दिल्ली सरकार को पिछली बार से ज्यादा मिले, सिख दंगा प्रभावितों के लिए भी रकम
Budget 2025: केंद्रीय बजट 2025-26 में दिल्ली सरकार को वित्त वर्ष 2024-25 की तुलना में करोड़ों रुपये अधिक आवंटित किए गए। जानें इस बार केंद्र सरकार ने कितना बढ़ाया बजट…

केंद्र सरकार ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए बजट में दिल्ली सरकार को कुल 1348 करोड़ रुपये दिए हैं। 2024-25 में आवंटित बजट की तुलना में यह 180 करोड़ रुपये अधिक है। केंद्र सरकार ने अतिरिक्त केंद्रीय सहायता और पूंजीगत विकास योजना के लिए दिल्ली सरकार का बजट बढ़ाया है। अन्य किसी मद में कोई अतिरिक्त पैसा या अलग से कोई घोषणा नहीं की गई है। केंद्रीय बजट में दिल्ली को अलग-अलग कुल चार मदों में पैसा दिया गया है।
सिख दंगा प्रभावित के लिए मुआवजा
सिख दंगा प्रभावित लोगों के मुआवजे के लिए केंद्र ने पिछले साल के जैसे ही दो करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। इसके अलावा केंद्रीय सहायता के रूप में दिल्ली सरकार को बीते साल के बराबर 951 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। आपदा से बचाव और प्रबंधन को लेकर केंद्र ने 15 करोड़ रुपये का प्रबंध दिल्ली के लिए किया है। इसमें भी कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है।
कुल 180 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी
बजट में अतिरिक्त केंद्रीय सहायता और पूंजीगत विकास के मद में कुल 180 करोड़ रुपये की अतिरिक्त वृद्धि की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में इस मद में कुल 200 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था। यह बाद में संशोधित बजट में बढ़कर 280 करोड़ रुपये तक बढ़ गया है, जिसे देखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 380 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
दिल्ली के लिए अलग से कोई घोषणा नहीं
बजट में दिल्ली के लिए केंद्र सरकार ने अलग से कोई घोषणा नहीं की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के कारण चुनाव आयोग ने पहले ही केंद्र को दिल्ली से संबंधित किसी भी घोषणा नहीं करने का निर्देश दिया था, जिसके चलते बजट में दिल्ली के लिए अलग से किसी योजना के लिए अलग से बजट की घोषणा नहीं की गई है।