Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bulldozer action will be in faridabad sihi village notices given to 40 houses before demolition

फरीदाबाद के सिही में तोड़फोड़ का खतरा, बुलडोजर ऐक्शन से पहले 40 घरों को थमाए गए नोटिस

फरीदाबाद में एक बार फिर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर ऐक्शन शुरू होने जा रही है। फरीदाबाद के सिही गांव में फिरनी की जमीन पर अवैध निर्माण करने को लेकर 40 लोगों को तोड़फोड़ का नोटिस दिए जाने से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, फरीदाबादTue, 10 Sep 2024 02:45 AM
share Share

दिल्ली से सटे हरियाणा के फरीदाबाद जिले में एक बार फिर अतिक्रमण और अवैध निर्माणों पर बुलडोजर ऐक्शन शुरू होने जा रही है। फरीदाबाद के सिही गांव में फिरनी की जमीन पर अवैध निर्माण करने को लेकर 40 लोगों को तोड़फोड़ का नोटिस दिए जाने से स्थानीय लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। सोमवार को सिही गांव के लोग फरीदाबाद नगर निगम की इस कार्रवाई पर रोक लगाने के लिए निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास से मिले थे। लोगों ने अपने निर्माण को सही बताकर निगमायुक्त से तोड़फोड़ की कार्रवाई रोकने का आग्रह किया है।

नगर निगम ने अवैध निर्माण को लेकर 2 अगस्त को फिरनी के आस-पास रहने वाले करीब 40 लोगों को अवैध निर्माण हटाने का नोटिस दिया था। इस अवैध निर्माण को हटाने की समयसीमा सोमवार को समाप्त हो गई थी। इस कार्रवाई को रुकवाने के लिए लोगों ने नगर निगम मुख्यालय पहुंचकर निगमायुक्त को बताया कि उनका 70 साल से अपनी जमीन पर कब्जा है।

अवैध कब्जे हटाने के लिए दिया एक माह का समय

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) द्वारा जमीन अधिग्रहित करने से पहले वे लोग अपने घर बनाकर यहां रह रहे हैं। अब अचानक उन्हें नोटिस भेज दिया गया है। इस पर निगमायुक्त ने लोगों को निगम के ओल्ड फरीदाबाद जोन के संयुक्त आयुक्त के पास भेज दिया। संयुक्त आयुक्त ने लोगों को एक माह के अंदर कब्जे हटाने के लिए समय दिया है।

सिही गांव निवासी सतीश कौशिक ने बताया कि उनके पास अपनी जमीन के दस्तावेज हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की जमीन से 10 फीट की दूरी पर उनकी जमीन है। फिरनी से आने-जाने में भी लोगों को कोई समस्या नहीं हो रही है न ही उनका कोई कब्जा है। उल्लेखनीय है कि लंबे समय से गांव में रहने वाले लोगों का कहना है कि यह एकतरफा फैसला है। उनकी बातोें को गंभीरता से सुना जाना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें