मुझे मोबाइल दिला दो; गर्लफ्रेंड की जिद पर गला घोंटकर मार डाला, कहा- पैसे भी मांगती थी
- गिरफ्तारी के बाद आरोपी जुबेर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि दो साल से उसकी रेशमा के साथ दोस्ती थी। वह अक्सर उससे रुपये लेती थी। अब फोन खरीदने की जिद करने पर विवाद हो गया।
समयपुर बादली इलाके में एक शख्स ने फोन की जिद करने पर किशोरी की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को आरोपी जुबेर अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का कहना है कि लड़की उससे फोन की मांग कर रही थी।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 17 वर्षीय रेशमा (परिवर्तित नाम) परिवार के साथ समयपुर बादली इलाके में रहती थी। तीन सितंबर को वह घर से बाजार गई, लेकिन वापस नहीं आई। परिजनों ने दो दिन तक तलाश की, कोई सुराग नहीं मिलने पर अपहरण की एफआईआर दर्ज कराई थी। पांच सितंबर को एक शख्स ने समयपुर बादली रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक के किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी। शव के पास मिले पहचान पत्र से पहचान की गई। इंस्पेक्टर मिंटू कुमार की टीम ने केस दर्ज कर जांच शुरू की थी।
सीसीटीवी फुटेज से सुराग मिला पुलिस ने किशोरी के घर के आसपास और घटनास्थल की तरफ जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच शुरू की। एसआई नितेश और एसआई सत्यम की टीम ने फुटेज के आधार पर जुबेर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में जुबेर ने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि दो साल से उसकी रेशमा के साथ दोस्ती थी। वह अक्सर उससे रुपये लेती थी। अब फोन खरीदने की जिद करने पर विवाद हो गया। आरोपी ने तीन सितंबर को किशोरी को रेलवे ट्रैक के किनारे बुलाया कर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी।
चाकू से ताबड़तोड़ वार कर पड़ोसी महिला की हत्या
कल्याणपुरी इलाके में बुधवार सुबह एक व्यक्ति ने पड़ोसी महिला के घर में घुसकर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उसकी हत्या कर दी। मृतका की पहचान 40 वर्षीय रेखा के रूप में हुई है। पुलिस आरोपी 48 वर्षीय सुरेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वह पेशे से कैब चालक है जबकि महिला गृहणी थीं। सूत्रों का कहना है कि आरोपी सुरेश कुमार और रेखा की दोस्ती थी। नजरअंदाज किए जाने पर सुरेश उससे नाराज चल रहा था। पुलिस ने बताया कि रेखा त्रलोकपुरी में अपने पति अशोक कुमार और दो बेटों के साथ रहती थी। अशोक एम्स में नौकरी करता है। महिला के मकान के ठीक समाने सुरेश अपनी पत्नी और बच्चों के साथ रहता है। पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखवा दिया है। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में आरोपी महिला के घर में प्रवेश करते और बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहा। सभी जरूरी सुराग जुटा लिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।