Hindi Newsएनसीआर Newsboy was murdered by his cousin hits body with bricks then watches film
चचेरे भाई का गला घोंटा, फिर ईंटों से कूच डाला; फिल्म देखी और घर लौटकर उसकी ही तलाश में जुट गया

चचेरे भाई का गला घोंटा, फिर ईंटों से कूच डाला; फिल्म देखी और घर लौटकर उसकी ही तलाश में जुट गया

संक्षेप: गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 14 साल के एक लड़के को उसके चचेरे भाई ने बड़े बेरहमी से मार डाला। पहले उसका गला घोंटा और फिर पूरे शरीर को ईंटों से कूच डाला। उसके बाद फिल्म देखी और घर लौटकर परिवार के साथ उसकी ही तलाश में जुट गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Mon, 22 Sep 2025 02:40 PMSubodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। 14 साल के एक लड़के को उसके चचेरे भाई ने बड़े बेरहमी से मार डाला। पहले उसका गला घोंटा और फिर पूरे शरीर को ईंटों से कूच डाला। उसके बाद फिल्म देखी और घर लौट आया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के लिए उधार लिए गए पैसे चुकाने से बचने के लिए चचेरे भाई की गला घोंटकर हत्या कर दी। मामला तब सामने आया जब लक्ष्य नाम का लड़का 16 सितंबर की रात को लापता हो गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, जांच से पता चला कि 16 सितंबर को युवराज उर्फ ​​यश प्रजापति फिल्म दिखाने के बहाने अपने चचेरे भाई लक्ष्य को फुसलाकर दिल्ली के प्रीत विहार ले गया।

वहां ले जाने के बाद उसने लक्ष्य का गला घोंट दिया और फिर उसे ईंटों से कुचलकर शव वहीं छोड़ दिया। हत्या करने के बाद युवराज V3S मॉल गया और एक फिल्म देखी। उसके बाद घर लौटा और बाद में लापता बच्चे की तलाश में परिवार के साथ शामिल हो गया।

जांचकर्ताओं के अनुसार, युवराज ने अपने चाचा मनबीर से लगभग तीन लाख रुपए उधार लिए थे। इस पैसे को उसने क्रिप्टो निवेश में लगा दिया था। युवराज उर्फ ​​यश प्रजापति केबिन क्रू मेंबर था। वह क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग में शामिल था। जब उसके चाचा ने 50000 रुपए वापस मांगा तो वह चिंतित हो गया। पुलिस ने बताया कि पैसे न चुकाने के लिए युवराज ने अपने चचेरे भाई की हत्या की खौफनाक योजना बनाई।

गुमशुदगी की शिकायत दर्ज होने के बाद खोड़ा पुलिस ने जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल ट्रैकिंग और एक मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस युवराज तक पहुंची। उसे लक्ष्य के साथ आखिरी बार देखा गया था। उसे हिरासत में ले लिया गया। पूछताछ के दौरान उसने हत्या की बात कबूल कर ली। इंदिरापुरम के एसीपी अभिषेक श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

Subodh Kumar Mishra

लेखक के बारे में

Subodh Kumar Mishra
सुबोध कुमार मिश्रा लाइव हिन्दुस्तान में दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों की गतिविधियों पर लिखते हैं। 17 साल से भी अधिक समय से पत्रकारिता में सेवाएं दे रहे सुबोध ने यूं तो डीडी न्यूज से इंटर्नशिप कर मीडिया में प्रवेश किया था, लेकिन पत्रकारिता की विधिवत शुरुआत दैनिक जागरण, जम्मू से बतौर ट्रेनी 2007 में की। वह कई मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं। वह दैनिक जागरण, नेशनल दुनिया, नवोदय टाइम्स, अमर उजाला और हिन्दुस्तान अखबार में विभिन्न पदों पर काम कर चुके हैं। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल का अनुभव रखने वाले सुबोध मूलरूप से बिहार के छपरा जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने स्कूली शिक्षा से लेकर विज्ञान में स्नातक तक की पढ़ाई बिहार से की है। उसके बाद दिल्ली में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय से पत्रकारिता व मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। सुबोध वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान के स्टेट डेस्क पर काम कर रहे हैं। वह राजनीति और अपराध से जुड़ी खबरों में विशेष रूचि रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।