Hindi Newsएनसीआर न्यूज़brs leader kavitha released from jail and says i was put in jail only because politics

के. कविता 5 महीने बाद जेल से रिहा, नम हुईं आंखें, बोलीं- लड़ेंगे और खुद को साबित करेंगे निर्दोष

बीआरएस नेता के. कविता को रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद के. कविता ने कहा- मैं आज करीब 5 महीने बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर भावुक हो गई। इस स्थिति के लिए केवल राजनीति जिम्मेदार है।

Krishna Bihari Singh एएनआई, नई दिल्लीTue, 27 Aug 2024 05:43 PM
share Share

सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के कथित शराब घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में बीआरएस की नेता के. कविता को राहत देते हुए मंगलवार को जमानत दे दी। इसके बाद राउज एवेन्यू कोर्ट ने के. कविता के लिए रिहाई वारंट जारी कर दिया। इसके बाद बीआरएस नेता के. कविता को रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर आने के बाद के. कविता ने कहा- मैं आज करीब 5 महीने बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर भावुक हो गई। इस स्थिति के लिए केवल राजनीति जिम्मेदार है। देश जानता है कि मुझे केवल राजनीति के कारण जेल में डाला गया। मैंने कोई गलती नहीं की।

के. कविता ने कहा- मैं साढ़े पांच महीने बाद आप सभी से मिलकर खुश हूं। मैं 18 साल से राजनीति में हूं। मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन एक मां के तौर पर अपने बच्चों को साढ़े पांच महीने के लिए खुद से दूर छोड़ना बहुत मुश्किल है। हमारे परिवार की यह हालत जिन लोगों ने की है, हम उन्हें ब्याज समेत वापस करेंगे। मैं उन सभी का दिल से शुक्रिया अदा करती हूं जो इस मुश्किल घड़ी में मेरे और मेरे परिवार के साथ खड़े रहे। मैं आज करीब 5 महीने बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर भावुक हो गई।

के. कविता ने आगे कहा- मैं तेलंगाना की बच्ची हूं। मैं केसीआर की बेटी हूं। कोई गलत काम करने का सवाल ही नहीं उठता। मुझे बेवजह जेल भेजा गया। मैं जिद्दी हूं। मैं प्रतिबद्धता के साथ लोगों के लिए मजबूती से काम करती रहूंगी। हम लड़ाकू हैं। हम कानूनी तरीके से लड़ेंगे। हम राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे और खुद को निर्दोष साबित करेंगे। उन्होंने गैरकानूनी रूप से हमें जेल भेजकर बीआरएस और केसीआर की टीम को मजबूत बना दिया है।

रिहा होने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में के. कविता काफी भावुक नजर आईं। न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी इस वीडियो फुटेज में ऐसा दिखाई दिया। इस घटनाक्रम पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष, विधायक और के. कविता के भाई केटी रामा राव ने एक्स पर लिखा- सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया। न्याय की जीत हुई।

के. कविता को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद तेलंगाना में सियासी माहौल गर्म है। कांग्रेस और भाजपा दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा- के. कविता की रिहाई भाजपा और बीआरएस के बीच सांठगांठ को दिखाती है। हम पहले से कहते रहे हैं कि बीआरएस और भाजपा में 10 वर्षों से सांठगांठ हैं। अब यह उजागर हो गया है। कविता को आज जिन शर्तों पर जमानत मिली है, उसकी तुलना उन शर्तों से की जा सकती है, जब जमानत खारिज की गई थी। यह साफ है कि बीआरएस का भाजपा में विलय शुरू हुआ है।

वहीं भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि यह जमानत बीआरएस और कांग्रेस दोनों के लिए जीत है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव बंदी संजय कुमार ने लिखा- कथित शराब घोटाले में बीआरएस नेता को जमानत दिलाने के लिए कांग्रेस और उसके अधिवक्ताओं को बधाई। आपके अथक प्रयासों का अंततः फल मिला। यह जमानत बीआरएस और कांग्रेस दोनों के लिए जीत है। बीआरएस नेता जमानत पर बाहर हैं और कांग्रेसी नेता राज्यसभा में पहुंच गए हैं। शराब वाले अपराध में भागीदारों को बधाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें