गुरुग्राम में कई मकान सील, फरीदाबाद में भी गरजा बुलडोजर, 90 झुग्गियां तोड़ी; आगे क्या?
गाजियाबाद और गुरुग्राम प्रशासन लगातार अवैध कब्जाधारियों के खिलाफ ऐक्शन ले रहा है। गुरुग्राम में कई मकान सील कर दिए गए हैं तो फरीदाबाद में बुलडोजरी की कार्रवाई सामने आई है।
गुरुग्राम और फरीदाबाद में अवैध निर्माण के खिलाफ ऐक्शन लगातार जारी है। गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर सेक्टर-54 स्थित सनसिटी कॉलोनी में नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने मंगलवार को सीलिंग अभियान चलाया। इस दौरान 20 मकानों को नक्शे और कब्जा प्रमाण पत्र के उल्लंघन के आरोप में सील कर दिया गया। मकान मालिकों को चेतावनी दी गई कि यदि सील को तोड़ा गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं फरीदाबाद में खेड़ी पुल के पास अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया।
नहीं बेच सकेंगे मकान
गुरुग्राम के नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग ने कहा कि तहसीलदार को इन मकानों की खरीद-फरोख्त पर रोक लगाने के लिए पत्र लिखा जाएगा। नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में सीलिंग अभियान चला। इस कॉलोनी के ब्लॉक जी में ईडब्ल्यूए वर्ग को प्लॉट आवंटित किए थे। 60 वर्ग गज के इन मकानों को ढाई मंजिल बनाया जाना था। स्टिल्ट के साथ निर्मित चार मंजिला मकान को नक्शे के मुताबिक बनाया जाना चाहिए था, लेकिन इन मकानों में कब्जा प्रमाण पत्र और नक्शे का जमकर उल्लंघन हुआ। पार्किंग में अवैध निर्माण कर लिया। बेसमेंट में व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया जाने लगा।
अवैध निर्माण का आरोप
डीटीपीई मनीष यादव ने बताया कि अवैध निर्माण और व्यवसायिक गतिविधियों के संचालन के आरोप में इन मकानों को सील किया है। 10 मकानों को पूर्णतया सील किया गया। 10 मकानों के बेसमेंट और पार्किंग को सील किया। इस अभियान में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के रूप में सहायक नगर योजनाकार अनीश ग्रोवर मौजूद रहे। इसके अलावा योजना अधिकारी पुनीत, कनिष्ठ अभियंता हर्षित, एफटी पारस आदि मौजूद रहे।
फरीदाबाद में चला बुलडोजर
फरीदाबाद सिंचाई विभाग ने मंगलवर को सेक्टर-29 पुल से खेड़ी पुल के बीच गुरुग्राम नहर किनारे अपनी जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए करीब आठ घंटे तक तोड़फोड़ की। इस दौरान विभाग ने करीब दो हजार फीट जमीन को कब्जा मुक्त करवा दिया। विभाग के दस्ते ने इस दौरान करीब 90 झुग्गियों को तोड़ दिया। इनमें कुछ पक्के घर भी थे। पुलिस बल की मौजूदगी के कारण लोग विरोध करने की जहमत नहीं उठा सके।
90 झुग्गियां जमींदोज
उपायुक्त विक्रम सिंह ने सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता मोहित वशिष्ठ और हितेश धारीवाल को ड्युटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया था। मंगलवार सुबह करीब 9:00 बजे सिंचाई विभाग के एसडीओ राकेश कुमार और अरविंद शर्मा तोड़फोड़ दस्ते को लेकर सेक्टर-29 पुल के पास पहुंच गए थे। पुलिस बल की मौजूदगी में विभाग के दस्ते ने यहां तोड़फोड़ शुरू कर दी थी। शाम करीब 4:45 बजे तक विभाग ने यहां कब्जा हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान यहां बनी करीब 165 झुग्गियों में से करीब 90 झुग्गियों को जमींदोज कर दिया। इनमें से काफी संख्या में पक्के कमरे और टीनशैड थे।
दो दिन और चलेगा अभियान
विभाग की यह कार्रवाई दो दिन और चलेगी। विभाग के एसडीओ राकेश कुमार ने बताया कि 14 नवंबर को उपायुक्त विक्रम सिंह ने जमीन को कब्जा मुक्त करवाने का आदेश दिया था। जमीन को कब्जा मुक्त करवाने के लिए विभाग का अभियान दो दिन और चलेगा। गुरुग्राम नहर किनारे से डीएनडी-केएमपी एक्सप्रेसवे की ओर 120 फीट तक सिंचाई विभाग की जमीन है। इस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया हुआ है। अब यह जमीन कब्जा मुक्त करवाई जा रही है।