवों में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चला दिया गया। धनकोट गांव और खेड़की माजरा धनकोट में यह कार्रवाई की गई। पूरी बुलडोजर कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स भी तैनात रही।

Tue, 22 July 2025 10:50 PMKrishna Bihari Singh हिन्दुस्तान, गुरुग्राम
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप दो गांवों में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया। विभाग ने गांव धनकोट और गांव खेड़की माजरा में अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों पर बुलडोजर चलवाया। यह तोड़फोड़ अभियान पुलिस बल की मौजूदगी में चलाया गया। यह अभियान डीटीपीई अमित मधोलिया के नेतृत्व में चलाया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, प्रशासन का तोड़फोड़ दस्ता मंगलवार को सुबह 11 बजे गांव धनकोट में पहुंचा। गांव में दो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थीं जिन पर बुलडोजर चलाया जाने लगा। बुलडोजर ने अवैध निर्माण को जमींदोज करना शुरू कर दिया। कुछ लोग विरोध के लिए आगे आए लेकिन पुलिस बल ने उनको तितिर बितिर कर दिया।

अधिकारियों ने बताया कि गांव धनकोट में करीब साढ़े तीन एकड़ में कॉलोनियां काटी जा रही थीं। गांव धनकोट में बुलडोजर ऐक्शन को अंजाम देने के बाद तोड़फोड़ दस्ता साथ लगते गांव खेड़की माजरा पहुंच गया। इस गांव में भी दो कॉलोनियां अवैध रूप से काटी जा रही थीं। इन कॉलोनियों को करीब 4 एकड़ में काटा जा रहा था।

इन दोनों कॉलोनियों में प्रशासन ने 4 निर्माणाधीन अवैध मकान और वेयर हाउस को मलबे में मिला दिया। इतना ही नहीं 10 मकान तैयार करने के लिए डीपीसी को भी जमींदोज कर दिया गया। डीटीपीई अमित मधोलिया ने बताया कि शहर में कोई भी अवैध कॉलोनी विकसित नहीं होने दी जाएगी। यही नहीं तोड़फोड़ पर आया खर्च भी जमीन मालिकों से वसूल किया जाएगा।

डीटीपीई अमित मधोलिया ने कहा कि अवैध कॉलोनियां काटने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यही नहीं ऐसी अवैध कॉलोनियों में खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को लेटर भी लिखा जाएगा।

इसके साथ ही डीटीपीई अमित मधोलिया ने लोगों से अपील की कि इस तरह से वे अपनी जिंदगी की जमा पूंजी अवैध रूप से पनप रही कॉलोनियों में नहीं लगाएं। इस तरह पनप रही कॉलोनियों को कभी भी तोड़ी जा सकता है। यह कॉलोनियां प्रशासन की बिना मंजूरी के खेती वाली जमीन पर काटी जा रही हैं। ऐसे में लोग प्रॉपर्टी डीलर के सस्ता प्लॉट मिलने के बहकावे में ना आएं।

Krishna Bihari Singh

लेखक के बारे में

Krishna Bihari Singh
पत्रकारिता में करीब 14 वर्षों से केबी उपनाम से पहचान रखने वाले कृष्ण बिहारी सिंह लाइव हिन्दुस्तान में कार्यरत हैं। वह लोकमत, राष्ट्रीय सहारा, अमर उजाला और दैनिक जागरण अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2019 में जागरण डॉट कॉम से डिजिटल मीडिया में कदम रखा। मूलरूप से यूपी के मऊ जिले से ताल्लुक रखने वाले केबी महाराष्ट्र, हरियाणा और दिल्ली में पत्रकारिता कर चुके हैं। लॉ और साइंस से ग्रेजुएट केबी ने महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में एमफिल किया है। वह भारतीय राजनीति और वैश्विक मामलों के साथ जन सरोकार और क्राइम की खबरों पर पैनी नजर रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News , Delhi Blast, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।